Kangana Ranaut Slapped by CISF Constable Kulwinder Kaur.
किसान आंदोलन के दौरान पंजाब की महिलाओं से संबंधित विवादित बयान से भड़की हुई थी CISF महिला कांस्टेबल.
कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली NDA दल की बैठक के लिए निकली थी.
सिक्योरिटी चेकिंग के बाद बोर्डिंग के लिए गई कंगना का इंतजार कर रही थी CISF जवान, उनके आते ही मारा उन्हें जोरदार थप्पड़.
कंगना रनौत ने शेयर किया वीडियो और कहा "मैं सिर्फ हूं".
घटना से नाराज़ मीका सिंह बोले "निजी परिस्थिति और गुस्से के कारण एयरपोर्ट पर किसी यात्री के साथ इस तरह मारपीट सही नहीं है.
निशानेबाज हिना सिद्धू ने कहा "महिला CISF जवान को हाथ उठाने की बजाय कंगना रनौत से सामना करना चाहिए था".
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने ट्वीट करके कहा - जब महिला किसानों के लिए अपशब्द कहे तब कहाँ थे अब किसान मां की बेटी ने गाल पर थप्पड़ मार दिया है तो शांति का पाठ पढ़ाने सब आ गये.
Kangana Ranaut Thappad Case: Kangana Ranaut को CISF कॉन्स्टेबल Kulwinder Kaur ने मारा थप्पड़, विडियो हुआ वायरल, नाराज मीका सिंह बोले