TVS Jupiter CNG Scooter: भारतीय बाजार में 5 जुलाई को बजाज मोटर्स की तरफ से पहली Bajaj Freedom 125 CNG को लांच किया गया था जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है अब TVS ऑटोमोबाइल कंपनी भी अपने एक TVS CNG Scooter को मैन्युफैक्चरिंग करने की प्रक्रिया में लगी हुई है इस स्कूटर का नाम TVS Jupiter CNG Scooter होगा।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें टीवीएस की तरफ से पहले से भारतीय बाजार में मौजूद TVS Jupiter Scooter को CNG अवतार में कंपनी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है यह स्कूटर दुनिया का पहला CNG Scooter होगा जो कि तगड़ा माइलेज और शानदार रेंज प्रदान करेगा अगर आप भी इस स्कूटर के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
TVS Jupiter CNG Scooter Features
TVS Jupiter CNG Scooter के फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्कूटर एक स्कूटी लोक के साथ में आएगा स्पोर्टी लुक के साथ में आएगा जिसमें एक फुली डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, जीपीएस कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक सिस्टम, नेविगेशन सिस्टम, कॉल एवं एसएमएस अलर्ट विकल्प, डिजिटल की, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग एसिस्ट और सीएनजी / पेट्रोल स्विच साथ में आगे की तरफ एक बड़ी एलइडी लाइट जैसी बेहतरीन सुविधा दी जा सकती है।
TVS Jupiter CNG Scooter Engine
टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर की के इंजन के बारे में बात करें तो इस स्कूटर में 125 सीसी का एक दमदार इंजन मौजूद होगा जो कि बेहतरीन पावर आउटपुट निकाल कर देने में सक्षम होगा। फिलहाल दो पहिया वाहन कंपनी टीवीएस द्वारा सीएनजी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है उनके मुताबिक TVS Jupiter CNG Scooter आधुनिक सीएनजी तकनीक के साथ में उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे माइलेज तो अच्छा मिलेगा ही इसके अलावा इस स्कूटर की रेंज भी काफी शानदार देखने को मिलेगी।
TVS Jupiter CNG Scooter CNG & Petrol Tank
Freedom 125 CNG Bike की तरह ही TVS CNG Scooter में भी सीएनजी और पेट्रोल दोनों टैंक होने की उम्मीद जताई जा रही है अगर यह स्कूटर भी फ्रीडम 125 की तरह दोनों टैंक की मौजूदगी में लॉन्च होता है तो यह एक बेमिसाल कार्य होगा। जिस तरह बजाज ने अपनी सीएनजी बाइक में सीएनजी सिलेंडर को फिक्स किया है वह काबिले तारीफ है। अब यह देखना भी काफी आश्चर्यजनक होगा कि टीवीएस अपने स्कूटर में सीएनजी सिलेंडर को किस तरह फिट करता है।
TVS Jupiter CNG Scooter Launch Date
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक, 5 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है अब TVS की तरफ से TVS Jupiter CNG Scooter पर कंपनी द्वारा कोडनेम U740 योजना के तहत कार्य करना शुरू कर दिया है अगर मीडिया सूत्रों की माने तो टीवीएस की ओर से दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
TVS Jupiter CNG Scooter Price
TVS Jupiter CNG स्कूटर की कीमत के बारे में अगर बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से अभी इस स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया शुरू हुई है। फिलहाल कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बजाज की ओर से आने वाली बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 95000 रखी गई है जिसके अनुसार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्कूटर की कीमत भी ₹85000 के आसपास हो सकती है।
हमने इस आर्टिकल में ‘TVS Jupiter CNG Scooter‘ के सभी संभावित फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Tata Sumo 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, सबसे कम बजट की 8 सीटर कार जिसमें होगे Amazing फीचर्स और प्रीमियम लुक
- Bajaj Freedom 125 CNG Price भौकाल मचाने लांच हुई भारत की पहली CNG बाइक 1 KG में देगी 102 KM की धाकड़ रेंज जानिए कीमत, फीचर्स
- Bajaj CNG Bike का इतंजार ख़त्म, 5 जुलाई को लांच होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, जानें कीमत और फीचर
- Bajaj Bruzer 125 CNG: लो भैया आ गई बजाज CNG बाइक अब होगी सबकी बोलती बंद, जानिए कीमत और फीचर्स
- Mercedes-Benz EQA इलेक्ट्रिक SUV जल्द होगी लांच, जानें Specifications, Features, Range और Price in India के बारे में !
- 2024 Kawasaki KLX230 S: भारतीय मार्केट में धूम मचाने आने वाली है Kawasaki की ये धाकड़ बाइक, जानें कीमत