Hero xtreme 125R Mileage: इसके अब तक 4,13,470 units से ज्यादा मोटरसाइकिल बिक चुके है. परन्तु कस्टमर के मन में Hero Xtreme 125r Top Speed Mileage को लेकर अभी भी कई सारे प्रश्न है, जैसे कि Hero xtreme 125r mileage per liter कितना है? इसका जवाब लेने के लिए TaazaHalchal ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट टीम ने कई सारे Hero Xtreme 125R owners (खरीददारों ) का इंटरव्यू लिया।
क्योकि ऑनलाइन ऑटोमोबाइल वेबसाइट रिपोर्ट्स के अनुसार , तो Hero Xtreme 125R Top Speed Mileage 66 किलोमीटर/लीटर है. वहीं कस्टमर्स से बात करने पर पता चला है कि इसका एवरेज 50-70 kmpl ही रहता है।
Hero Xtreme 125R Top Speed Mileage Per Liter
इस बाइक की टॉप स्पीड 100–110 km/h के लगभग है, संपर्क में आये कस्टमर्स ने जब टॉप स्पीड पर Hero Xtreme 125r mileage की टेस्टिंग की तो उन्हें 50 kmpl माइलेज प्राप्त हुआ। दूसरी ओर कुछ कस्टमर्स ने 70km/h स्पीड पर माइलेज टेस्ट किया तो उन्हें 70 kmpl का माइलेज मिला। सवाल अब भी वही था आखिर किस स्पीड पर चलाएँ।
Hero xtreme 125R Mileage Per Liter Test Report By Owners
यह बाइक भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में 20 फरवरी 2024 को लांच की गई थी, लांच होने से अब तब लाखो लोग इस बाइक को खरीद चुके हैं. उन्ही में से कुछ कस्टमर्स के साथ इंटरव्यू के दौरान यह जानकारी निकल कर सामने आई कि हीरो स्ट्रीम 125R का माइलेज कितना है?
Customer No. 1
पहले ग्राहक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं जो कि एक प्राइवेट संस्था में कार्यरत हैं. इन्होने इस बाइक को प्रतिदिन इस्तेमाल के लिए ख़रीदा था, जिनका कहना है की घर से इनके ऑफिस की दूरी मात्र 10 किलोमीटर है और यह लगभग 50 kmph स्पीड से ऑफिस जाते है जिसके लिए वह एक हफ्ते में 2 लीटर पेट्रोल भरवाते है जिसमें वह बड़े आराम से एक हफ्ते में लगतार 10km दूरी उनके ऑफिस की रेंज को तय कर लेते है. यानि Hero xtreme 125R बाइक से कम से कम 70kmpl का एवरेज इनको मिल जाता है. जो कंपनी द्वारा प्रॉमिस किये गए एवरेज काफी हद तक मेल खाता है।
Customer No. 2
दूसरे ग्राहक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले हैं जो कि एक कॉलेज स्टूडेंट है उनके द्वारा इस बाइक को मार्च 2024 में ख़रीदा गया था, उनका उद्देश्य डेली बाइक से अपने कॉलेज तक जाना है उनके घर से उनके कॉलेज की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है।
TaazaHalchal टीम से बात करने के दौरान उन्होंने ये जानकारी दी कि उनकी बाइक 45 से 55 kmpl के बीच एवरेज देती है. जब और अधिक उनकी राइडिंग से सम्बंधित जानकारी ली गई, तो यह बात निकलकर आई कि उनकी नॉर्मली बाइक चलने की स्पीड 70-90KM/h के बीच रहती है. यानी कि अगर बाइक की स्पीड को कम रखा जाए तो कंपनी द्वारा किए गये प्रॉमिस के भीतर एवरेज प्राप्त किया जा सकता है आइये आगे तीसरे कस्टमर का एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर करते हैं।
Customer No. 3
तीसरे ग्राहक उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के रहने वाले हैं जो एक आम नागरिक है उनसे बातचीत के दौरान ये जानकारी मिली कि वह पिछले एक महीने से बाइक का इस्तेमाल लॉन्ग ड्राइव के लिए कर रहे है इस बीच वह दो बार अयोध्या गए और एक बार सिद्धार्थ नगर से लखनऊ तक की दूरी भी बाइक से तय की।
इनका ऐसा मानना है अगर लॉन्ग ड्राइव की जाए तो Hero xtreme 125R Mileage अच्छा प्राप्त किया जा सकता है. जब बाइक को हाईवे इनके द्वारा चलाया गया तो इन्हे 60-65kmpl का Mileage मिला, जहाँ पर इनके द्वारा अधिकतम 70km/h एवरेज स्पीड रखी गई थी. उनका कहना है कि लॉन्ग ड्राइव करने पर इस बाइक ने इतना किफायती एवरेज दिया जो मुझे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भी सस्ता लगा और उनके मुताबिक सिद्धार्थ नगर से अयोध्या जाने में जितना किराया लगता, उससे कम पैसों में वह बाइक से अयोध्या पहुँच गए।
Hero कंपनी द्वारा दिए जा रहे माइलेज और इस मोटर साइकिल के खरीददारों के Review देखने के बाद Taazahalchal टीम ने यह निष्कर्ष निकाला कि कंपनी का अपने कस्टमर के साथ किया गया प्रॉमिस गलत नहीं है. कई सारे कस्टमर्स ऐसे है जिनको उम्मीद से भी बढ़कर माइलेज मिल रहा है और कई सारे ऐसे जिन्हे माइलेज कम मिल रहा है यहाँ अंतर यह की आप बाइक को संचालित कैसे करते है. कई सारे नामी ऑटोमोबाइल पोर्टल जैसे कार देखे, बाइक देखो पर इस बाइक के माइलेज को लेकर 4.5 Star दिए गए हैं, जब कि इसके टक्कर की Bajaj Pulsar 125R Mileage को लेकर भी कई लोगो के सवाल देखने को मिले है।
हमने इस आर्टिकल में Hero xtreme 125R Mileage और Specifications के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Kia Clavis Launch Date In India: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट मिलेंगे जहरीले फीचर्स, जल्द लांच होगी!
- Tata Punch On Road Price अब होगा सबका सिस्टम हैंग
- New Jeep Wrangler Facelift 2024 कीमत, लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और अधिक जानकारी
- Hyundai Exter Price And Features: कंटाप लुक और फीचर्स के साथ हुंडई की यह SUV कार, टाटा को दे रही टक्कर!
- Royal Enfield Continental GT 650 कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और अधिक जानकारी