X TV App: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक Elon Musk ने Netflix और Hotstar की नींदें उड़ा दी है। क्योंकि मस्क वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लेकर आ रहे हैं। जिसे एक्स टीवी एप्प (X TV App) के नाम से पेश किया जा सकता है। इस पर लेटेस्ट मूवी, शोज का लुत्फ उठाया जा सकेगा। ये एप्प नेटफ्लिक्स जैसे दूसरे ओटीटी ऐप्स जैसा होगा। मस्क ने यह स्पष्ट कहा है कि Android TV के लिए एक्स टीवी एप्प का बीटा वर्जन (X TV App Vita Version) जारी कर दिया गया है। ये फिलहाल LG, Amazon Fire TV, Google TV डिवाइस के लिए लाइव किया गया है।
इसे उपयोग करने के लिए यूजर्स के पास X अकाउंट होना चाहिए जिसके द्वारा आप इस ऐप को कंट्रोल कर सकें। Netflix, Amazon Prime, Hotstar OTT ऐप्स की तरह ऐलन मस्क का यह X TV ऐप लोगो के लिए न्य एक्सपीरियंस और फायेदे लेन वाला है।
X TV App क्या है? (What is X TV App?)
X TV App एक विडियो स्ट्रीमिंग ऐप है ये नया ओटीटी स्ट्रीमिंग ऐप नया बदलाव लेकर लाएगा। वहीं ये X स्ट्रीम सर्विस टीवी है जो कि हर एक इंटरनेट यूजर के लिए उपलब्ध होगा। जिसके बाद आप अपने पसंद के लाइव चैनल, न्यूज, खेल, मूवी, म्यूजिक और मौसम के बारे में सारी जानकारी ले सकेंगे। जानकारी के मुताबिक Elon Musk का ये नया X TV ऐप अन्य मौजूदा ओटीटी ऐप की तरह ही होने वाला है।
X TV App पर मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
X TV App से कस्टमर्स को कई तरह की सुविधायें मिलने वाली इसमें रीप्ले की सुविधा, 72 घंटे तक के शो स्टोर क्लाउड स्टोरेज करने की कैपेसिटी होगी वहीं ऐप के द्वारा 100 घंटे तक की मुफ्त DVR रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी।
Android TV पर अनांउसमेंट
Elon Musk द्वारा लाये जाने वाले इस विडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन X TV App का फ़िलहाल Android TV के लिए बीटा वर्जन जारी कर दिया गया है। यह बीटा वर्जन हालाकिं अभी एलजी, Amazon Fire TV, Google TV डिवाइस के लिए ही लाइव किया गया है। इससे इस ऐप की खामियों का पता चलेगा और बाद में इसे पूर्ण रूप देकर लांच कर दिया जायेगा हालाँकि Elon Musk ने ऐप की लौन्चिंग के सम्बन्ध में फ़िलहाल कोई तारीख का खुलासा नही किया है लेकिन जल्द ही इसे लोगो के उपयोग में लेन के लिए लांच किया जायेगा।
Beta version of 𝕏 TV is out https://t.co/taODqsMECS
— Elon Musk (@elonmusk) September 3, 2024
X TV App का लेना होगा सब्सक्रिप्शन
X TV App में जहाँ एक तरफ अनेकों सुविधाएँ मिलने वाली है वही इस अप्प को एक्सेस करने के लिए सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता पड़ने की उम्मीद है. हालाकिं मस्क ने प्रीमियम प्लान्स आदि के बारे में जानकारी नही दी है लेकिन सब्सक्रिप्शन प्लान्स के साथ कई और फायेदे मिलने की सम्भावना जताई गई है फ़िलहाल इन सभी की डिटेल्स ऐप के लांच होने से पहले विस्तार से दी जाएगी।
आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में Elon Musk के X TV App के बारे में जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Sim Card New Rule: सिम कार्ड को लेकर आया नया नियम, 1 सितंबर से ये नंबर होंगे ब्लैकलिस्ट
- BSNL and MTNL Compromise: BSNL और MTNL के बीच हुआ 10 साल का समझौता, नई 4G सेवाओं से ग्राहकों को होगा फायेदा
- BSNL 5G Launch : बीएसएनल लाया 5G SIM सिर्फ ₹10 में खरीदें सब कुछ फ्री
- Redmi Note 15 Pro 5G के आये लीक्स 12GB रैम, 200MP कैमरा और 7800mAh बैटरी के साथ आ सकता है धांसू फ़ोन
- Xiaomi Mix Fold 4 and Mix Flip लॉन्च डेट कन्फर्म, 19 जुलाई को देंगें दस्तक, जानें सारे स्पेसिफिकेशन!
- Samsung Galaxy Z Fold 6 Price जान रह जाओगे दंग, इस फोल्डेबल फोन ने iphone के भी उड़ा दिए होश!
- Oneplus Pad 2 टैबलेट 6 स्पीकर्स और 9510mAh की तगड़ी बैटरी के साथ इस दिन होगा लांच!
- Meta AI Chat Bot In India 2024: Meta AI Chat Bot भारत में हुआ लांच, WhatsApp, Facebook और Instagram पर मिलेगा फ्री एक्सेस