Kia Tasman First PickUp Truck: पूरी दुनिया में धूम मचाने वाली वाहन निर्माता कम्पनी किआ मोटर्स ऑस्ट्रेलिया के लैंडस्केप से प्रेरित होकर जल्द ही अपना पिकअप ट्रक लांच करने की तैयारी कर रहा है kia के इस आगामी पहले पिकअप ट्रक का नाम किआ तस्मान (kia Tasman) रहेगा जिसे आस्ट्रेलिया के आइसलैंड तस्मानिया के नाम पर रखा गया है। तस्मान सी-सेगमेंट में आने वाला एक एंट्री लेवल सेगमेंट में आने वाला पिकअप ट्रक रहेगा।
Kia Tasman Launch Date
किआ मोटर्स का यह पहला पिकअप ट्रक सबसे पहले कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च किया जाएगा इसके बाद यह है पिकअप ट्रक भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है हालांकि यह हम सबको ज्ञात है कि भारत में वर्तमान लाइफस्टाइल के चलते पिकअप ट्रक्स की ज़रूरतें बढ़ रही है और भविष्य में किया तस्मान जैसे पिकअप ट्रक्स की अत्यधिक डिमांड होने वाली है भारत में फिलहाल अभी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और इसुजु जैसी वाहन निर्माता कंपनियों के पिकअप ट्रक काफी ज्यादा प्रसिद्व हैं अगर किआ अपने इस पिकअप ट्रक किआ तस्मान (kia Tasman) को भारत में लॉन्च करती है तो निश्चित तौर पर यह इन कंपनियों को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
Kia Tasman Price
Kia Tasman Price के बारे में अगर बात करें तो फ़िलहाल कंपनी द्वारा अभी इस पिकअप ट्रक की कीमत को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नही की है लेकिंग ऑटोमोबाइल दुनिया में चल रही रिपोर्ट्स की माने तो किआ तस्मान की शुरुआती कीमत 30 लाख रूपये के आस पास हो सकती है।
Kia Tasman First PickUp Truck Specification
Feature | Specification Details |
Engine | 2.2-litre turbocharged, 4-cylinder diesel engine |
Transmission Type | Manual |
Engine Displacement (cc) | 2213 |
Fuel Type | Diesel |
Body Type | Pickup Truck |
Length (mm) | 5325 mm |
Seating Capacity | 5 Seater |
Kia Tasman Price | Base Variant ₹30 lakh (Approx) |
Kia Tasman Design
किआ तस्मान की डिज़ाइन की बात करें तो इस दमदार पिकअप ट्रक में बॉक्सी आकार के साथ कर्वी एलीमेंट्स को शामिल किया गया है वहीं फ्रंट ग्रिल में पांच वर्टिकल स्लेट्स के साथ ही DRLs के साथ में वर्टिकली-स्टैक्ड हेडलैम्प्स की मौजूदगी इसके लुक को और भी आकर्षक बनाने का काम कर रहे है. तस्मान (Tasman) के चारों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। यह पिकअप ट्रक केवल सामन ढोने के काम ही नहीं आता बल्कि इसमें आप अपने परिवार के साथ भी यात्रा कर सकते है इसे इस ठंग से डिज़ाइन किया गया है कि ये मल्टीपर्पस कार्य कर सकता है।
कंपनी द्वारा टीजर इमेज में दिखाए गये किआ तस्मान को ढकने में रंग विरंगे कलर के साथ कालात्मक डिज़ाइन प्रस्तुत कर रहे स्टीकर का उपयोग किया गया है जिसे सुप्रसिद्ध कलाकार रिचर्ड बॉयड-डनलैप ने बनाया है इस स्टीकर से ढका किआ का पिकअप ट्रक तस्मान सभी ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।
Kia Tasman Engine
किआ तस्मान में इंजन की बात करें तो 2.2 लीटर टर्बोचार्जड 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया जायेगा जो लगभग 200hp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम होगा यह इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा, इंजन की पूरी जानकारी फ़िलहाल शेयर नही की गई है लेकिन आशा जतैगाई है मार्केट में उपलब्ध पिकअप ट्रक के मुकाबले किआ एक जोरदार इंजन उपलब्ध कराएगी।
Kia Tasman Features
Kia Tasman के फीचर्स की बात की जाए तो यहाँ design ही नही बल्कि फीचर्स भी काफी तगड़े दिए जायेंगे यह एक 5 सीटर डीजल कार रहेगी जिसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते है इसके अलावा प्रमुख फीचर्स में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट आदि मिलने की उम्मीद है ट्रक का रियर भाग सामन ढोने के लिए दिया गया है।
Kia Tasman Rival
भारत में वर्तमान समय में पिकअप ट्रक की मांग अधिक है लेकिन बिक्री के लिए पिकअप ट्रक बहुत कम विकल्पों में मौजूद है ऐसे में kia की ओर से आने वाला kia Tasman भारत में उपलब्ध टोयोटा और इसुज़ु के सबसे ज्यादा बिकने वाले पिकअप ट्रक टोयोटा हिलक्स और इसुज़ु हाईलैंडर के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है।
हमने इस आर्टिकल में Kia Tasman First PickUp Truck की Launch Date, Price और Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- 2024 Force Gurkha 5 Door Launch Date: कम कीमत में एकदम बबाल है ये कार, जानें इसके दमदार फीचर्स!
- Hero Xtreme 125R Top Speed Mileage कितना? ख़रीदने से पहले जाने
- Kia Clavis Launch Date In India: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट मिलेंगे जहरीले फीचर्स, जल्द लांच होगी!
- Triumph Trident 660 Feature जानें इस बाइक की Price और Specification डिटेल्स !