Royal Enfield Guerrilla 450 Launched: दोस्तों रॉयल एनफील्ड ने भारतीय ऑटोमोबाइल में अपनी एक विशेष पहचान बनाई हुई है। हर कोई रॉयल एनफील्ड की बाइक को खरीदने का सपना देखता है अभी हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी एक नई बाइक रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक फीचर्स और लुक के मामले में हिमालयन 450 से काफी मेल खाती है पिछले साल कंपनी की तरफ से मार्केट में उपलब्ध कराया गया था रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450k तीन वेरिएंट कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं जिनमें एनालॉग, डेश और फ्लैश वेरिएंट शामिल है इस वाइफ की बाकी की जानकारी आपको बताते हैं।
Royal Enfield Guerrilla 450 बुकिंग शुरू
Royal Enfield Guerrilla 450 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी बुकिंग भी स्टार्ट हो गई है बाइक की टेस्ट राइडिंग 1 अगस्त से शुरू होगी यह बाइक पांच कलर ऑप्शन स्मोक सिल्वर पलय ब्लैक येलो रिबन गोल्ड आईएफ और ब्रावा ब्लू कलर में उपलब्ध कराई गई है।
Royal Enfield Guerrilla 450 इंजन और पावर
रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 वाइफ के इंजन की बात करें तो इसमें 452cc का शेरपा इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 8000 rpm पर 40 PS की मैक्स पावर और 5500 rpm पर 40 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है वहीं बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है अगर आप एडवेंचर टूर करते हैं तो आपके लिए ऑफ रोड बाइक हिमालयन 450 (Himalayan 450) एक अच्छा विकल्प है वही रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 एक रोस्टेड बाइक है जिसे शहरी इलाकों में चलाने के लिए पेश किया गया है।
Engine | 452cc, single cylinder |
Power | 40PS |
Torque | 40NM |
Gearbox | 6 speed |
Royal Enfield Guerrilla 450 फीचर्स और डिज़ाइन
रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 के डिजाइन के बारे में के डिजाइन और फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इस बाइक में 17 इंच के फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर 1440mm व्हीलबेस, क्लासिक डिजाइन देने के लिए गोल एलईडी हेडलाइट आदि एलिमेंट्स का उपयोग किया गया है वहीं इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक TFT डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, एक लंबी सिंगल सीट, 43 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियल में लिंकेज टाइप मोनोशॉक, ड्यूल डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल ABS और इंजन इमोबलाइजर जैसे शानदार फीचर्स की सुविधा बाइक में मौजूद है।
Royal Enfield Guerrilla 450 डायमेंशन
Royal Enfield Guerrilla 450 के डाइमेंशन की बात करें तो इस बाइक में 1440mm का व्हील बेस और 159 म का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है। वहीं अगर बाइक के टैंक को फुल भर दिया जाए तो बाइक का कुल वजन 185 किलोग्राम है यह बाइक हिमालयन 450 से 11 किलोग्राम कम भारी है बाइक में 780mm की सिंगल सीट दी गई है।
Wheelbase | 1440mm |
Ground clearance | 169mm |
Length | 2090mm |
Width | 833mm |
Height | 1125mm |
Seat height | 780mm |
Fuel tank | 11L |
Royal Enfield Guerrilla 450 कीमत और वेरिएंट्स
रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 में तीन वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में उपलब्ध कराया गया है जिसमें एनालॉग, डेश और फ्लैश वेरिएंट शामिल हैं इस बाइक के शुरुआती वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.54 लाख रुपए तय की गई है तीनों वेरिएंट्स की कीमत आप नीचे टेबल में देख सकते हैं यह कीमतें चेन्नई एक्स शोरूम के मुताबिक दर्शाई गई हैं।
variants | Price (Ex-showroom price, Chennai) |
Analogue | 2.39 lakh rupees |
Dash | 2.49 lakh rupees |
Flash | 2.54 lakh rupees |
हमने इस आर्टिकल में Royal Enfield Guerrilla 450 के सभी फीचर्स और कीमत के बारें में जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- New Hero Hunk बाइक के आते ही मचेगा भौकाल, दमदार इंजन के साथ नौजवानों के दिलो पर करेगी राज
- TVS Jupiter CNG Scooter बनेगा दुनिया का पहला CNG स्कूटर, तगड़ी रेंज के साथ जल्द होगा लांच !
- Tata Sumo 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, सबसे कम बजट की 8 सीटर कार जिसमें होगे Amazing फीचर्स और प्रीमियम लुक
- Bajaj Freedom 125 CNG Price भौकाल मचाने लांच हुई भारत की पहली CNG बाइक 1 KG में देगी 102 KM की धाकड़ रेंज जानिए कीमत, फीचर्स
- New Yamaha MT-15 Bike निकालेगी KTM की हेकड़ी, खतरनाक लुक और दमदार इंजन के साथ जानें फीचर डिटेल्स
- Bajaj CNG Bike का इतंजार ख़त्म, 5 जुलाई को लांच होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, जानें कीमत और फीचर
- Bajaj Bruzer 125 CNG: लो भैया आ गई बजाज CNG बाइक अब होगी सबकी बोलती बंद, जानिए कीमत और फीचर्स