Bajaj Chetak 2901: दोस्तों आजकल लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अत्यधिक आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि इनका मेंटेनेंस काफी कम है वही पेट्रोल खर्चा बचाने का कार्य भी यह करते हैं लोगों के इस इंटरेस्ट को देखते हुए ऑटोमोबाइल्स कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में पेश कर रही हैं जिसमें बजाज भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak 2901 लेकर आ गया है यह देखने में बेहद आकर्षक है वहीं इसकी रेंज भी काफी बढ़िया है। आइये आगे आपको इस स्कूटर के सारे फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Bajaj Chetak 2901 Features
Bajaj Chetak 2901 स्कूटर के फीचर्स के बारे में अगर बात की जाए तो यह स्कूटर लोक वाइस कॉफी एग्रेसिव है वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स इसे और भी ज्यादा वैल्युएबल बनाते हैं स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है जिसकी मदद से स्मार्टफोन पर आने वाले कॉल्स एसएमएस नोटिफिकेशन अलर्ट आदि को देखा जा सकता है इसके अलावा इस स्कूटर में हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड, 2 राइडिंग मोड्स ईको एवं स्पोर्ट मोड, इकोनामी मोड, कॉल, म्यूजिक कंट्रोल और Follow Me Home lights जैसी बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं यह सारी सुविधाएं राइडर के एक्सपीरियंस को और अधिक बढ़ती हैं।
Bajaj Chetak 2901 Battery and Range
बजाज चेतक 2901 अपनी रेंज को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है दरअसल इस स्कूटर में 2.88Kwh का बैट्री पैक दिया गया है जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है लेकिन अगर एक बार इस स्कूटर को फुल चार्ज कर दिया जाए तो 123 Km की रेंज को तय किया जा सकता है इस रेंज का प्रमाणिकता ARAI द्वारा दी गई है वही स्कूटर की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Bajaj Chetak 2901 Price and Colour
बजाज चेतक 2901 लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है वही यह स्कूटर पांच कलर ऑप्शंस जिसमें रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, इबोनी ब्लैक मेट, लाइम येलो, और अजूरे ब्लू में आता है जिसमें से आप अपनी पसंद के मुताबिक कलर चुन सकते हैं यह स्कूटर भारतीय बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 95,998 रुपये तय की गई है अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आप बजाज चेतक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस स्कूटर को खरीद सकते हैं।
Bajaj Chetak 2901 Specifications
Scooter Name | Bajaj Chetak 2901 |
Battery Pack | 2.88 Kwh |
Charging Time | 6 Hour |
Range | 123 Km (ARAI Certified) |
Top Speed | 63 Km |
Colour | Racing Red, Cyber White, Lime Yellow, Ebony Black MET, Azure Blue |
Features | Hill Hold Assest, Reverse Mode, 2 Riding Mode’s (Eco & Sport), Economy Modes, Call, Music Control, Follow Me Home Lights and Bluetooth App Connectivity |
Bajaj Chetak 2901 Rival
बजाज का यह नया स्कूटर Bajaj Chetak 2901 भारतीय बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे Ola S1, TVS iQube और Ather Rizzta आदि को काफी अच्छी टक्कर देने वाला है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Bajaj Chetak 2901’ के सारे फीचर्स और कीमत की जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।