Ullu Net Worth in Hindi: OTT प्लेटफार्म के रूप में अपनी छाप स्थापित करने में सफल Ullu App को हर कोई जानता है दरसल इस एप को 2019 में पेश किया गया था। जिसे पहचान बनाने में काफी समय लगा और आज के समय में मनोरंजन और मनोभाविक फिल्मों और वेब सीरीज के लिए यह एप बड़ी बड़ी स्ट्रीमिंग कम्पनियों को भी पीछे करते नज़र आ रही है आप सोच रहे होंगे इस एप पर तो रोमांचक क्लिप्स दिखाए जाते है परन्तु यह पूर्णता: सत्य नही है।
यह एप भी अब वेब सीरीज और फिल्मों के लिए बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है तो अब बिना किसी देरी सीधा आपको पॉइंट पर लेके चलते हैं कि आखिर इतना बड़ा प्लेट फॉर्म बनने के बाद Ullu Net Worth कितनी है आइये इस लेख के माध्यम से आगे आपको बताते हैं।
Who is the Owner of Ullu App? Ullu App का मालिक कौन है?
Ullu Streaming App के मालिक फिल्म निर्माता विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) जी हैं जिसकी पत्नी का नाम मेघा अग्रवाल है, DRHP के अनुसार, उल्लू डिजिटल के संस्थापक विभु अग्रवाल के पास 61.75% शेयर हैं, जबकि मेघा अग्रवाल के पास कंपनी में 33.25% शेयर हैं।
Ullu Net Worth कितना है?
अगर हम उल्लू एप के पिछले साल के रिकॉर्ड की बात करें तो ULLU ने अपने पिछले साल 2022-23 में लगभग 46.8 करोड़ रुपए सालाना कमाई की थी वहीं साल 2022 में एप लाभ 3.90 करोड़ और 2023 में 3.87 करोड़ रुपये था लेकिन इस वर्ष ULLU ने पूरे 93 करोड़ रुपये की वार्षिक कमाई की है जिसमें लगभग 15 करोड रुपए से ज्यादा का मुनाफा उल्लू एप से हुआ है यह लाभ अभी हुए लाभ से लगभग 4 गुना अधिक है इस कमाई से आप उल्लू एप के पॉपुलर होने का अंदाजा लगा सकते हैं।
इसके अलावा लगभग 17 लाख रुपए की कमाई उल्लू ने उत्पादों की बिक्री करके की है उल्लू एप ने वित्त वर्ष 23 को बैंक में 9.41 करोड़ रुपये के साथ बंद किया था जो कि प्रमुख रूप से परिचालन से 2.61 करोड रुपए के प्रवाह के नेतृत्व में था इस प्लेटफार्म पर एंटरटेनमेंट करने के लिए हर तरह के कंटेंट्स जैसे ड्रामा, हॉरर,सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी आदि उपलब्ध है जिसे दर्शक अपनी पसंद के मुताबिक देख सकता है।
Ullu Net Worth Overview
Platform | OTT |
Name | Ullu App |
Establish | 2019 |
Owner | Vibhu Agarwal & Megha Agarwal |
Ullu Net Worth 2023-24 | 93 Crore (Annual) |
Type | Finance |
Year | 2024 |
उल्लू के संस्थापक विभु अग्रवाल और उनकी पत्नी मेघा अग्रवाल नए कंटेंट को बनाने के लिए और अंतरराष्ट्रीय शो करने का अधिकार अर्जित करने के उद्देश्य से एवं कंपनी के कार्य को शिखर पर पहुंचने हेतु अस्थाई रूप से 115 करोड़ रुपए जताने में लगे हुए हैं लेकिन दरअसल वह उल्लू एप को अनस्ट्रीमिंग अप की तरह और भी ज्यादा पॉपुलर करने का प्लान कर रहे हैं और इसके लिए ही उन्हें 115 करोड़ रुपए मार्केट से उठाने पड़ रहे हैं हालांकि कंपटीशन तो हर एक फील्ड में मौजूद है।
उल्लू एप को भी अमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसा बनाने की कोशिश जारी है अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) और नेटफ्लिक्स (Netflix) एक ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक बन चुके हैं जहां पर भर-भर कर कंटेंट उपलब्ध है जिसे दर्शक जितनी तादार में हो वह देख सकता है।
इस इस लेख में हमने Ullu Net Worth की जानकारी आपको दी है यह जानकारी हमने विशेष सूत्रों के जरिए हासिल की है और आप तक पहुंचा है आशा है कि हमारी यह मेहनत आपको पसंद आई होगी और यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल होगी ऐसे ही ले ख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
FAQ’s
उल्लू एप आखिर कितना अमीर है?
ULLU ने अपने पिछले साल 2022-23 में लगभग 46.8 करोड़ रुपए सालाना कमाई की थी वहीं साल 2022 में एप लाभ 3.90 करोड़ और 2023 में 3.87 करोड़ रुपये था लेकिन इस वर्ष ULLU ने पूरे 93 करोड़ रुपये की वार्षिक कमाई की है जिसमें लगभग 15 करोड रुपए से ज्यादा का मुनाफा उल्लू एप से हुआ है।
Ullu App का मालिक कौन है?
Ullu App के मालिक फिल्म निर्माता विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) जी हैं जिसकी पत्नी का नाम मेघा अग्रवाल है।
क्या Ullu App एक OTT Plateform है?
Yes, Ullu App एक OTT Plateform है जहाँ मनोरंजन करने के लिए हर तरह के कंटेंट्स जैसे ड्रामा, हॉरर,सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी आदि उपलब्ध है जिसे दर्शक अपनी पसंद के मुताबिक देख सकता है।
उल्लू कितना कमाता है?
इस वर्ष ULLU ने पूरे 93 करोड़ रुपये की वार्षिक कमाई की है जिसमें लगभग 15 करोड रुपए से ज्यादा का मुनाफा उल्लू एप से हुआ है।