Vinfast VF e34 Launch Date in India: भारत में इलेक्ट्रिक कार्स की दौड़ में कई कंपनियां अपनी-अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत में लॉन्च कर रहे हैं ऐसे में विदेशी कंपनियां भी भारत में निवेश कर रही है इसी क्षेत्र में वियतनाम की इलेक्ट्रिकल निर्माता कंपनी विनफास्ट भी 2025 तक अपनी इलेक्ट्रिक कार Vinfast VF e34 को लॉन्च कर सकती है विन्फास्ट की यह कार एक कॉम्पैक्ट SUV और एक क्रॉसओवर हैचबैक है।
विनफास्ट कंपनी ने भारत के राज्य तमिलनाडु में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत की है और इस कंपनी की कार्स जल्दी भारतीय मार्केट में हमें देखने को मिल सकती है भारतीय बाजार में इस समय टाटा कंपनी की EV छाई हुई है पर अब जल्द ही टाटा कंपनी को टक्कर देने के लिए विन्फास्ट अपनी नई कार को भारतीय बाजार में पेश कर सकता है अगर आप भी इस कार में अपनी रुचि रखते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
Vinfast VF e34 Specifications
Specifications | Details |
Engine/e-Motor | Motor x 1 (E34) |
Max. power | 110 KW |
Max. torque | 242 Nm |
Max. Speed | 130 Km/h |
Battery | 41.9 Kwh |
Battery Type | LFP |
Charging time | 27 mins (10 to 70%) |
Range | 318.6 Km |
Wheel size | 18 inch |
Features | LED DRL, LED Taillamp, Auto AC Control, ADAS, 10 Inch Infotainment Screen, 7 Inch Rear Screen on center console, Smart key, Park Assist, Android Auto & Apple CarPlay |
Safety Features | 6 Airbag, Adaptive Cruise Control, TPMS, Speed sensitive auto doorlock, ISOFIX latch, Theft-alarm, Immobilizer, Reduce chimes mode |
Weight | 1490 Kg |
Seat capacity | 5 Seater |
Vinfast VF e34 Features
Vinfast VF e34 इस कार में दिए गए फीचर्स की अगर हम बात करें तो विनफ़ास्ट कंपनी ने इस कार के डिजाइन को इस प्रकार बनाया है कि इसकी लंबाई 4300 मिली मीटर है चौड़ाई 1793 मिली मीटर और ऊंचाई 1613 मिली मीटर का बनाया है इस कार में काफी अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस भी हमें देखने को मिलता है जो की 180 मिली ऊंचाई का है इस कार का व्हीलबेस 2611 मिली मीटर का है इस कार का कुल वजन 1490 किलोग्राम है।
इस कार में रिमोट सॉफ्टवेयर अपडेट और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ साथ एंटी थेफ्ट अलार्म भी के साथ आयेगी जो चोरों से हमारी कार को बचाएगा इसके अलावा इस कार में डुअल डिजिटल डिस्प्ले लगा हुआ है और क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
Vinfast VF e34 Engine and Battery
Vinfast VF e34 इस कार में इस्तेमाल इंजन और बैटरी की अगर हम बात करें तो बिनफास्ट कंपनी द्वारा इस कार में E34 मोटर दी गई है जिससे इस कार को संचालित किया जाता है इस कार की मोटर को 42 KWh की बैटरी द्वारा ऊर्जा मिलती है जिससे यह मोटर 110 KW की दमदार पावर और 242 Nm का शानदार टॉर्क उत्पन्न कर पाती है यह कार 0-100km की रफ़्तार मात्र 9 सेकंड्स में हासिल कर सकती है। यह कार पुर्णतः चार्ज हो जाने पर 300 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज प्रदान कर सकती है ऐसा कंपनी का दावा है।
Vinfast VF e34 Safety Features
Vinfast VF e34 इस कार में सेफ्टी फीचर्स की अगर हम बात करें तो बिनफास्ट कंपनी द्वारा इस कार में अत्याधुनिक लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) दिया गया है जिसके तहत क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधायें मिलती है जिसके द्वारा आप अपनी कार की एक ही स्पीड को मेंटेन कर सकते हैं इसका उपयोग लॉन्ग रनिंग में होता है इस कार में आपको ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सुविधा मिलती है इस कार में आपको ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन की सुविधा भी मिलती है कार में आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है इसी के साथ 360 डिग्री कैमरा भी शामिल है।
Vinfast VF e34 Launch Date in India
Vinfast VF e34 इस कार के इंडिया में लॉन्च होने की अगर हम बात करें तो यह कार साल 2025 के अंत तक इंडिया में लॉन्च हो सकती है कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भूमि पूजन तमिलनाडु प्रदेश में हो चुका है अब इस कार का प्रोडक्शन भी जल्द से जल्द शुरू हो सकता है और यह कार जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी इसी के साथ इस कंपनी द्वारा देश के कई जगहों पर चार्जिंग पॉइंट भी बनाये जाएंगे ताकि इस कार के चार्जिंग की कोई भी असुविधा हमें देखने को नहीं मिले।
Vinfast VF e34 Price in India
Vinfast VF e34 इस कार के प्राइस की अगर हम बात करें तो फ़िलहाल ऑफिसियल कीमत के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिली हैं लेकिन अनुमानित तौर पर देखा जाए तो बिनफास्ट कंपनी की इस कार की शुरुआती भारतीय एक्स शोरूम कीमत 20 लाख से 25 लाख रुपए तक हो सकती है।
Vinfast VF e34 Rivals
Vinfast VF e34 बिनफास्ट कंपनी वियतनाम देश की है अभी तक इस कंपनी की कार वियतनाम और थाईलैंड में ही है अब ये कंपनी भारत में भी आने वाली है यह इलेक्ट्रिक कार काफी अच्छी मानी जा रही है पर लॉन्च होते ही इसका सबसे बड़ा मुकाबला देश की कंपनी टाटा की नेक्सोंन EV के साथ होने वाला है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Vinfast VF e34 Launch Date in India’ के साथ-साथ Vinfast VF e34 के संभावित फीचर्स और प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।