Infinix GT 20 Pro Price in India: जैसा कि आप सभी को पता है Infinix एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी है जो जल्द ही बजट सेगमेंट के अंतर्गत दमदार परफॉरमेंस और आकर्षक लुक के साथ आने वाला 5G स्मार्टफ़ोन लांच करने वाली है इस फ़ोन का नाम होगा Infinix GT 20 Pro 5G, इस फ़ोन के सभी कन्फर्म फीचर्स निकलकर आ चुके हैं, जिसके मुताबिक यह फ़ोन 12GB रैम के साथ साथ 12GB की वर्चुअल रैम और 108MP का प्राइमरी कैमरा के साथ आयेगा. वहीं फ़ोन की अनुमानित कीमत 20 हज़ार से 22 हज़ार के आस-पास हो सकती है।
दोस्तों Vivo की ओर से हाल ही में Infinix Note 40 Pro+ को भारत में पेश किया गया था जो कस्टमर्स को बेहद पसंद आया है अब कंपनी एक नया फ़ोन इन्फिनिक्स GT 20 Pro लांच करने वाली है जिसमें 6.78 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले और 45W की चार्जिंग देखने को मिलेगी. आज के इस लेख में हम आपको Infinix GT 20 Pro 5G Price in India और Infinix GT 20 Pro 5G Launch Date in India के साथ ही Specification की पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं तो अंत तक बने रहिये।
Infinix GT 20 Pro Launch Date in India
Infinix GT 20 Pro 5G Launch Date in India के बारे में अगर बात करें तो तो यह फोन अधिकारिक रूप से 6 मई 2024 को लांच होने वाला है फ़ोन की सेल Flipkart के जरिये शुरू होगी।
Infinix GT 20 Pro Price in India
Infinix GT 20 Pro 5G Price in India के बारे में अगर बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से कीमत के सम्बन्ध में कोई अधिकारिक जानकारी शेयर नही की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ़ोन की कीमत 20 हज़ार से 22 हज़ार के आस-पास हो सकती है।
ये भी पढ़ें Vivo V30e 5G Price in India: 16GB रैम और Curved डिस्प्ले के साथ आएगा Vivo का ये स्मार्टफ़ोन!
Infinix GT 20 Pro Specifications
यह फ़ोन MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट के साथ आएगा जो 4-नैनोमीटर प्रक्रिया प्रौद्योगिकी का उपयोग करके बनाया गया है और जो कि 3.1 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर है यह पचिपसेट अक्सर 35 हज़ार के आस पास वाले स्मार्टफोन में देखने को मिलता है जिसे इनफिनिक्स ने काफी किफायती दाम पर पेश किया है।
गेमिंग उद्देश्य से इस फ़ोन में डेडिकेटेड गेमिंग डिस्प्ले चिप भी दी है जिसकी मदद से गेमिंग के समय 120 fps तक की एक अच्छी फ्रेम आपको मिलेगी और गेमिंग काफी स्मूथली कर पायेगें।
इसके अलावा यह स्मार्टफ़ोन Android v14 पर काम करेगा साथ ही Stock Android की मदद से Clean OS का एक्सपीरियंस भी मिलेगा वहीं infinix के इस फ़ोन के अन्दर अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh बैटरी, 32MP का सेल्फी कैमरा और 5G की कनेक्टिविटी देखने को मिलेंगें वहीं ये फ़ोन दो कलर ब्लू, ऑरेंज और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा। फ़ोन के सभी फीचर्स नीचे दी गई टेबल में दर्शाए गए है।
Category | Specification |
Android version | v14 |
Fingerprint Sensor | In Display |
Display | |
Screen Size | 6.78inch |
Screen Type | LTPO AMOLED Display |
Resolution | 1080 x 2436 pixels |
Pixel Density | 388 ppi |
HDR Support | HDR10+ |
Refresh Rate | 144Hz |
Display Notch | Punch Hole |
Camera | |
Rear Camera(s) | Triple Camera Setup 108MP-OIS(Samsung HM6/ FOV + 2 MP Depth + 2MP Macro |
Video Recording | 4k@60fps |
Front Camera | 32 MP (Selfie) |
Technical | |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 (4nm) |
Processor | 2.2 GHz, Octa Core |
RAM | 8/12 GB + 8/12 GB Virtual RAM |
Internal Memory | 256 GB UFS3.1 |
Expandable Memory | Memory Card (Hybrid), up to 1 TB |
Connectivity | |
Network | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Bluetooth | v5.3 |
WiFi | Yes |
USB | USB-C |
Battery | |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging | 45W Flash Charge |
ये भी पढ़ें Amazon Offer On 1.5 ton 5 Star Split AC: Amazon Great Summer Sale में 5 स्टार रेटिंग वाले Split AC पर भारी छूट, अब घर होगा ठंडा !
Infinix GT 20 Pro Display
Infinix GT 20 Pro में डिस्प्ले की बात करें तो यहाँ 6.78 इंच की LTPO AMOLED Display दी जाएगी, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 388ppi की पिक्सेल डेंसिटी और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आयेगी, यह फ़ोन एक पंच होल फ्लेट डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें चिन और बेज़ल्स भी काफी कम होंगें, इस डिस्प्ले की अधिकतम पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स दी गई है।
Infinix GT 20 Pro Battery & Charger
इस फ़ोन में Infinix की ओर से 5000mAh की लिथियम पॉलीमर की बनी हुई बड़ी नॉन रिमूवेबल बैटरी दी जाएगी, जो कि 45W के फ़ास्ट चार्जर के साथ आयेगी, इस फ़ोन को 30 मिनट में 50% और करीब 60 मिनट में फुल चार्ज कर देगा इसके अलावा फ़ोन रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट और USB Type-C पोर्ट के साथ आएगा।
Infinix GT 20 Pro Camera
Infinix के इस फ़ोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 108MP-OIS(Samsung HM6/ FOV + 2 MP Depth + 2MP Macro तीन कैमरे होंगें, फ़ोन कई कैमरा फीचर्स जैसे कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, डिजिटल ज़ूम आदि के साथ आयेगा. इस फ़ोन की मदद से 4k@60fps पर विडियो रिकॉर्डिंग काफी स्मूथली की जा सकती है बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो इसमें एक 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा रहेगा, जिससे 1440p क्वालिटी में विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Infinix GT 20 Pro RAM & Storage
Infinix के इस फ़ोन में बेहतरीन स्पीड के लिए 8/12GB रैम के साथ 8/12GB का वर्चुअल रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी ,इस फ़ोन में मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में Infinix GT 20 Pro 5G Price in India और Infinix GT 20 Pro 5G Launch Date in India के साथ ही Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Samsung Galaxy Z Fold 6: 200MP कैमरे के साथ लॉन्च होगा सैमसंग का नया फोल्डेबेल फोन!
- Realme C65 5G Launch date in India: 10 हज़ार से कम कीमत पर आयेगा Realme का ये 5G स्मार्टफोन!
- Vivo V26 Pro 5G: 12GB रैम और 200MP कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होगा Vivo का धाकड़ फ़ोन!
- Moto G64 5G Price in India: 24GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा मोटोरोला का ये धांसू स्मार्टफ़ोन, जानिए फीचर्स!
- Vivo X100s Release Date: 5000mAh बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ आयेगा Vivo का ये धांसू फ़ोन !