Benelli TRK 800: अगर आपको एडवेंचर बाइक पसंद है और आप एक नई एडवेंचर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी आपको थोड़ा सा इंतजार करने की आवश्यकता है क्योंकि जल्द ही मार्केट में Benelli TRK 800 बाइक लांच होने वाली है। इस बाइक में ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं वही यह बाइक 754 सीसी इंजन के साथ पेश की जाएगी।
Benelli TRK 800 Specification
Specification | Details |
---|---|
Engine Capacity | 754 cc |
Engine Type | In line 2 cylinders, 4-stroke, liquid cooled, 4 valves for cylinder double overhead camshaft DOHC |
Power | 76.13 PS @ 8500 rpm |
Torque | 67 Nm @ 6500 rpm |
Mileage | 26 kmpl |
Top Speed | 160 Km/h |
Front & Rear Brake | Disk |
Fuel Tank Capacity | 22 L |
Seat height | 834 mm |
Weight | 464 Kg |
Body Type | Adventure Tourer |
Benelli TRK 800 Features
Benelli TRK 800 की फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो यहां पर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल टैकोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, पास स्विच, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और डबल चैनल जैसे आधुनिक फीचर्स इस बाइक में मौजूद रहेंगे।
Benelli TRK 800 Engine
Benelli TRK 800 बाइक के इंजन के बारे में अगर बात करें तो इस बाइक में 754cc डीओएचसी इंजन, 2 इन-लाइन सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, 4 वाल्व प्रति सिलेंडर और डबल ओवरहेड कैमशाफ्ट द्वारा संचालित हैं यह इंजन 8500 rpm पर 76.13 HP की मैक्सिमम पावर और 6500 rpm पर 67 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है साथ ही ट्रांसमिशन के लिए मल्टी-डिस्क पावर असिस्टेंट और स्लिपर क्लच दिए गए हैं।
Benelli TRK 800 Mileage & Top Speed
Benelli TRK 800 बाइक में 22 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है वहीं यह बाइक 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालकर देगी। वहीं बाइक की टॉप स्पीड 160 Km/h होने वाली है।
2024 Benelli TRK 800 Rival
Benelli TRK 800 Bike एक एडवेंचर बाइक मोटर साइकिल होगी जिसकी टक्कर मार्केट में उपलब्ध Kawasaki Versys 650, Triumph Tiger Sport 660, Suzuki V-Strom 800DE और Triumph Trident 660 जैसी बाइक्स से होने वाली है।
Benelli TRK 800 Launch Date
Benelli TRK 800 Launch Date के बारे में अगर बात करें तो यह एक अवेटेड बाइक है जिसका इंतजार ग्राहक काफी समय से कर रहा है हालांकि कंपनी की तरफ से अभी बाइक को लॉन्च करने के संबंध में कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन मीडिया सूत्रों के मुताबिक यह स्टाइलिश बाइक सितंबर 2024 तक भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है।
Benelli TRK 800 Price
2024 Benelli TRK 800 Bike की कीमत के बारे में अगर बात करें तो फिलहाल Benelli कंपनीकी ओर से इस बाइक की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक की भारतीय एक्स शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Benelli TRK 800 Bike‘ के सभी संभावित फीचर्स और कीमत के बारें में जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Baleno को नानी याद दिलाने आ रही है Tata Punch Facelift रापचिक कार, नए अवतार में होगी लांच
- Royal Enfield Guerrilla 450: दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जानें फीचर्स
- New Hero Hunk बाइक के आते ही मचेगा भौकाल, दमदार इंजन के साथ नौजवानों के दिलो पर करेगी राज
- TVS Jupiter CNG Scooter बनेगा दुनिया का पहला CNG स्कूटर, तगड़ी रेंज के साथ जल्द होगा लांच !
- Tata Sumo 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, सबसे कम बजट की 8 सीटर कार जिसमें होगे Amazing फीचर्स और प्रीमियम लुक
- Bajaj Freedom 125 CNG Price भौकाल मचाने लांच हुई भारत की पहली CNG बाइक 1 KG में देगी 102 KM की धाकड़ रेंज जानिए कीमत, फीचर्स