Asus Zenbook Duo 2024: आसुस ने भारत में लैपटॉप के मामले में काफी अच्छा नाम कमाया है अब आसुस की तरफ से एक नया लैपटॉप भारत में लॉन्च किया गया है जिसमें एक नहीं बल्कि दो स्क्रीन मौजूद हैं साथ ही बैकलाइट डिटेचबल फुल साइज की-बोर्ड भी दिया गया है यह लैपटॉप देखने में जितना ज्यादा आकर्षक है उतने ही कमाल के फीचर्स आसुस ने इस लैपटॉप में दिए हैं इस लैपटॉप का नाम रखा गया है Asus Zenbook Duo 2024. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Asus Zenbook Duo 2024 के स्पेसिफिकेशंस और इसकी कीमत के साथ-साथ इसमें मिलने वाली खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं तो आर्टिकल में अंत तक बने रहिए।
Asus Zenbook Duo 2024 Specifications
जानकारी के लिए आपको बता दें आसुस की तरफ से की जनवरी 2024 में CES इवेंट के दौरान Asus Zenbook Duo 2024 के अनावरण के बाद अब इस एडवांस लैपटॉप को भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया गया है इस लैपटॉप में दो OLED स्क्रीन दी गई है साथ यह लैपटॉप Intel Core Ultra 9 185H (5.1GHz) चिपसेट के साथ 32GB रैम के साथ उपलब्ध कराया गया है।
Specification | Details |
---|---|
Display | Dual 14-inch Full HD+ (1920 x 1200) 16:10 aspect ratio OLED Touchscreen |
Design | Sleek, modern Dual Screen with thin bezels |
Input Devices | Detachable keyboard With Backlight |
Battery | 75Wh lithium-polymer battery |
Charging | 65 W Type-C power adapter |
Dimensions | 31.3 x 21.7 x 1.46 cm (without keyboard), 31.3 x 21.7 x 1.99 cm (with keyboard) |
Weight | Approx. 1.35 kg (without keyboard), Approx. 1.65 kg (with keyboard) |
Performance | Intel Core Ultra 9 185H (5.1GHz) |
RAM | Up to 32GB 7467MHz LPDDR5x (onboard) |
Memory | Up to 2 TB PCIe 4.0 NVMe M.2 SSD |
Graphics | Intel Arc Graphics |
Operating system | Windows 11 Home Graphics |
Audio | Harman Kardon-certified Dolby Atmos sound system with 2 built-in speakers |
Connectivity | Dual-band Wi-Fi 6E (802.11ax) + Bluetooth 5.3 |
Price | Starting ₹1,59,990, Top Varient ₹2,59,990 Rupees |
Asus Zenbook Duo 2024 Display
एसुस के इस नए डबल स्क्रीन लैपटॉप में दो स्क्रीन मौजूद है जिसमें से एक की स्क्रीन और दोनों ही स्क्रीन वॉलेट टाइप की दी गई है जिसमें एक स्क्रीन 14 इंच की है जिसमें 500 Nits की पिक ब्राइटनेस 1920×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है वहीं दूसरी डिस्प्ले 2880×1800 रेजोल्यूशन के साथ आती है और 120 Hz रिफ्रेश रेट यहां पर मौजूद है मल्टीपल डिस्प्ले होने की वजह से यह लैपटॉप उन कस्टमर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जिन्हें मल्टीप्ल डिस्प्ले पर एक साथ काम करना होता है इन कस्टमर में हम ट्रेडिंग करने वाले कस्टमर को गिन सकते हैं।
Asus Zenbook Duo 2024 Processor
इस मल्टी डिस्प्ले लैपटॉप में परफॉर्मेंस के लिए Intel Core Ultra 9 185H (5.1GHz) चिपसेट दिया गया है जो हायर परफॉर्मेंस चिपसेट है इस चिपसेट में किसी भी टास्क को कंप्लीट करने की क्षमता मौजूद है चाहे इसमें आप गेमिंग करें या फिर किसी ऑफिशियल काम को करें बहुत ही स्मूथ परफॉर्मेंस यहां आपको देखने को मिलेगी इसके अलावा इस लैपटॉप में 32GB LPDDR5x रैम दी गई है जो कि 1TB तक एक्सपेंडेबल है वहीं इस लैपटॉप में 2TB SSD इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
Asus Zenbook Duo 2024 Battery
आसुस के इस लैपटॉप में 75Wh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला Type-C पावर एडेप्टर दिया गया है कंपनी के दावों के अनुसार यह लैपटॉप लगातार काम करने के बावजूद भी 10 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
Asus Zenbook Duo 2024 Features
Asus Zenbook Duo 2024 Features की बात करें तो यह लैपटॉप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और AI फीचर्स के सपोर्ट के सार्थ आता है साथ ही यहां पर HDMI पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी ए 3.2 और 2 थंडरबोल्ड, हरमन कारडन के कस्टम स्पीकर्स, डिटेचेबल कीबोर्ड, टचस्क्रीन फीचर, डुअल स्क्रीन डेक्सटॉप और प्रेजेंटेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Asus Zenbook Duo 2024 Price In India
अगर Asus Zenbook Duo 2024 की कीमत की बात करें तो भारतीय बाज़ार में इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत ₹1,59,990 रूपये है जबकि इसका टॉप वैरियंट ₹2,59,990 रूपये में देखने को मिलता है अगर आप भी इस मल्टी डिस्प्ले लैपटॉप को लेना चाहते हैं तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस लैपटॉप की बिक्री 16 अप्रैल से फ्लिपकार्ट और अमेजन के जरिये शुरू हो चुकी है।
Processor | Price In India |
Intel Core Ultra 5 | ₹1,59,990/- |
Intel Core Ultra 7 | ₹1,99,990/- |
Intel Core Ultra 9 | ₹2,59,990/- |
हमने इस आर्टिकल में Asus Zenbook Duo 2024 की कीमत और Specification की सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: 12GB रैम के साथ आएगा Vivo का ये गेमिंग स्मार्टफ़ोन!
- Moto G64 5G Price in India: 24GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा मोटोरोला का ये धांसू स्मार्टफ़ोन, जानिए फीचर्स!
- Tecno Pova 6 Neo Launch Date in India: 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स!
- Vivo X100s Release Date: 5000mAh बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ आयेगा Vivo का ये धांसू फ़ोन !
- Vivo TWS 3 Launch Date In India: 50 घंटो के प्ले टाइम के साथ आएगा यह इअरबड्स!
- IQOO Z9 Turbo Launch Date in India: 16GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ आएगा यह स्मार्टफोन