X Algorithm Update: X (पूर्व में ट्विटर) में हर महीने कुछ ना कुछ बदलाव किए जाते हैं एलन मस्क ने एक्स (X) पर अधिग्रहण के बाद पिछले साल iOS उपयोगकर्ताओं के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग और इस साल की शुरुआत में एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं को कॉल की सुविधा मुहैया कराई गई थी इसके अलावा और भी कई सारे बदलाव देखने को मिल चुके हैं लेकिन इनमें से एल्गोरिथम की दिशा में बदलाव न के बराबर किए गए हैं।
अब आखिरकार एलन मस्क द्वारा एक्स (X) के एल्गोरिदम को लेकर बदलाव किए जाने की घोषणा की गई है आइये इस लेख में हम आपको बताते हैं कि यह बदलाव क्या होने वाले हैं और इससे उपयोगकर्ता को क्या लाभ पहुंचाने वाला है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की एलन मस्क जो एक्स (X) के मालिक हैं उन्होंने 2022 में X (जिसे पूर्व में ट्विटर के नाम से जाना जाता था) का अधिग्रहण किया था एलॉन मुस्क काफी समय से एक का विस्तार करने के बारे में रणनीतियां बना रहे हैं और आखिरकार उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी।
Elon Musk ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा X एल्गोरिथम अपडेट जल्दी अधिक धमाकेदार और काम क्लिक बेड के साथ आ रहा है जिसमें गुमराह करने वाले पोस्ट (Misleading posts) के लिए कोई स्थान नहीं होगा इसके अलावा एक्स (X) एक नौकरी खोज प्लेटफार्म में बदल रहा है जिसमें एक मिलियन से अधिक जॉब पोस्टिंग अभी ट्विटर पर लाइव है और इस दिशा में और भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
𝕏 algorithm update coming soon with more bangers and less clickbait!
— Elon Musk (@elonmusk) April 10, 2024
एक्स (X) में आने वाले बदलाव से आपके खाते की पहुंच काफी बढ़ जाएगी एक्स में न सिर्फ नौकरी खोज को अनुकूल बनाने बल्कि इसके अलावा और भी बहुत कुछ बदलाव होने के लिए तैयार है जिसका मास्क द्वारा काफी लंबे समय से सपना देखा गया है अब उन्हें यह सपना विकास के रूप में सच होता नजर आने वाला है और उपयोगकर्ताओं को भी उनके खातों संबंधित बदलाव देखने को मिलने वाले हैं जिसके मुताबिक फॉलोअर्स को उपयोगकर्ता के पिन किए गए पोस्ट अब आसानी से देख सकेंगे।
X Algorithm Update: एक्स (X) में 3 प्रमुख बदलाव
- Followers आपके पिन किए गए पोस्ट देखेंगे दृश्यता फीचर की घोषणा की।
- X पर गुमराह करने वाले पोस्ट (Misleading posts) के लिए कोई जगह नही होगी।
- एक्स भी नौकरी-खोज मंच के रूप में उभरेगा।
X-Followers आपके पिन किए गए पोस्ट देखेंगे
एक्स (X) पर मौजूद उपयोगकर्ताओं के फॉलोवर्स का एक ही हिस्सा अभी तक पोस्ट को देख पाता था लेकिन एल्गोरिदम में बदलाव होने के पश्चात दृश्यता फीचर में विस्तार किया जायेगा और आपके द्वारा पिन की गई कम से कम एक पोस्ट अवश्य देखने को मिलेगी इस बदलाव से उपयोगकर्ता के खाते को विस्तार होने में मदद मिलेगी।
X पर गुमराह करने वाले पोस्ट (Misleading posts) के लिए कोई जगह नही होगी
एक्स (X) पर पैसा कमाने के उद्देश्य से काफी सारे लोग गुमराह करने वाले पोस्ट (Misleading posts) डालकर उपयोगकर्ताओं को Mislead करते है जिससे लोगो में असमंजस की भावना बनी रहती है इस बदलाव से ऐसी पोस्ट की छुट्टी होने वाली है।
एक्स (X) भी नौकरी-खोज मंच के रूप में उभरेगा
जानकारी के मुताबिक बदलाव के बाद एक्स (X) एक नौकरी खोज प्लेटफार्म में बदल रहा है जिसमें एक मिलियन से अधिक जॉब पोस्टिंग अभी ट्विटर पर लाइव है और इस दिशा में और भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
हमने इस आर्टिकल में X Algorithm Update सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Tecno Pova 6 Neo Launch Date in India: 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स!
- Vivo X100s Release Date: 5000mAh बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ आयेगा Vivo का ये धांसू फ़ोन !
- OnePlus Nord CE 4 Lite Launch Date in India: 108MP कैमरा और 16GB रैम के साथ आएगा यह स्मार्टफ़ोन
- Vivo TWS 3 Launch Date In India: 50 घंटो के प्ले टाइम के साथ आएगा यह इअरबड्स!
- IQOO Z9 Turbo Launch Date in India: 16GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ आएगा यह स्मार्टफोन