Ola Solo Automatic Electric Scooter : जैसा कि आप सब जानते हैं ओला आज के समय में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल करने वाली जानी-मानी कंपनी है और यही बात ध्यान में रखते हुए ओला कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में धमाल मचाने के लिए एक ऐसा स्कूटर लॉन्च करने वाली है जो सेल्फ ड्राइविंग फीचर के साथ में आएगा ओला कंपनी की तरफ से ऐसा दावा किया गया है कि इस स्कूटर OLA Self-driven Electric Scooter में आपको ऐसी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी जो आज तक आपने किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं देखी होगी।
दोस्तों जैसे-जैसे पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं वैसे-वैसे इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है इन इलेक्ट्रिक वाहनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है जो लोकल में उपयोग करने के लिए अच्छा विकल्प है इसलिए हर कोई स्कूटर खरीदना पसंद कर रहा है इलेक्ट्रिक वाहनों में एक रेंज होती है जो उसमें मौजूद बैटरी की कैपेसिटी पर निर्भर होती है जैसे जैसे इसकी रेंज बढती है कीमत भी बढ़ जाती है।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के इसी क्रम में ओला कंपनी ने एक से एक स्कूटर मार्किट में उतारे है अब ओला की तरफ से एक ऐसा जादूई OLA Self-driven Electric Scooter लांच होने वाला है जो देखने में तो आकर्षक होगा ही इसके साथ-साथ इसके फीचर्स और रेंज भी काफी अच्छी देखने को मिलेगी इस स्कूटर के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको सारी जानकारी देने वाले है तो अंत तक अवश्य पढ़ें।
Ola Solo Automatic Electric Scooter Features
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ओला कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अब तक काफी तगड़े और एडवांस्ड फीचर उपलब्ध कराए हैं अब अगर ओला की ओर से आने वाले इस नए OLA Self-driven Electric Scooter के फीचर की अगर बात करें तो इसमें 22 भाषाओं का वॉइस एसिस्ट सपोर्ट है इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं वहीं यह स्कूटर ऐसे डिजाइन किया गया है कि अगर राइडर बिना हेलमेट के इसे चालू करता है तो यह चालू नहीं होगा ये फीचर अभी तक किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को नहीं मिला है यह स्कूटर भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में तहलका मचाने के लिए तैयार है।
यह भारत का पहले ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसमें AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इसके अलावा इसमें LMA09000 चिप मौजूद है जो स्कूटर को और भी ज्यादा स्मार्ट बनती है OLA Self-driven Electric Scooter में अब तक मिल रहे फीचर्स से एडवांस लेवल के फीचर्स मौजूद होंगे जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एलईडी हेडलाइट एलइडी तैल लाइट क्रूज कंट्रोल सिस्टम उप क एसिस्ट वॉइस एसिस्ट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Ola Solo Automatic Electric Scooter AI से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर
OLA Self-driven Electric Scooter में AI नेवीगेशन मौजूद है जिसके जरिए रास्ता भटक जाने पर कस्टमर AI के जरिए लोकेशन को ट्रेस कर सकता है ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश अग्रवाल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर इस चमत्कारी स्कूटर OLA Solo पर से पर्दा उठाया उन्होंने यह भी कहा कि यह इंडिया का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो AI से लैस और स्मार्ट ट्रैफिक स्कूटर होगा।
Promised you a new product and here it is!
Presenting ‘Ola Solo – India's first autonomous electric scooter.’ Solo is a fully autonomous, AI enabled and traffic smart scooter. Hail a ride or drive your own Solo. We will disrupt ride hailing and local commerce!
Another feat of… pic.twitter.com/QbCkvOhhZV
— Bhavish Aggarwal (@bhash) April 1, 2024
Ola Solo Automatic Electric Scooter सेफ ड्राइविंग के साथ
ओला का यह सोलो स्कूटर शहर के ट्रैफिक में ले जाना काफी आसान है क्योंकि इसमें कंपनी ने ह्यूमन मोड उपलब्ध कराया है जो ट्रैफिक में आपकी सहायता करता है यह शहरी इलाकों में दूसरी गाड़ियों और रोड किनारे स्थित चाय की टपरी, ठेलों आदि से काफी तालमेल बैठा कर रखता है इसके अलावा अगर कोई खतरा आता भी है या फिर कोई मोड अचानक आता है तो इसमें वाइब्रेटिंग सेट अलर्ट राइडर को सेफ रखने में सहायता करेगा।
यह स्कूटर ऐसे कई सारे दिलचस्प और खूबियों भरे फीचर्स के साथ पेश किया जाने वाला है जिसमें रेस्ट मोड भी उपलब्ध है अगर बैटरी लेवल कम होता है तो यह अपने आप नजदीकी हाइपरचार्जर को सर्च करता है और बिना रुके आपके सफर को पूरा करने में आपकी मदद करता है सोलो स्कूटर में एक ओला ऐप पर समन मोड दिया गया है जिसके जरिए आप स्कूटर को अपने पास बुला सकते हैं और यह चलकर अपने आप आएगा।
Ola Solo Automatic Electric Scooter Price – कितनी होगी कीमत
अगर इस स्कूटर की कीमत के बारे में हम बात करें तो फिलहाल अभी कंपनी ने इसकी प्राइस को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन जैसे स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं उसे हिसाब से इस स्कूटर की कीमत 1 लाख के आस पास हो सकती है।
हमने इस आर्टिकल में Ola Solo Automatic Electric Scooter के Specifications के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Yamaha FZ X Price जानिए इसके Specification, Feature और भी बहुत कुछ
- Bajaj Pulsar NS400 Launch Date कन्फर्म, इस दिन होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- 2024 Bajaj Pulsar N250 के नए फीचर्स देख झूम उठोगे जानिए डिटेल्स!
- Mahindra XUV 3XO Price in India: Mahindra की नई SUV भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स
- Ather Rizta Electric Scooter Launched: एथर ने लाँच किया नया ‘फैमिली स्कूटर’, एक बार चार्ज में चलाएँ 160 किलोमीटर, कीमत सिर्फ इतनी!
- Ather 450X Specification Price and Features Details