Tecno Pova 6 Pro Price in India: टेक्नो द्वारा आज यानि 29 मार्च को भारतीय बाज़ार में 16GB रैम वाला गेमिंग फ़ोन लांच किया गया है इस फ़ोन का नाम Tecno Pova 6 Pro है, जिसमें जोरदार परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक की ओर से अआने वाला चिप[सेट उपयोग किया गया है वहीं 6000mAh बैटरी और 70W के फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट भी मौजूद है, तो यदि आप भी इस फ़ोन को लेने की सोच रहे है तो इस खबर को जरुर पढ़ें।
जैसा की आप सबको पता है टेक्नो एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालांकि कम्पनी ने अपने Infinix Smart 8 HD को भारतीय बाज़ार में उतारा है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. Tecno Pova 6 Pro मिडरेंज के बजट में सबसे पावरफुल स्मार्टफ़ोन है, साथ ही इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा और 8GB के साथ 8GB का वर्चुअल रैम दिया जाता है. आज हम इस लेख में हम Tecno Pova 6 Pro Price in India और Features की सारी जानकारी शेयर करेंगे।
Tecno Pova 6 Pro Price in India
Tecno Pova 6 Pro Price in India की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इस फ़ोन को 29 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे भारतीय मार्केट में लांच किया है, यह फ़ोन दो स्टोरेज विकल्प के साथ आता है, इसके 8GB+128GB की कीमत ₹19,999 और 8GB+256GB की कीमत ₹21,999 रखी गयी है जो बैक ऑफर्स लगाकर ₹17,999 और ₹19,999 में देखने को मिल सकता है इस फ़ोन की फर्स्ट सेल 4 अप्रैल को E-Shoping प्लेटफार्म Amazon पर होगी।
Tecno Pova 6 Pro Specification
Specifications | Details |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 (2.4 GHz Octa Core) |
GPU | Mali-G57 MC2 GPU |
RAM | 8GB, 12GB LPDDR4X |
Internal Storage | 128GB, 256GB eMMC 5.1 |
Expandable Storage | Yes, Up to 1 TB |
Display | 6.78″ (16.66 cm) AMOLED Display, 393 PPI |
Resolution | FHD+ (1080 x 2436 Pixels) |
Refresh Rate, Brightness | 120Hz, 1300 nits Brightness |
Display Features | Bezel-less, Punch-Hole Display |
Rear Camera | Triple Camera Setup 108MP(Primary), 2MP (Depth), 0.08 MP (auxiliary lens) |
Front Camera | 32MP |
Battery | 6000 mAh |
Charging | 70W Wire, 10W Reverse Charging, USB Type-C Post |
Operating System | Android 14 |
SIM Slots | SIM1: Nano, SIM2: Nano |
Network Support | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Other Connectivity | Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, IR Blaster |
Launch Date | 29 March 2024 (Official) |
Price | 21,999/- |
Tecno Pova 6 Pro Processor
इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6080 (2.4 GHz Octa Core) प्रोसेसर दिया जाता है, को कि एक 5G चिपसेट है तो गेमिंग के उद्देश्य से आप फ़ोन को लेना चाहे तो Definetly एक दमदार फ़ोन है यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे कॉमेट ग्रीन और मेटओरिट ग्रे कलर शामिल है, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है।
Tecno Pova 6 Pro Display
Tecno Pova 6 Pro में 6.78 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसमे 1080 x 2436px रेजोल्यूशन और 393ppi का पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलती है, वहीं इस फ़ोन में अधिकतम 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है यह फ़ोन सेंटर पंच होल टाइप की डिस्प्ले के साथ आता हैं, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।
Tecno Pova 6 Pro Battery & Charger
Tecno के इस फ़ोन में 6000mAh की एक बड़ी Li-Po बैटरी को दिया गया है, जो कि नॉन रिमूवेबल है, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 70W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 42 मिनट का लगता है। इसके अलावा अगेर आप फ़ोन से किसी अन्य मोबाइल को चार्ज करना चाहते है तो 10W का Reverse Charging सपोर्ट भी फ़ोन में मौजूद है।
Tecno Pova 6 Pro Camera
Tecno Pova 6 Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है,जिसमें 108MP(Primary), 2MP (Depth), 0.08 MP (auxiliary lens) देखने को मिलेगा इसमें Continue Clicks, HDR, टाइम लैप्स, पनोरमा, स्लो मोशन जैसे कई एडवांस कैमरा फीचर्स दिए गये है, अगर बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे FHD+ Resolution में विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Tecno Pova 6 Pro RAM & Storage
Tecno के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB और 12GB रैम विकल्प 128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया जाता है, अच्छी बात तो यह है कि इसमें मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से आप 1 TB तक मेमोरी एक्सपैंड की जा सकती है।
Read More:
- Vivo X Fold 3: X Fold 3 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Samsung और Google को मिलेगी तगड़ी टक्कर!
- Oneplus Nord CE 3 5G EMI Per Month – Discount Price, Exchange Offers & Specifications
- OnePlus 13 Launch Date in India: OnePlus के इस फ़ोन में मिलेगा 200MP कैमरा और 12GB