Air Canada Flight Catches Fire Moments After Takeoff: एयर कनाडा का यात्री विमान AC872 टोरंटो पीयर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पेरिस के लिए रवाना हो रहा था उड़ान के कुछ ही पल बाद इसके इंजन में आग लग गई आग लगते ही चालक दल ने बिना समय गवायें PAN-PAN की घोषणा की | यह संकेत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपातकाल में होने पर दिए जाने वाला संकेत है घटना का पता लगता ही ATC (Air Traffic Control) ने चुस्ती दिखाते हुए विमान को सुरक्षित टोरंटो एयरपोर्ट पर ही वापस बुला लिया। आगे इस आर्टिकल में Air Canada Flight Catches Fire Moments After Takeoff की सारी डिटेल्स दी गई तो तो अंत तक अवश्य पढ़ें।
Air Canada Flight Catches Fire Moments After Takeoff
इस विमान में कुल 389 यात्रियों के साथ 13 क्रू मेंबर भी यात्रा कर रहे थे विमान में सफर कर रहे सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स के घायल होने या हताहत की कोई भी जानकारी नहीं मिली | यह बोइंग कंपनी द्वारा बनाया गया 777 वाइड-बॉडी विमान है जो 12:17 बजे पर टोरंटो टाइम अनुसार उड़ान भरता है और समय करीब 12:39 पर जब विमान 1000 फीट पर पहुंच जाता है तब एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा दाहिने इंजन से चिंगारी निकलने की पुष्टि की गई।
इस बात को एटीसी ने तुरंत फ्लाइट में सवार क्रू मेंबर्स को सूचित किया फ्लाइट क्रू मेंबर्स ने जानकारी मिलते ही स्थिति को संभाल और सुरक्षा पूर्वक विमान को एयरपोर्ट पर लैंड करवाया इस पूरी घटना को पर्यवेक्षकों द्वारा वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया गया।
Meanwhile on yet another #Boeing flight https://t.co/ZLsnG2CcUz pic.twitter.com/NZrBOs8TOA
— Stella X (@GreenEy3sOpen) June 8, 2024
जमीन से 1000 फीट ऊपर था विमान
यूट्यूब चैनल यू कैन सी एटीसी द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में इस घटना के बारे में विस्तार से बताया गया है इस वीडियो में एयर ट्रैफिक कंट्रोल और विमान के पायलट के बीच हुई बातों को सजा किया गया वीडियो के मुताबिक जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा विमान के पायलट को विमान के दाहिने इंजन में धुएं निकलने और आग की लपटों के बारे में सूचना दी गई तब तक विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर आ चुका था।
विमान स्थिर होने से पहले यह 3000 फीट की ऊंचाई तक उठना चला गया, विमान के पायलट PAN-PAN आपातकालीन संकेत देते रहे ATC से सुझाव मिलते ही पायलट ने अपनी सूज-बूज और अपने अनुभव से बिजली और बारिश के बीच घिरे हुए होने के बावजूद विमान को टोरंटो वापस लाने में सफल रहे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा इस विमान को रन-वे 23 पर उतरने की मंजूरी दी और आपातकाल को ध्यान में रखते हुए रन-वे पर अग्निशमन वाहनों को तैयार रखा।
Air Canada Flight Catches Fire Moments After Takeoff, Lands Safely Timing Wise Detail
Air Canada Flight Catches Fire Moments After Takeoff की समय के मुताबिक विस्तृत जानकारी हमने नीचे पॉइंट्स बनाकर दी है इस जानकारी में में समय के साथ साथ उस समय की परिस्थिति को दर्शाया गया है –
Time | Moment Detail |
00:17 | Air Canada Boeing 777-300 is taking off from Toronto Pearson Airport. |
00:39 | You got a lot of fire. The Airplane stoops at 3000 feet. |
01:03 | The flight crew declares PAN-PAN. |
02:02 | Air Canada 872 contacts Toronto Departure Controller. |
04:40 | The flight crew is ready for approach. |
05:35 | The pilot contacts Tower controller. |
06:23 | Landing at Toronto. Communications on the Grounds. |
एयर कनाडा ने जारी किया वयान
Air Canada द्वारा ट्विटर पर इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई और बताया कि कंप्रेसर खराब होने के कारण विमान के दाहिने इंजन में आग लगी | उन्होंने बताया कि 5 जून को विमान नंबर AC872 जोकि टोरंटो से पेरिस के लिए उड़ान भर रहा था इस विमान को कुछ ही देर बाद कंप्रेशर में खराबी आने के कारण टोरंटो वापस बुला लिया गया इस विमान में सवार सभी 389 यात्रियों को उसी शाम को दूसरे विमान द्वारा रवाना करवाया गया।
इस लेख में हमने आपको “Air Canada Flight Catches Fire Moments After Takeoff” की जानकारी शेयर की है। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी आगे भी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!