Ather Rizta Electric Scooter Launched: देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने काफी लंबे समय बाद अपने नए इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर ‘Rizta’ के साथ वापसी की है यह स्कूटर देखने में जितना स्टाइलिश है, उतने ही गजब के फीचर्स के साथ आता है कंपनी के मुताबिक ये स्कूटर कहीं न कहीं मोटर साइकिल की जगह लेकर आपके परिवार को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसकी कीमत की बात करे तो इसका शुरुआती वेरिएंट 1.10 लाख रुपये से शुरू होता है।
Ather का यह स्कूटर आपकी फैमिली के लिए एक साथी की तरह होगा जिसमें आराम से बठने के लिए बड़ी सीट और सामान रखने की भी पर्याप्त जगह दी गई है जो कि इस सेंगमेंट में कम देखने को मिलता है इसके अलावा फ्रंट और अंडर-सीट स्टोरेज मिलकर कुल 56 लीटर का स्पेस प्रदान करते हैं, यानी कि आपका सामान भी आसानी से रख जायेगा।
Ather Rizta Electric Scooter Launched In India
दोस्तों Ather का ये नया स्कूटर 6 अप्रैल को भारतीय बाजारों की सड़कों कर दौड़ने के लिए लॉन्च कर दिया गया है जो कि एक फैमिली स्कूटर है और सीट भी काफी यूजर फ्रेंडली है।
Ather Rizta Electric Scooter Features
Ather Rizta में कंपनी की ओर से डेशबोर्ड पर 7.0 इंच का नॉन-टच डीपव्यू डिस्प्ले दिया गया है जहाँ राइडिंग से सम्बंधित सभी जरुरी आंकड़े जैसे स्पीड, बैटरी लेवल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि प्रदर्शित होते है इसके अलावा मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है. Rizta का यह स्कूटर दो राइडिंग मोड्स Eco और Sport के साथ आता है. Eco मोड में आपको ज्यादा माइलेज देखने को मिलता है, तो वहीं Sport मोड में आपको तेज रफ्तार का आनंद आने वाला है यह आप पर निर्भर है आप किस मोड को सेलेक्ट करके राइडिंग करते हो।
Ather Rizta Electric Warranty
Ather Rizta स्कूटर के साथ कंपनी 5 साल की वारंटी दे रही है, तो आपको स्कूटर की परफॉर्मेंस और क्वालिटी को लेकर टेंशन लेने की आवश्यकता नही है कंपनी इस बात का पूरा भरोसा दिलाती है इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP67 रेटिंग है. जिसका मतलब यह है कि ये स्कूटर बारिश या धूल से सुरक्षित है और किसी भी मौसम में चलने योग्य है. साथ ही, बरसात में पानी वाली सड़कों पर भी आसानी से गुजरने के लिए इसमें 400mm की वाटर वेडिंग कैपेसिटी मौजूद है Rizta में इनबिल्ट गूगल मैप नेविगेशन फीचर है, जो आपको 7.0 इंच की डिस्प्ले पर रास्ता दिखने का कार्य करता है।
Feature | Specifications |
Dashboard Display | 7.0 inch (Non-Touch) |
Riding Range | 160 km |
Top Speed | 80 kmph |
Kerb Weight | 119 kg |
Battery Charging Time | 4.30 hrs |
Seat Height | 1140 mm |
Storage Space | 56L |
Ather Rizta Electric Scooter Range & Battery
Ather Rizta Electric Scooter Range की बात करे तो यह नया फैमिली स्कूटर दो बैटरी पैक के साथ लांच किया गया है जिसका पहला वेरिएंट 2.9kWh की बैटरी पैक के साथ आता है जिसे एक बार फुल चार्ज करके लगभग 123 किलोमीटर तक की रेंज तक आसानी से चलाया जा सकता है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 3.7kWh की दमदार बैटरी के साथ आता है जिस पर कंपनी लगभग 165 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है
दोनों ही वेरिएंट 80 Kmpl की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम हैं. Rizta स्कूटर में मौजूद बैटरी चार्ज करने के लिए आपको किसी खास चार्जिंग स्टेशन तलाशने की आवश्यकता नहीं है इसमें मल्टीपर्पज चार्जर दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसे कहीं भी, कभी भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
Ather Rizta Electric Scooter Price
Ather Rizta Electric Scooter Price की अगर बात करें तो Rizta के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो अपने आप में इस सेगमेंट के हिसाब से काफी किफायती दाम है. लेकिन अगर आप इस स्कूटर को सभी फीचर्स के साथ इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसका फुल पैकेज्ड के साथ आने वाला टॉप वेरिएंट लेना होगा जो कि कीमत 1.45 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये में उपलब्ध है।
Ather ने यह स्पष्ट तौर पर कहा है कि Rizta की ये कीमतें और लॉन्च फिलहाल अभी एक इंट्रोडक्शन हैं आगे आने वाले समय में मांग के चलते कीमत बढ़ भी सकती हैं. तो बिना किसी देरी के जल्द ही अपने घर ले आइये का ये न्य फैमिली स्कूटर और इस मोके का फायेदा उठाइए, आप इस स्कूटर को Ather के किसी भी ऑफिशियल शोरूम या वेबसाइट द्वारा बुक कर सकते हैं. कंपनी द्वारा उम्मीद जताई गई है कि इसकी डिलीवरी जुलाई महीने से शुरू हो जाएगी।
आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में “Ather Rizta Electric Scooter Launched” के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Ather 450X Specification Price and Features Details
- 2024 Maruti Suzuki Swift Specification price and launch date
- Aprilia SXR 160 Specification, Price & EMI Plan
- Xiaomi SU7: Tesla से भी कम दाम में लॉन्च होगी Xiaomi की ये पहली इलेक्ट्रिक कार, जाने कीमत और फीचर्स!
- Tork Kratos R: पेट्रोल छोड़ो! खरीद डालो ये इलेक्ट्रिक बाइक, एक बार चार्ज करने पर चलाओ 180 किलोमीटर