2025 BYD Seagull Electric Car : इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन के बाद न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ गई है इसी डिमांड को देखते हुए 2025 BYD Seagull Electric Car बहुत जल्द बाजार में पेश होने वाली है। इस कार में खास बात यह है कि यह कार एक बार चार्ज होने पर 405KM तक का की रेंज आसानी से तय कर सकती है, आगे आर्टिकल में इस कार की सारी डिटेल विस्तार से बताते हैं।
2025 BYD Seagull Electric Car के फीचर्स
2025 BYD Seagull Electric Car मैं मिलने वाले फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो यह कार आज के आधुनिक फीचर्स के साथ आने वाली है जिसमें नया डैशबोर्ड 10.1 इंच रोटेटेबल इन्फोटेनमेंट सिस्टम 7 इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन वायरलेस मोबाइल चार्ज फ्रीडम एडिशन फ्लाइंग एडिशन इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और 16-इंच एल्युमीनियम अलॉय व्हील जैसे जबरदस्त फीचर उपलब्ध होंगे।
यह कार बाजार में चार कलर विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी जिसमें आर्कटिक ब्लू, वार्म सन व्हाइट, पोलर नाइट ब्लैक और पीच पिंक शामिल है वहीं BYD कार का इंटीरियर भाग दो कलर विकल्प डीप ओशन ब्लू और ड्यून पिंक के साथ मौजूद होगा।
2025 BYD Seagull Electric Car बैटरी और 405KM रेंज
2025 BYD Seagull Electric Car मैं बैटरी और माइलेज की बात करें तो यह कार दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। जिसमें एक विकल्प के अंदर 30.08 kWh बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसकी एक बार फुल चार्ज करने के बाद अधिकतम रेंज 305KM तक की होगी वहीं दूसरे विकल्प यानि टॉप-स्पेक फ्लाइंग एडिशन में 38.8 kWh बैटरी पैक मौजूद होगा जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 405KM की रेंज आराम से तय की जा सकती है। वहीं इस कार की टॉप स्पीड भी काफी कमाल की रहने वाली है यह कार 4.9 सेकंड में 0 से 50 किलोमीटर तक की रफ्तार बिना किसी परेशानी के पकड़ सकती है।
2025 BYD Seagull Electric Car कीमत और वेरिएंट
2025 BYD Seagull Electr Car की कीमत के बारे में अगर बात करें तो इस कार इस कर के दो अलग-अलग बैट्री पैक के साथ आने वाले वेरिएंट एस उपलब्ध होंगे जिनकी कीमतें भी अलग होगी अगर पहले वेरिएंट की बात करें जिसमें हमें 30.08 KWh का बैट्री पैक देखने को मिलता है तो उसकी शुरुआती कीमत CNY 69,800 (8 लाख रुपये) की करीब हो सकती है वहीं दूसरे वेरिएंट की बात करें जिसमें 38.8 KWh का बैट्री पैक दिया गया है, उसकी शुरुआती कीमत CNY 85,800 (10 लाख रुपये) के आसपास होने की संभावना है।
हमने इस आर्टिकल में 2025 BYD Seagull Electric Car Launch Date In India और 2025 BYD Seagull Electric Car Price In India के साथ ही सभी फीचर्स के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Gurkha की हेकड़ी निकाल देगी 5-डोर वाली Mahindra Thar Roxx, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ
- पहली देसी एसयूवी कूप Tata Curvv से जल्द उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में
- Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India: Price, Specifications, Features, Safety & More
- Benelli TRK 800 बाइक के लांच होते ही मार्केट में उठेगा तूफ़ान, जानिए डिटेल्स
- Baleno को नानी याद दिलाने आ रही है Tata Punch Facelift रापचिक कार, नए अवतार में होगी लांच
- Royal Enfield Guerrilla 450: दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जानें फीचर्स
- Tata Sumo 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, सबसे कम बजट की 8 सीटर कार जिसमें होगे Amazing फीचर्स और प्रीमियम लुक
- Bajaj Freedom 125 CNG Price भौकाल मचाने लांच हुई भारत की पहली CNG बाइक 1 KG में देगी 102 KM की धाकड़ रेंज जानिए कीमत, फीचर्स