Vivo V26 Pro 5G: जैसा कि आप सभी को पता है Vivo एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी है जिसे मिडरेंज सेगमेंट के अंतर्गत बेहतरीन परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन वाला स्मार्टफ़ोन लांच करने के लिए जाना जाता है इसी परंपरा को निभाते हुए वीवो अपने नये स्मार्टफ़ोन Vivo V26 Pro 5G को जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर सकती है, इस फ़ोन से सम्बंधित लीक्स निकलकर आ रहे हैं, जिसके मुताबिक यह फ़ोन 12GB रैम और 200MP का प्राइमरी कैमरा के साथ आयेगा. वहीं फ़ोन की अनुमानित कीमत 42 हज़ार के करीब हो सकती है।
दोस्तों Vivo की ओर से हाल ही में Vivo T3 5G को भारत में पेश किया गया था जो कस्टमर्स को काफी पसंद आया है अब वीवो एक नया फ़ोन वीवो V26 प्रो लांच करने वाली है जिसमें 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 80W की चार्जिंग देखने को मिलेगी. आज के इस लेख में हम आपको Vivo V26 Pro 5G Launch Date in India और Vivo V26 Pro 5G Price in India के साथ ही Specification की पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं तो अंत तक बने रहिये।
Vivo V26 Pro 5G Launch Date In India
Vivo V26 Pro 5G Launch Date in India के बारे में अगर बात करें तो फिलहाल अधिकारिक जानकारी कंपनी की ओर से साँझा नही की गई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फ़ोन भारत में 2024 के अंत तक लांच किया जा सकता है।
Vivo V26 Pro 5G Price In India
Vivo की तरफ से फ़ोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तथा लीक्स के मुताबिक भारतीय बाज़ार में इसकी शुरुआती कीमत ₹42,990 से शुरू होने की उम्मीद है।
Vivo V26 Pro 5G Specifications
यह फ़ोन MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट के साथ आएगा जो कि 3.05 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर है साथ ही Android v12 पर काम करेगा इसके अलावा वीवो के इस फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4800mAh बैटरी, 50MP का सेल्फी कैमरा और 5G की कनेक्टिविटी के अलावा और भी कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगें वहीं ये फ़ोन दो कलर विकल्पों ब्लैक और गोल्ड कलर में आएगा। फ़ोन के सभी फीचर्स नीचे दी गई टेबल में दर्शाए गए है।
Category | Details |
---|---|
Display | 6.7-inch large display |
Smooth scrolling with 120Hz refresh rate | |
2K resolution and HDR10+ support for excellent visuals | |
Corning Gorilla Glass 6 protection | |
Performance | Powered by MediaTek Dimensity 9000 processor for robust performance |
Up to 12GB RAM, expandable up to 4GB for easy multitasking | |
Storage options up to 256GB | |
Camera | Rear triple camera setup, including: |
– Main camera rumored to be 200MP for stunning photography | |
– 50MP ultra-wide lens for excellent landscape shots | |
– 12MP telephoto lens for close-up shots of distant objects | |
50MP front camera for outstanding selfies | |
Battery | 4800mAh battery for all-day usage (rumored 5500mAh in some leaks) |
80W fast charging support (claimed 90W in some leaks) | |
Other Features | In-display fingerprint sensor |
5G support | |
Bluetooth 5.3 | |
Wi-Fi 6E | |
USB Type-C | |
Design | Attractive design with two color options: Black and Gold |
Price (Estimated) | Starting at approximately ₹42,990 in India |
Vivo V26 Pro 5G Display
Vivo V26 Pro 5G में डिस्प्ले की बात करें तो यहाँ 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन दी जाएगी, जो 1080 x 2400px रेजोल्यूशन, HDR10+, 393ppi की पिक्सेल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आयेगी, यह फ़ोन एक पंच होल डिस्प्ले के साथ मिलेगा, जिसमें डिस्प्ले की अधिकतम पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स होने की उम्मीद है।
Vivo V26 Pro 5G Camera
Vivo के इस फ़ोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 200 MP + 50 MP + 12 MP के तीन कैमरे होंगें, फ़ोन कई कैमरा फीचर्स जैसे कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, डिजिटल ज़ूम आदि के साथ आयेगा. बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो इसमें एक 50MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा रहेगा, जिससे 4k क्वालिटी में विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Vivo V26 Pro 5G RAM & Storage
वीवो के इस फ़ोन में बेहतरीन स्पीड के लिए 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी ,इस फ़ोन में मेमोरी कार्ड लगाने के लिए स्लॉट की सुविधा दी गई है जिसकी मदद से स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।
Vivo V26 Pro 5G Battery & Charger
इस फ़ोन में Vivo की ओर से 4800mAh की बड़ी नॉन रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलेगी, जो कि होगी 80W के फ़ास्ट चार्जर के साथ आयेगी, इस फ़ोन को करीब 40 मिनट में फुल चार्ज कर देगा इसके अलावा फ़ोन USB Type-C पोर्ट के साथ आएगा।
हमने इस आर्टिकल में Vivo V26 Pro Launch Date in India और Vivo V26 Pro 5G Price in India के साथ ही Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Asus Zenbook Duo 2024: भारत में लॉन्च हुआ डबल स्क्रीन वाला लैपटॉप, जानें Specifications और कीमत!
- Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: 12GB रैम के साथ आएगा Vivo का ये गेमिंग स्मार्टफ़ोन!
- Moto G64 5G Price in India: 24GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा मोटोरोला का ये धांसू स्मार्टफ़ोन, जानिए फीचर्स!
- Tecno Pova 6 Neo Launch Date in India: 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स!
- Vivo X100s Release Date: 5000mAh बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ आयेगा Vivo का ये धांसू फ़ोन !