Kawasaki Ninja 400 Price : भारतीय बाजार में इन दिनों एक रेसिंग बाइक सुर्ख़ियों में आ रही हैं. जिसका नाम कावासाकी निंजा हैं. यह बाइक 400 सीसी के सेगमेंट में आने वाली बहुत ही शानदर और पावरफुल बाइक्स में से एक है, यह बाइक भारतीय बाजार में 1 वेरिएंट और 2 कलर विकल्पों के साथ मौजूद है. इस बाइक में BS6 का बहुत एक पावर फुल इंजन दिया गया है. जिससे यह बाइक 24 किलोमीटर तक का शानदार माइलेज निकलके देती हैं. आगे हमने इस आर्टिकल में इस रेसिंग बाइक की और अधिक जानकरी शेयर की है।
Kawasaki Ninja 400 On Road Price
इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात की जाए तो यह रेसिंग बाइक 1 वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन और कार्बन ग्रे के साथ आती है। इस वेरिएंट की कीमत 5,97,824 लाख रूपये रखी गई है। । इस बाइक का कुल वजन 168 किलो और इसकी सीट की हाइट 788 मिमी दी गई है।
Feature | Specification |
Engine Capacity | 399 cc |
Mileage – ARAI | 26.7 kmpl |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 168 kg |
Fuel Tank Capacity | 14 litres |
Seat Height | 785 mm |
Kawasaki Ninja 400 Feature list
अगर Kawasaki Ninja 400 के फीचर की बात करी जाए तो इसमें कई सारे फीचर दिए जाते हैं. जिसमें एक ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐनालॉग स्पीडोमीटर, ऐनालॉग टेको मीटर, ऐनालॉग ट्रिप मीटर, ओडोमीटर जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं वहीं कुछ और फीचर्स में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, और एलईडी टेल लाइट्स जैसे फीचर मुख रूप से दिए गये हैं.
Feature Category | Feature | Details |
Instrument Console | Speedometer | Analogue |
Tachometer | Digital | |
Tripmeter | Digital | |
Odometer | Digital | |
Fuel Gauge | Digital | |
Additional Features | Lubrication | Forced lubrication wet sump |
Rake | 24.7° | |
Trail | 92 mm | |
Adjustable Windscreen | Yes | |
Body Graphics | Yes | |
Seat and Footrest | Seat Type | Split |
Passenger Footrest | Yes |
Kawasaki Ninja 400 Engine Specification
अगर कावासाकी की इस रेसिंग बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 399cc का लिक्विड कूल्ड 4 स्टॉक का पैरेलेल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो कि 10000 rpm पर 45 PS की मैक्स पावर और 8000 rpm पर 37 Nm का मैक्स टॉर्क जनरेट करके देता हैं. औइसके अलावा इस बाइक का इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुदा हुआ है बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर है यह बाइक 24 किलोमीटर तक का शानदार माइलेज देती हैं वहीं इस रेसिंग बाइक की टॉप स्पीड की रेंज 105 mph तक जाती है।
Kawasaki Ninja 400 Suspension and brake
कावासाकी निंजा 400 बाइक में सस्पेंशन और ब्रेक कार्य करने के उद्देश्य से आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ स्विंगआर्म सस्पेंशन के साथ इसे जोड़ा गया है. वहीं बेहतरीन ब्रैकिंग के कार्य हेतु दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मौजूद है।
Kawasaki Ninja 400 Rivals
इस बाइक की सीधी टक्कर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मौजूद Aprilia RS 457, KTM Duke 390, MT-03 जैसी शानदार रेसिंग बाइक्स से होती हैं।
हमने इस आर्टिकल में Kawasaki Ninja 400 के Specifications के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Hero Xtreme 125R Top Speed Mileage कितना? ख़रीदने से पहले जाने
- Kia Clavis Launch Date In India: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट मिलेंगे जहरीले फीचर्स, जल्द लांच होगी!
- Triumph Trident 660 Feature जानें इस बाइक की Price और Specification डिटेल्स !
- Yamaha FZ X Price जानिए इसके Specification, Feature और भी बहुत कुछ
- Bajaj Pulsar NS400 Launch Date कन्फर्म, इस दिन होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- 2024 Bajaj Pulsar N250 के नए फीचर्स देख झूम उठोगे जानिए डिटेल्स!
- Ather 450X Specification Price and Features Details