दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ TVS NTorq 150 स्कूटर हुआ लॉन्‍च

TVS NTorq 150 है भारत का सबसे तेज ICE स्कूटर.

स्कूटर में 149.7cc का O3CTech इंजन दिया गया है, साथ इसकी टॉप स्पीड 104 km/h है.

इस स्कूटर में 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए हैं जिनमें Alexa और स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन भी शामिल हैं.

इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और एडजस्टेबल ब्रेक लीवर जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं.

यह स्कूटर दो वेरिएंट्स TVS Ntorq 150 और TVS Ntorq 150 TFT क्लस्टर वर्जन में पेश किया गया है.

इसका मुकाबला Yamaha Aerox 155 और Hero Xoom 160 जैसे मॉडल से होगा.

TVS Ntorq 150 की शुरूआती एक्स-शोरूम  कीमत 1.19 लाख रूपये रखी गई है.

TVS Ntorq 150 स्कूटर भारत में  5 सितम्बर को लॉन्च किया गया है अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें.