Chhup Chhup Ke Feel App Web Series: दोस्तों छुप छुप के (Chhup Chhup Ke), फील ऐप की ओर से आने वाली अपकमिंग वेब सीरीज रहने वाली हैं जिसे 19 सितंबर 2025 को Feel App पर रिलीज किया जायेगा। इस वेब सीरीज में सबकी फेवरेट पूजा राव के साथ प्रियंका चौरसिया और एक नई एक्ट्रेस मुख्य किरदार के रूप अपनी शानदार एक्टिंग से स्क्रीन पर जलवा बिखेरने वाली है। आगे हम आपको ड्रामा, रोमांस और सस्पेंस से भरी छुप छुप के वेब सीरीज कास्ट, एक्ट्रेस नाम, रिलीज डेट और वेब सीरीज की कहानी आदि के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Chhup Chhup Ke Feel App Web Series Details
Web Series Name | Chhup Chhup Ke (2025) |
Director | Raifee |
Part | 1 |
Star Cast Name | Pooja Rao, Priyanka Chaurasia |
Genre | Erotic, Romance, Drama, Fantasy |
Release Date | 19 September 2025 |
Episodes | 4 |
Certificate | A |
Platform | Feel App |
Language | Hindi |
Chhup Chhup Ke Feel App Web Series Cast
छुप छुप के पार्ट 1 में पूजा राव के साथ प्रियंका चौरसिया और एक नई एक्ट्रेस मुख्य किरदारों में नज़र आई हैं।
Pooja Rao | Akash Bhabhi’s Sister |
Priyanka Chaurasia | Akash’s Bhabhi |
Chhup Chhup Ke Feel App Web Series Actress Name
Chhup Chhup Ke Part 1 Web Series में मुख्य अभिनय करने वाली अभिनेत्री निम्न हैं –
Pooja Rao

Priyanka Chaurasia

Dagabaaz Feel App Web Series Story
Chhup Chhup Ke Web Series की कहानी के बारे में बात करें तो फील ऐप पर रिलीज़ ट्रेलर के मुताबिक यह वेब सीरीज एक तरफ़ा प्यार और असंतुष्ट औरत की चाहत पर आधारित है ट्रेलर कि शुरुआत में ही मालूम चलता है कि आकाश से उसकी भाभी कि बहन एक तरफ़ा प्यार करती है वहीं आकाश की शादी उसकी पसंद की लड़की से हो जाती है तभी आकाश की भाभी अपनी बहन को कहती हैं कि वह जानती है कि वह आकाश से प्यार करती है एक दिन आकाश और उसकी भाभी कि बहन के बीच सम्बन्ध बन ही जाता है जिसे उसकी भाभी देख लेती है।
एक दिन आकश कि भाभी उसे अपने रूम में बुलाती है और उससे कहती है तुम्हारे भैया से कुछ नही होता वह उसे एक बच्चा दे दे यह सब आकश कि भाभी कि बहन भी सुन लेती है अब आकाश क्या करेगा जानने के लिए पूरी वेब सीरीज देखना न भूलें।
Chhup Chhup Ke Web Series OTT Platform
छुप छुप के वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म फील ऐप (Feel App) की नई पेशकश है जो कि फील ऐप (Feel App) पर स्ट्रीमिंग के लिए जल्द उपलब्ध होगी।
Chhup Chhup Ke Feel App Web Series Release Date
छुप छुप के पार्ट 1 का ट्रेलर अधिकारिक ऐप और वेबसाइट पर रिलीज़ हो गया है जिससे ये कन्फर्म है कि यह वेब सीरीज फील ऐप (Feel App) पर 19 सितम्बर 2025 को रिलीज़ की जाएगी।
Chhup Chhup Ke Part 1 Feel App Web Series Subtitles
Chhup Chhup Ke Web Series एक हिंदी भाषा में रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज होगी। जिसके अन्य भाषाओं में रिलीज़ होने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नही मिली है लेकिन अगर अन्य भाषाओं में भी प्रस्तुत होगी, तो और भी दर्शक इसे देखकर मनोरंजन कर सकेंगे।