Crew Movie Review: हमेशा से ही बॉलीवुड फिल्मों मैं लीड रोल के लिए हीरो को ही जाना जाता है लेकिन अब जमाना बदल चुका है अब सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि हीरोइन भी कम से कदम मिलाकर चल रही हैं और लीड रोल बखूबी निभा रही है इनमें चाहे हम बात कर ले रोमांटिक मूवीज की या फिर हॉरर या थ्रिलर मूवीज की हर एक फिल्म में हीरोइन धमाल मचा रही हैं ।
बॉलीवुड की फितरत की विपरीत क्रू (Crew) जैसी मूवी मूवी जिसमें कृति सेनन तब्बू और करीना कपूर लीड रोल के रूप में है यह फिल्म जिसे पिता फार्मूले को किनारे करते नजर आ रही है जिसमें सहेलियों की नोकझोंक और दोस्ती की स्टोरी दर्शाई गई है।
Crew Movie Review In Hindi
Crew तीन लड़कियों की चोरी की एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें यह तीन लड़कियां रसोई की जंग फतेह करने के बाद अब ख़ज़ाने पर भी आंखें गड़ा रही हैं इसमें क्रिया कॉमेडी और जिम्मेदारियां सभी कुछ दिखाने की कोशिश की गई है अक्सर लोग वह काम भी कर लेते हैं जो उन्हें करने की अनुमति उनका दिल और दिमाग नहीं देता और जिसके चलते वह एक विकट समस्या से ग्रसित हो जाते हैं हालांकि ऐसे कामों से पैसे जल्द प्राप्त होते हैं लेकिन रिस्क भारी भरकम बना रहता है।
इस फिल्म में भी यह लड़कियां ऐसा ही कुछ करती हैं जिसके चलते उन्हें बाद में परेशानियां उठानी पड़ती है लेकिन आखिरकार उनकी कुछ करने की इच्छा शक्ति से वह इस काम को अंजाम दे देती हैं फिल्म में आपको हंसी मजाक काफी हद तक देखने को मिलता है वही सस्पेंस भी इस मूवी का एक विशेष हिस्सा बनाया गया है।
यह फिल्म राजेश कृष्णन ने बनाई है जिन्होंने लूट केस फिल्म से पहचान प्राप्त की थी इस फिल्म में महिलाओं के किरदारों को ऐसा डाला गया है जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता विशेष कर हम समझ में महिलाओं के जी कैरेक्टर को देखते हैं बाय समाज द्वारा उन पर आरोपित परिस्थितियों के कारण बनता है फिल्म को एकदम अलग तरीके से बनाया गया है जो लोगों के एंटरटेनमेंट के साथ-साथ महिलाओं की कुछ करने की इच्छा शक्ति को जागृत करता है लूटकेस।
Crew है एक कॉमेडी फिल्म
यह Comedy फिल्म ‘Crew‘ में तीन महिला किरदारों के रूप में गीता (तबू), जैस्मिन (Kriti Sanon) और Geeta (करीना कपूर खान) को रखा गया है जिनका किरदार कोहिनूर एयरलाइंस के अनोखी दुनिया में अटका हुआ है इस एयरलाइन को दिवालिया विजय वालिया (सास्वत चटर्जी) द्वारा संचालित किया जाता है जो इस एयरलाइन को अटपटे ढंग से रूल पोस्ट की भांति बना डालता है है।
Movie: Crew
Rating: ⭐⭐⭐⭐
Review: HILARIOUS
The camaraderie of Tabu, Kareena Kapoor, & Kriti Sanon is thrice the fun ✨#Crew #CrewReview #Tabu #KareenaKapoorKhan #KritiSanon @EktaaRKapoor @balajimotionpic @KritiSanon @tipsofficial @PenMovies https://t.co/90C0MFBrMP
— Entertales (@Entertales) March 29, 2024
फिल्म में विजय (Vijay) वालिया तो ऐसो आराम की जिंदगी जीते दिखता है लेकिन उनकी तीन कर्मचारी Geeta, Jasmine, Divya को उनकी मेहनत के पैसे भी नहीं मिलते यह सिर्फ देखने दिखाने भर की चमक धमक वाली जिसमें पैसों की कमी वाली जिंदगी है विजय के कर्ज से दबी इन लड़कियों के पास कोई भी आसान रास्ता नहीं होता है इस मुश्किल घड़ी इस मुश्किल भरी घड़ी से निकलने के लिए यह लड़कियां अपने चला की समझदारी और ढेर सारी कॉमेडी के साथ इस उलझन से निकलती हैं।
Crew फिल्म देख हंसने को हो जाओगे मजबूर
“Crew” प्रतिदिन की आम जिंदगी जी रहे लोगों के उतार-चढ़ाव का एक जबरदस्त पहलू है इसमें जोरदार प्लॉट पेस्टिंग और गजब की कमाई के तरीके शामिल हैं तो भाई और बहनों कुर्सी की पेटी बांध लीजिए गीता जैस्मिन और डिंपल के साथ इस कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ज़िंदगी जब भी नींबू देती है, तो बिना समय गवाएअपनी समझदारी से नींबू पानी बना लेना चाहिए।
Crew Movie Release Date
यह फिल्म 29 मार्च को भारतीय सिनेमाघरों में पर्दे पर आ गई है हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको “Crew Movie Review” की जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।
Read More:
- Oneplus Nord CE 3 5G EMI Per Month – Discount Price, Exchange Offers & Specifications
- OnePlus 13 Launch Date in India: OnePlus के इस फ़ोन में मिलेगा 200MP कैमरा और 12GB रैम!