GOAT Movie Box Office Collection and Review: थलपति विजय की GOAT फिल्म ने पहले ही दिन की 43 करोड़ रुपये की कमाई

Published On:

Follow Us:
GOAT Movie Box Office Collection and Review: थलपति विजय की GOAT फिल्म ने पहले ही दिन की 43 करोड़ रुपये की कमाई

GOAT Movie Box Office Collection and Review: साउथ मूवी के थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की नवीनतम फिल्म ने भारत में 43 करोड़ रुपये कमाए तमिल मूवी GOAT (The Greatest of All Time) बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बहुत अच्छी सफलता हासिल की है इस फिल्म में तमिल मूवी के बहुत ज्यादा प्रसिद्द कलाकार थलपति विजय ने किरदार निभाया है उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि इस मूवी ने पहले ही दिन 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

GOAT Movie Box Office Collection and Review

GOAT Movie में मुख्य किरदार के तौर पर साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय, प्रभु देवा, मीनाक्षी चौधरी, मालविका शर्मा, हास्य कलाकार योगी बाबू, जयराम, वीटीवी गणेश आदि शामिल हैं यह मूवी 5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है वहीं एक दिन में इस फिल्म ने 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म में विजय का डबल रोले है जिसे देखकर लोग बहुत उत्साहित हो रहे है।

GOAT Movie Box Office Collection and Review: थलपति विजय की GOAT फिल्म ने पहले ही दिन की 43 करोड़ रुपये की कमाई
GOAT Movie Box Office Collection and Review: थलपति विजय की GOAT फिल्म ने पहले ही दिन की 43 करोड़ रुपये की कमाई

Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने 4.7 करोड़ रुपये कमाए

मूवीज के ट्रेडिंग पोर्टल Sacnilk द्वारा यह जानकारी निकल कर आई है कि इस फिल्म ने शुरुआती प्री टिकिट बुकिंग से 4.7 करोड़ रुपये कमाए हैं जिममें पहले दिन 3 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 1.7 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

3 भाषाओं में हुई GOAT मूवी रिलीज़

GOAT मूवी को फिल्म निर्माताओ ने तीन भाषाओं में रिलीज़ किया है जिसमें हिंदी, तमिल और तेलगू भाषायें शामिल हैं इस फिल्म का हिंदी संस्करण थालापथी इज़ द गोट अभी उत्तर भारत के पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में नहीं आया है। फिल्म के निर्माताओं द्वारा दिशानिर्देशों का ठीक से पालन नहीं किया गया है जिसके अनुसार फिल्म के रिलीज और OTT प्लेटफार्मों पर रिलीज के बीच में 8 हफ़्तों का अंतर रखना होता है इन नियमों का पालन न करने की विफलता के फलस्वरुप इस फिल्म को राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ नहीं किया गया । इसके वाबजूद इस फिल्म ने दक्षिण भारत के सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की है।

GOAT Movie Box Office Collection and Review: थलपति विजय की GOAT फिल्म ने पहले ही दिन की 43 करोड़ रुपये की कमाई
GOAT Movie Box Office Collection and Review: थलपति विजय की GOAT फिल्म ने पहले ही दिन की 43 करोड़ रुपये की कमाई

GOAT मूवी का पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा लियो (Lio) से कम

बताया जा रहा है कि इस बजह से GOAT (The Greatest of All Time) का प्रदर्शन थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की ही फिल्म लियो के शुरुआती दिनों के कलेक्शन से कम रहा । लियो ने जहाँ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 64.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीँ GOAT मूवी अभी तक 43 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।

GOAT फिल्म कास्ट (GOAT Movie Cast)

Actor Name Role Name
Vijay (Tamil Actor)Gandhi
Meenakshi ChaudharySrinidhi
Malvika Sharma
Prasanth ThyagarajanSunil
Prabhu DevaKalyan
Mohan
Premgi Amaren
Yogi Babu
Ajmal AmeerAjay
Sneha PrasannaGandhi’s wife
JayaramNaseer
Sudigali Sudheer
Lailadoctor
VTV Ganesh
Jai
Vaibhav ReddyRaghavan
Ganja Karuppu
YugendranAbdul
Ajay Raj
SivakarthikeyanShiva in a cameo appearance
Trisha Krishnanguest appearance
KanihaMenon’s wife
Anjena Kirti
Komal Sharma
T Siva
Abyuktha Manikandan
Parvati Nair

GOAT Movie Release Date

GOAT Movie को भारतीय सिनेमाघरों में 5 सितम्बर को रिलीज़ किया गया है फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस दर्शकों से मिला हैं।

GOAT Movie Box Office Collection and Review: थलपति विजय की GOAT फिल्म ने पहले ही दिन की 43 करोड़ रुपये की कमाई
GOAT Movie Box Office Collection and Review: थलपति विजय की GOAT फिल्म ने पहले ही दिन की 43 करोड़ रुपये की कमाई

Goat Movie Budget

GOAT Movie से निर्माता और विजय के अलवा सभी लोगों की काफी उमीदे जुडी हुई हैं फिल्म को 400 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

GOAT Movie Box Office Collection Day 1

  • GOAT Movie Box Office Collection Day 1 – 64.8 Cr Rupees

इस लेख में हमने आपको “GOAT Movie Box Office Collection and Review” की जानकारी शेयर की है। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी आगे भी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rohit Sharma

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित शर्मा है और मैं दतिया (मध्य प्रदेश) का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ मैं इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी के अलावा मनोरंजन और बिजनेस से जुड़ी खबरों के बारे में लिखना काफी पसंद है।, फिलहाल मैं Taazahalchal.com की सहायता से हर ख़बर को आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद !

Leave a comment