GATE 2026 Registration शुरू: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, तिथि और फीस पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

Published On:

Follow Us:
GATE 2026 Registration शुरू: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, तिथि और फीस पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

GATE 2026 Registration: GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा हर साल भारत में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, विज्ञान, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज पढ़ रहे छात्रों के लिए होती है। इसमें अच्छा स्कोर करने वाले छात्रों के लिए IIT, NIT जैसे बड़े संस्थानों में मास्टर डिग्री और सरकारी कंपनियों (PSU) में नौकरी का रास्ता खुलता है। GATE 2026 का आयोजन IIT गुवाहाटी कर रहा है और इसकी ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in भी तियार की गई है

पंजीकरण और आवेदन की तारीखें (Gate 2026 Registration and Apply)

GATE 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त 2025 से शुरू किया जायेगा। अगर आप यह परीक्षा देना चाहते है तो बिना किसी देरी के अंतिम तारीख 25 सितंबर 2025 से पहले रजिस्ट्रेशन करा लेवें और लेट फीस के साथ 6 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा और रिजल्ट तारीख (Gate 2026 Exam Date and Result Date)

वहीं GATE 2026 Exam 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को अलग-अलग दिनों में होगी। रिजल्ट 19 मार्च 2026 को घोषित किया जाएगा.

GATE 2026 Registration शुरू: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, तिथि और फीस पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें
GATE 2026 Registration शुरू: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, तिथि और फीस पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

योग्यता (Eligibility)

  • कोई भी छात्र जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, विज्ञान, आर्ट्स या मानविकी की पढ़ाई के तीसरे साल या उससे ऊपर है (या डिग्री पूरी कर चुका है) वह आवेदन कर सकता है।
  • अब 10+2+3 मॉडल (यानी ग्रेजुएशन के तीसरे साल में) वाले छात्र भी फार्म भर सकते हैं, पहले यह छूट नहीं थी।
  • अगर आपने डिप्लोमा के बाद डिग्री पूरी की है या प्रोफेशनल सर्टिफिकेट (AMIE आदि) ली है, तो भी आवेदन किया जा सकता है, बशर्ते वह AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त हो।
  • उम्र की कोई सीमा नहीं है.

आवेदन कैसे करें? (Registration Process)

  • GATE 2026 की वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन पेज पर जाकर अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • चलिए अब आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें और फॉर्म में व्यक्तिगत, शिक्षा और कोर्स से जुड़ी जानकारी भरें।
  • अपनी फोटो, सिग्नेचर और यदि जरुरी हो तो कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC/PwD) भी अपलोड करें।
  • फीस ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड) माध्यम से जमा करें।
  • सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट जरूर निकलकर सुरक्षित रख लें।
GATE 2026 Registration शुरू: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, तिथि और फीस पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें
GATE 2026 Registration शुरू: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, तिथि और फीस पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

फीस (Registration Fee)

  • महिला, SC/ST और PwD श्रेणी: ₹1,000 प्रति पेपर (लेट फीस के साथ ₹1,500)
  • अन्य सभी अभ्यर्थी: ₹2,000 प्रति पेपर (लेट फीस के साथ ₹2,500)

परीक्षा का पैटर्न

  • परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर (CBT) मोड में आयोजित होगी।
  • सभी प्रश्न अंग्रेज़ी में रहेंगे।
  • कुल 30 विषय में से एक या दो पेपर चुन सकते हैं।
  • सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे: MCQ, MSQ या NAT (न्यूमेरिकल आंसर टाइप).

जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर (ब्लैक इंक, व्हाइट पेपर)
  • डिग्री या प्री-फाइनल ईयर का प्रमाण पत्र
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर आप SC/ST/OBC/PwD में आते हैं)
  • ID प्रूफ (आधार/पासपोर्ट इत्यादि)

ये भी ध्यान रखें

  • GATE स्कोर 3 साल तक मान्य होता है।
  • इस परीक्षा के बाद मास्टर्स एडमिशन, PHD और कुछ सरकारी कंपनियों में डायरेक्ट भर्ती का मौका मिलता है।

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment