Xiaomi SU7 Electric Car: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी न सिर्फ स्मार्टफोंस बल्कि ऑटोमोबाइल्स फील्ड में भी काफी तगड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतर चुकी है शाओमी ने बेंगलुरु इवेंट के दौरान भारतीय बाजार में मंगलवार के दिन अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार शाओमी SU7 को शो केस कर दिया है
इस कार की खास बात यह है यह 0-100 किलोमीटर तक की स्पीड को 2.78 सेकंड में ही कवर कर लेती है वहीं 0- 200 किलोमीटर तक की स्पीड जाने में लगभग 10.67 सेकंड का समय लगता है श्यओमी की इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह बना हुआ है आईए जानते हैं की श्यओमी की यह पहली इलेक्ट्रिक कार किस कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च होगी और इस कार में क्या खास फीचर्स मिलने वाले हैं।
Xiaomi SU7 Launch Date In India
Xiaomi ने बेंगलुरु इवेंट के दौरान अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को शोकेस कर दिया है हालांकि लॉन्च डेट के बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन 9 जुलाई के दिन इस कार के नए डेमो मॉडल को शोकेस के लिए रखा गया है इस कार का नाम श्यओमी su7 है यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जो टेस्ला की कारों को टक्कर देने की क्षमता रखती है।
Xiaom SU7 Price In India
कंपनी की तरफ से फिलहाल श्यओमी su7 की कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन चीन में लांच हुई यह कार भारतीय बाजार में 24.5 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध हो सकती है।
Xiaomi SU7 Specifications
Xiaomi SU7 Price In India | ₹24.5 Lakh Rupees (estimated) |
Xiaomi SU7 Launch Date In India | September 2024 (expected) |
Xiaomi SU7 Battery | 73.6kWh, 101KWh |
Power | 673PS |
Torque | 838 Nm |
Top Speed | 265 Km/h |
Features | Sleek Water drop headlights, hello tail lights,19-inch alloy wheels, A Awesome Hidden Door Handle, Smart Cockpit, 7.1 inch Two LED Screens, digital instrument cluster & More |
Safety Features | 16.1 3K Ultra Clear Central control display, Three-spoke steering wheel and face recognition unlocking system, emergency braking, parking sensors, 11 HD cameras, 12 ultrasonic radars, blind spot monitoring, traction control, ABS, airbags & More |
Xiaomi SU7 Design
श्यओमी की यह कर देखने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक और प्रीमियम लगती है इस कार में स्वूपी डिजाइन दिया गया है वहीं ये इलेक्ट्रिक गाड़ी स्मार्ट चेसिस पर तैयार करी गई है कार के इंटीरियर में काफी अच्छा बूट स्पेस दिया गया है वही एक्सटीरियर में स्लीक वॉटर ड्रॉप हेडलाइट्स, हेलो टेल लाइट्स और एक शानदार डोर हैंडल मौजूद होगा।
शाओमी SU7 Features
श्यओमी एसयूवी 7 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो यह कार Hyper OS पर कार्य करती है जिसे एंड्रॉयड और मैक डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है वही कार में 16.1 इंच की 3K Ultra Clear Central control स्क्रीन और गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठे पैसेंजर्स के लिए 7.1 इंच की दो छोटी-छोटी एलइडी दी गई है इसके अलावा 11 HD कैमरे, फेस रिकग्निशन अनलॉकिंग सिस्टम और कई सारे एडवांस्ड फीचर्स इस कार में मौजूद होने की उम्मीद है।
Xiaomi SU7 Battery, Range and Motor
आगामी Xiaomi SU7 कार में 220 KWh की रियर व्हीकल ड्राइवर मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो कि 27,200 rpm तक की अधिकतम स्पीड देने में सक्षम है वही इस इलेक्ट्रिक कार में 73.6KWh बड़ी बैटरी का बड़ा बैट्री पैक मौजूद होगा। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 810 किलोमीटर तक की बेहतरीन रेंज तय की जा सकेगी। इस बैटरी को 800 Volte के HyperCharger से चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा इसकी मोटर में 673 PS की मैक्सिमम पावर और 838 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता होगी।
Xiaomi SU7 Speed
श्यओमी एसयूवी 7 कार की खास बात यह है कि यह कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को मात्र 2.78 सेकंड में ही पकड़ लेती है वही 0 से 200 किलोमीटर तक की स्पीड तक जाने में इस कर को मात्र 10.67 सेकंड का समय लगता है इस कार की टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा है
हमने इस आर्टिकल में ‘Xiaomi SU7’ इलेक्ट्रिक कार के सारे फीचर्स और कीमत की जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Ducati Hypermotard 698 Mono अपने कातिलाना लुक और 659cc के दमदार इंजन के साथ भारत में हुई लांच, जानें कीमत
- Bajaj Freedom 125 CNG Price भौकाल मचाने लांच हुई भारत की पहली CNG बाइक 1 KG में देगी 102 KM की धाकड़ रेंज जानिए कीमत, फीचर्स
- Bajaj CNG Bike का इतंजार ख़त्म, 5 जुलाई को लांच होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, जानें कीमत और फीचर
- Bajaj Bruzer 125 CNG: लो भैया आ गई बजाज CNG बाइक अब होगी सबकी बोलती बंद, जानिए कीमत और फीचर्स
- Mercedes-Benz EQA इलेक्ट्रिक SUV जल्द होगी लांच, जानें Specifications, Features, Range और Price in India के बारे में !