Mahindra XUV 3XO Price in India: भारत में प्रसिद्ध Mahindra कंपनी के Cars को लोग दमदार फीचर्स के कारण काफी पसंद करते है। और Mahindra हमेशा से ही ऑटोमोबाइल जगत पर राज करती आ रही है महिंद्रा की ओर से वैसे से कई दमदार कारें जैसे बोलोरो, स्कॉर्पियो, थार आदि देखने को मिलती हैं लेकिन इलेक्ट्रिक SUV से महिंद्रा को एक अलग पहचान मिली है और कंपनी भी इस दिशा में लोगों की नज़रों में खड़ी उतरी है। अब कंपनी ने बजट सेगमेंट में एक नई SUV को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस इलेक्ट्रिक SUV का नाम होगा ‘Mahindra XUV 3XO‘, जो कि शानदार लुक और फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी
महिंद्रा वर्तमान समय में भारतीय बाजार की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी में से एक है, इनकी गाड़ियां अधिकतर डिमांड में बनी रहती है। इसके साथ ही महिंद्रा भारतीय बाजार के चौथी सबसे बड़े का निर्माता कंपनी के रूप में अपनी जगह बनाये हुए है। आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस कार के Mahindra XUV 3XO Price in India और Mahindra XUV 3XO Launch Date in India के साथ साथ इसके Specifications के बारे में सारी जानकारी देने वाले है
Mahindra XUV 3XO Launch Date in India
अगर बात करें Mahindra की XUV 3XO के Launch Date in India की तो इस नई SUV कार का फर्स्ट लुक कंपनी की ओर से रिवेल कर दिया गया है जिसे देखकर कस्टमर्स इस कार के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हो रहे है वहीं mahindra ने इस SUV इलेक्ट्रिक कार की लांच डेट की भी घोषणा की है कंपनी के मुताबिक ये कार 29 अप्रैल 2024 को भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में लॉन्च की जाएगी
Mahindra XUV 3XO Price in India (Expected)
अगर Mahindra XUV 3XO Price in India के बारे में बात करें तो यह एक अफॉर्डेबल SUV कार होगी जिसकी Mahindra की तरफ से फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर नहीं बताई गई है लेकिन कुछ एक्सपर्ट का ऐसा मानना है कि इस कार के शुरूआती वेरिएंट की भारत में एक्स शोरूम कीमत 8 लाख से 9 लाख रुपए के लगभग हो सकती है। वहीं टॉप वेरिएंट लगभग 15 लाख के आस पास आयेगा यह एक अफॉर्डेबल SUV बन जाती है।
Mahindra XUV 3XO Engine
इस कॉम्पैक्ट SUV कार में इंजन की बात करें तो उम्मीद है कि महिंद्रा मौजूदा इंजन विकल्पों के साथ ही इस कार को लांच करेगा जिसमें 110PS 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 130PS 1.2-लीटर T-GDI टर्बो-पेट्रोल और 117PS 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होगा वहीं इन इंजनों को 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा।
Mahindra XUV 3XO Design & Interior
Mahindra की XUV 3XO के फीचर्स की बात करें तो कार एक स्टाइलिश लुक के साथ आती है जिसमें पीछे की तरफ C आकर की LED टेल लाइट दी गई है जो देखने में काफी आकर्षक है इसके अलावा फ्रंट में नए एलईडी हेडलाइट्स, टू-टोन अलॉय व्हील शानदार फिनिशिंग के साथ आदि देखने को मिलते हैं वहीं इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को पूरी तरह नए ठंग से डिज़ाइन किया गया है कार के सेंटर कंसोल एरिया और AC बेंट एरिया भी नए design के साथ पेश किए गए हैं वहीं ये SUV अपहोल्स्ट्री के साथ आयेगी।
Mahindra XUV 3XO Features
इस कार में लुक के अलावा फीचर्स में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई है ये कार Mahindra XUV 3OO का अपग्रेडेड वर्जन होगा, इसमें अन्दर 10.25 इंच का एक बड़े साइज़ वाला प्री स्टेंड टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड ड्राईवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Mahindra XUV 3XO Safety Features
महिंद्रा हमेशा से ही अपनी कारों में सेफ्टी को लेकर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करता है इस SUV में भी पैसेंजर की सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है कार में 7 एयरबेग्स, ADAS , ब्रेकिंग सुरक्षा हेतु डिस्क ब्रेक,पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, EBD के साथ ABS जैसे सभी जरुरी सेफ्टी फीचर्स कार में उपलब्ध होंगे।
Mahindra XUV 3XO Rivals
महिंद्रा एक्सयूभी 3एक्सओ SUV का सीधा मुकाबला Nexon, Venue, Sonet और ब्रेजा से होने वाला है। इसके अलावा यह निशान, मैग्नाइट और रेनॉल्ट टाइगर जैसी SUV को भी टक्कर दे सकती है हालाकिं टाटा के लिए ये सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती है।
हमने इस आर्टिकल में Mahindra XUV 3XO Price in India और इसके Launch Date in India के साथ साथ इसके Specifications के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Ather Rizta Electric Scooter Launched: एथर ने लाँच किया नया ‘फैमिली स्कूटर’, एक बार चार्ज में चलाएँ 160 किलोमीटर, कीमत सिर्फ इतनी!
- Ather 450X Specification Price and Features Details
- 2024 Maruti Suzuki Swift Specification price and launch date
- Xiaomi SU7: Tesla से भी कम दाम में लॉन्च होगी Xiaomi की ये पहली इलेक्ट्रिक कार, जाने कीमत और फीचर्स!