Neeraj Chopra Won Silver Medal in Olympics 2024: 8 अगस्त, गुरूवार को हुए पुरुष भाला फेंक फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने अपना सर्वश्रेष्ट 89.45 मीटर का थ्रो करके सिल्वर मेडल जीता है। ओलंपिक 2024 में भारत का यह पहला सिल्वर है जिसे हासिल कर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम पहले स्थान पर रहे उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल हासिल किया।
Neeraj Chopra Won Silver Medal in Olympics 2024
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती हालाकिं सभी भारतीयों की नीरज से पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने की उम्मीदें पहले से ही पक्की थी उनके सिल्वर मेडल जीतने के बाद लोगों में ख़ुशी का माहौल नज़र आ रहा है वहीं नीरज चोपड़ा को पदक जीतने पर बधाइयाँ भी मिल रही हैं।
नीरज ने जीता भारत का पांचवा पदक और पहला सिल्वर मेडल
ओलंपिक 2024 में शुरुआती 3 पदक जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम द्वारा स्पेन को हराते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता जो भारत का चौथा पदक था नीरज के पदक जीतने के बाद अब भारत पेरिस ओलंपिक में कुल 5 पदक हासिल क्र चुका है वही नीरज चोपड़ा द्वारा जीता गया सिल्वर मेडल भारत का पहला सिल्वर है। इससे पहले मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक का पहला पदक हासिल किया था।
नीरज चोपड़ा को उनकी मां ने दी बधाई
नीरज चोपड़ा के ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर उनकी मां ने उन्हें बढाई देते हुए कहा कि वह सिल्वर से भी बेहद खुश हैं. आगे वह कहती है कि गोल्ड जीतने वाला भी उन्हीं के बेटे जैसा है और उसने भी यहाँ तक पहुँचने में काफी मेहनत की है।
पीएम मौदी ने भी दी बधाई
नीरज चोपड़ा के ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने बधाई दी देते हुए लिखा कि ”’नीरज उत्कृष्ट व्यक्तित्व से परिपूर्ण हैं उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है भारत इस बात से बहुत खुश है कि नीरज एक और ओलंपिक सफलता के साथ वापस आए है.ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई, साथ ही उन्होंने लिखा कि वह कई आने वाले एथलीटों को उनके सपने की ओर अग्रसर होने और भारत को गर्व दिलाने के लिए प्रेरित करते रहेंगें”। .
Neeraj Chopra is excellence personified! Time and again he’s shown his brilliance. India is elated that he comes back with yet another Olympic success. Congratulations to him on winning the Silver. He will continue to motivate countless upcoming athletes to pursue their dreams… pic.twitter.com/XIjfeDDSeb
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2024
Neeraj Chopra Match
6 August (Group B) | First – Neeraj Chopra |
Second – Anderson Peters | |
Third – Arshad Nadeem | |
8 August (Final) | First – Arshad Nadeem (🥇 Gold Medal) |
Second – Neeraj Chopra (🥈 Silver Medal) | |
Third – Anderson Peters (🥉 Bronze Medal) |
Neeraj Chopra Biography in Hindi: Early Life, Wiki, Age, Family, Caste, Net Worth, 2024 Olympics Silver Medal जानिए पूरी डिटेल्स
आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में ‘Neeraj Chopra Won Silver Medal in Olympics 2024 – नीरज चोपड़ा ने जीता पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला सिल्वर मेडल‘ की जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
- Manu Bhaker Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Olympics Bronze Medal, जानिए पूरी डिटेल्स
- Lakshya Sen Biography in Hindi: Early Life, Age, Family, Career, Net Worth, Achievements, Olympics 2024, जानिए पूरी डिटेल्स
- Swapnil Kusale Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024 Bronze Medal
- Tarundeep Rai Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024
- Paris Olympics 2024 में 16 खेलों और 69 पदक इवेंट्स पर 117 एथलीट करेंगें, भारत का प्रतिनिधित्व
- PV Sindhu Biography in Hindi: Early Life, Family, Achievements, Olympics 2024, Net Worth
- Sana Makbul Biography: Bigg Boss OTT 3, Net worth, Wiki, Age, Family, Career, Boyfriend, Husband, Salary, Income 2024, जानिये पूरी डिटेल्स