TVS Apache RTR 310 2024: इस बदलती दुनिया में हर कोई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतरीन दिखने वाली बाइक्स को ही लेना चाहता है ऐसे में हर कंपनी अपनी-अपनी बाइक्स में नए और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के फीचर्स देती जा रही है। आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसी ही बाइक की जो अपने नए और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। ऐसे फीचर्स जो अभी तक किसी और बाइक में इस्तेमाल नहीं किए गए हैं यह बाइक है टीवीएस कंपनी की TVS Apache RTR 310। आपको बता दे यह एक फ्लैगशिप नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक है। अगर आप इस बाइक में रुचि रखते हैं तो कृपया हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
TVS Apache RTR 310 2024 Advance New Feature
TVS Apache RTR 310 2024 बाइक के अगर फीचर्स की बात करें तो टीवीएस कंपनी द्वारा इस बाइक मे काफी अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए है जो आपके मन को लुभा जायेंगे अब क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मोटरसाइकिल में भी इस्तेमाल होने लगी है यह सुनकर आपको अचंबा होगा पर टीवीएस की नई बाइक TVS Apache RTR 310 2024 में क्लाइमेट कंट्रोल सीट्स का इस्तेमाल किया गया है जो बदलते क्लाइमेट के अनुसार अपने तापमान को भी बदलती रहती है। इसके साथ ही इस बाइक में क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधा भी दी गई है। अभी तक आपने यह सुविधा केवल कारों में ही सुनी होगी पर TVS की इस बाइक में भी यह सुविधा मिल रही है।
TVS Apache RTR 310 2024 Riding Modes
TVS Apache RTR 310 2024 बाइक में पाँच तरह के राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। जो अलग-अलग राइडिंग कंडीशन के अनुसार आपको एक नया अनुभव देंगे यह फीचर्स क्रमशः ट्रैक, अर्बन, स्पोर्ट, रेन,और सुपर मोटो मोड्स हैं। इस बाइक को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। आपको यह बाइक क्विक शिफ्ट टेक्नोलॉजी प्रदान कर रही है जिसकी मदत से आप 2300 आरपीएम से लाल निशान तक गियर्स को अप-शिफ्ट या डाउन-शिफ्ट दोनों ही बिना क्लच की आवश्यकता के इस्तेमाल कर सकते हैं।
TVS Apache RTR 310 2024 Features
TVS Apache RTR 310 2024 बाइक में फीचर्स की कमी नहीं है एक से बढ़कर एक फीचर्स इस बाइक में इस्तेमाल किए गए हैं। इस बाइक में डायनेमिक एलईडी हेडलाइटऔर ब्रेक लैंप का इस्तेमाल किया गया है मतलब इस बाइक में लाइटिंग के 3 लेवल दिए गए है जो अलग-अलग कंडीशन में आपको ज्यादा या कम लाइट की सुविधा देंगे इसी तरह ब्रेक लैंप में भी यह सुविधा दी गई है ज्यादा तीव्रता से ब्रेक इस्तेमाल करने पर ब्रेक लैंप की रोशनी बहुत ज्यादा बड जाती है।
इन सबके अलावा इस बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, स्विचेबल ABS रीडिंग मोड्स, क्विक सिफ्टर, नेविगेशन असिस्टेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, इलेक्ट्रिक थ्रोटल कंट्रोल, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी, वॉइस असिस्टेंट, टेलीफोनी, डिजीडॉक्स, क्रश अलर्ट, गो प्रो कंट्रोल, स्मार्ट हेलमेट कनेक्टिविटी, रेस टेलीमेटर, डायनेमिक एलईडी हेडलाइटऔर ब्रेक लैंप जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।
TVS Apache RTR 310 2024 Engine
TVS Apache RTR 310 2024 बाइक में मिलने वाले इंजन की अगर हम बात करें तो TVS कंपनी द्वारा इस बाइक में सिंगल सिलेंडर फॉर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड व फ्यूल इंजेक्टेड स्पार्क इग्नाइटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 4 वाल्व और 312.12 सीसी वाला दमदार पेट्रोल इंजन है यह इंजन 9700 rpm पर 35.6 Ps का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है और 6650 rpm पर 28.7 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है
TVS Apache RTR 310 2024 Mileage
TVS Apache RTR 310 2024 बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है। इस बाइक द्वारा 1 लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज हमें मिलता है। बाइक में केवल सेल्फ स्टार्ट की सुविधा दी गई है।
TVS Apache RTR 310 2024 Specification
Bike Name | TVS Apache RTR 310 2024 |
Engine Displacement | 312 cc |
Max Power | 35.08 bhp @ 9700 |
Max Torque | 28.7 Nm @ 6650 |
Gearbox | 6-Speed |
Top Speed | 150 Kmph |
Mileage | 35 Kmpl |
Wheel Size | 17 inches |
Brakes | Disc Brakes (Both Side) |
Features | 5 inch TFT Screen, LED Headlight, LED Tail light, ABS (Antilock Braking System), Traction Control, Stand Alarm, Pillion seat, Alloy wheels |
Seat Height | 800 mm |
TVS Apache RTR 310 2024 Price
TVS Apache RTR 310 2024 बाइक की कीमत की अगर हम बात करें तो TVS कंपनी द्वारा इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपए के आसपास रखी गयी है पर अगर हम टॉप वैरियंट की कीमत की बात करें तो यह 2.8 लाख रुपए है।
TVS Apache RTR 310 2024 Rival
TVS Apache RTR 310 2024 बाइक का भारतीय बाजार में मुकाबला कई बेहतरीन बाइक्स से होने जा रहा है इनमें केटीएम 390 ड्यूक, बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, होंडा सीबी 300 आर और ट्रायम्फ स्पीड 400 आदि बाइक्स प्रमुख रूप से शामिल हैं।
हमने इस आर्टिकल में ‘TVS Apache RTR 310 2024’ के सारे फीचर्स और कीमत की जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।