Bajaj Freedom 125 CNG Price: Bajaj ऑटो दुनिया की सबसे दिग्गज और लीडिंग भारत की बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनी में से एक है। यह कंपनी हमेशा अपनी मजबूत एलिमेंट्स और परफॉरमेंस के कारण चर्चा में बनी रहती है। इसी बीच बजाज की एक नई पहल को लेके यह और भी अधिक हाईलाइट हो गई है दरसल Bajaj ने 5 जुलाई को दुनिया की पहली CNG बाइक को बाज़ार में उतार कर इतिहास रच दिया है।
Bajaj की इस CNG मोटरसाइकिल का नाम ‘Freedom 125’ रखा गया है भारत में लोग इस मोटरसाइकिल को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं सबसे अधिक चौकाने वाली बात है इस बाइक की कीमत जिसे हम आगे आर्टिकल में आपको बताने वाले है तो चलिए जानते हैं बाइक में क्या खास है।
Bajaj Freedom 125 CNG Attractive Design & Features
Bajaj की ओर से लांच हुई Freedom 125 में आपको एक शानदार लुक दिया गया है जो देखने में स्पोर्टी फील देता है वहीं डिज़ाइन से ज्यादा इस बाइक में फीचर्स पर ध्यान दिया गया है इसमें आपको LED हेडलैंप, आकर्षक ग्राफ़िक्स, एक लंबी सीट, रोबस्ट ट्रेल फ्रेम, मोनोक्रोम LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिससे स्पीड, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर की जानकारी देखी जा सकती है और स्विच ऑन द गो फीचर, 7 डुअल टोन कलर ऑप्शन जैसे कई सारे फीचर्स की सुविधाएँ दी गई हैं।
इसके अलावा यह CNG बाइक तीन वैरिएंट में पेश की गई है जिसमें Drum, Drum LED और Disk LED शामिल हैं। जिसके टॉप मॉडल डिस्क LED में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है।
Bajaj Freedom 125 CNG and Petrol Tank Capacity
Bajaj freedom 125 CNG ड्यूल फ्यूल सिस्टम के साथ आने वाली पहली बाइक है जिसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 kg का CNG टैंक उपलब्ध कराया गया है। अगर दोनों फ्यूल टैंक फुल करा लिए जाए, तो यह बाइक कुल 330 km की शानदार रेंज देने में सक्षम है इस बाइक में मोड चेंज करने के लिए बाएँ हाथ के हैंडल पर एक स्विच दिया गया है जिसकी मदद से बाइक को चलाते समय ही आप पेट्रोल से CNG और CNG से पेट्रोल मोड में बदल सकते हैं यह बाइक में एक प्रोटेक्टिव केज की भांति कार्य करेगा।
Bajaj Freedom 125 CNG Powerful Engine
Bajaj की यह freedom 125 CNG bike में आपको 125cc का दमदार सिंगल सिलिंडर इंजन पेश किया गया है। यह इंजन 8000 rpm पर 9.5 hp की अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 9.7 Nm का पीक टार्क उत्पन्न करने की काबलियत रखता है। यह बाइक CNG मोड पर 102 km/kg का जबरदस्त माइलेज देती है, यानि की सिर्फ 1 रुपए पर किलोमीटर लागत लगेगी। वहीं ये बाइक पेट्रोल मोड पर 65 km/l का शानदार माइलेज निकालकर देती है।
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक में CNG मोड पर 90 Km/h की टॉप स्पीड और पेट्रोल मोड पर 93 km/h की टॉप स्पीड मिलती है। इस बाइक के CNG टैंक को फुल कराने के बाद 200 km की रेंज मिलेगी, तो वहीं 2 लीटर की पेट्रोल टैंक को फुल कराने पर 130 km की रेंज तय की जा सकती है।
features | Details |
---|---|
engine | 125 cc, single cylinder |
Peak Power (Petrol) | 8000 rpm @ 9.5 hp |
Peak Torque (Petrol) | 6000 rpm @ 9.7 Nm |
Mileage (CNG) | 102 km/kg |
Mileage (Petrol) | 65 kmpl |
Top Speed (CNG) | 90 Km/h |
Top Speed (Petrol) | 93 Km/h |
Bajaj Freedom 125 CNG Price
Bajaj freedom 125 CNG बाइक एक आधुनिक युग की पहल है जिसमें टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया गया है। यह भारत की पहली CNG कम्यूटर मोटरसाइकिल है। जिसे Bajaj ऑटो द्वारा खासकर उन कस्टमर्स के लिए बनाई है जो कम दाम पर बेहतरीन माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं। Bajaj की इस नई freedom 125 के बेस वैरिएंट Drum की भारतीय बाज़ार में एक्स शोरूम कीमत ₹95,000 रुपए रखी गई है, साथ ही फर्स्ट मॉडल Drum LED की एक्स शोरूम कीमत ₹1,05,000 रूपये और टॉप वैरिएंट Disk LED की भारतीय एक्स शोरूम कीमत ₹1,10,000 लाख रुपए तय की गई है।
हमने इस आर्टिकल में हमने Bajaj Freedom 125 CNG Price in India के साथ-साथ Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
- Bajaj CNG Bike का इतंजार ख़त्म, 5 जुलाई को लांच होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, जानें कीमत और फीचर
- Bajaj Bruzer 125 CNG: लो भैया आ गई बजाज CNG बाइक अब होगी सबकी बोलती बंद, जानिए कीमत और फीचर्स
- Mercedes-Benz EQA इलेक्ट्रिक SUV जल्द होगी लांच, जानें Specifications, Features, Range और Price in India के बारे में !
- 2024 Kawasaki KLX230 S: भारतीय मार्केट में धूम मचाने आने वाली है Kawasaki की ये धाकड़ बाइक, जानें कीमत