Tata Safari EV Price: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बहुप्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने EV सेगमेंट के मॉडल्स की संख्या में वृद्धि कर रही है आने वाला दौर इलेक्ट्रिक वाहनों का होने वाला है इसी के चलते टाटा जल्द ही अपने मौजूदा कार टाटा सफारी के इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में हैवी कैमोप्लैग के साथ Tata Safari EV का टेस्टिंग म्यूल देखा गया, टाटा पंच ईवी और हैरियर ईवी लांच के बाद अब Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड यह टाटा की तीसरी एसयूवी रहेगी।
Tata Safari EV Price in india
Tata Safari EV Price in india के बारे में अगर बात करें तो फिलहाल कंपनी की तरफ से कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 32 लाख रुपए के लगभग हो सकती है।
Tata Safari EV Launch Date in India
Tata Safari EV Launch Date in India के बारे में अगर बात करें तो फिलहाल यह कार टेस्टिंग के दौरान नजर आई है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार का लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है लेकिन मीडिया सूत्रों के अनुसार टाटा सफारी का यह इलेक्ट्रिक मॉडल 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
Tata Safari EV Specification
Feature Category | Specification Details |
---|---|
Infotainment & Dashboard | 12.3 inch touchscreen infotainment system, New shiny dashboard design, Premium Ventilated seats |
Convenience | Fully digital instrument cluster, Dual-zone AC, climate control System, Voice control, Panoramic Sunroof, Ambient lighting, Cruise control |
Safety | 7 airbags, ABS with EBD, ADAS |
Range | 500 Km (Aprrox) |
Seats | 7 Seater |
Tata Safari EV Design
नई टाटा सफारी ईवी के डिज़ाइन की बात की जाए तो यह SUV शानदार फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आयेगी जो ICE संस्करण के सामान होगी इसमें फ्रंट ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और हेडलाइट हाउसिंग वहीं रियर तरफ मौजूदा टाटा सफारी के सामान लुक के साथ एलईडी टेललाइट्स को जोड़ा जायेगा।
Tata Safari EV Interior and Features
Tata Safari EV के इंटीरियर की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई इस कार के इंटीरियर की कोई जानकारी बाहर नही आई है लेकिन ऑटोमोबाइल दुनिया में चल रहे लीक्स की मानी जाए तो आगामी नए इलेक्ट्रिक SUV में मौजूदा टाटा सफारी के समान ही इंटीरियर दिया जा सकता है हालाकिं कुछ कॉस्मेटिक संसोधन किए जायेंगें इसमें 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयरलैस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, फिजिकल टॉगल स्विच, और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर, डुअल-जोन AC, 10 स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, रियर सनशेड, वेंटिलटेड सीट्स, 19 इंच के बड़े अलॉय व्हील जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Tata Safari EV Powertrain
Tata Safari EV में दिए जाने वाले बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में फ़िलहाल कंपनी द्वारा कोई जानकारी शेयर नही की गई है, लेकिन इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगभग 500 किमी की क्लेम्ड रेंज दखें को मिलेगी। वहीं टाटा का यह EV मॉडल नए Acti.EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा।
Tata Safari EV Safety Features
टाटा सफारी ईवी के इस एसयूवी कार में अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा ने सेफ्टी को लेकर भी काफी ध्यान रखा है इस कार में 7 एयरबैग, एक ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा,EBD के साथ ABS, ईएससी, और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग (ADAS) जैसे फीचर्स मौजूद होने की उम्मीद है।
Tata Safari EV Rival
Tata Safari EV कार का सीधा मुकाबला MG ZS EV, Hyundai Kona, BYD Atto 3 और आगामी Maruti Suzuki eVX से होगा।
हमने इस आर्टिकल में Tata Safari EV की Launch Date, Price और Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Kia Tasman First PickUp Truck: टोयोटा की खटिया खड़ी करने Kia ला रही है अपना पहला पिकअप ट्रक, जानें कीमत और फीचर्स !
- 2024 Force Gurkha 5 Door Launch Date: कम कीमत में एकदम बबाल है ये कार, जानें इसके दमदार फीचर्स!
- Hero Xtreme 125R Top Speed Mileage कितना? ख़रीदने से पहले जाने
- Kia Clavis Launch Date In India: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट मिलेंगे जहरीले फीचर्स, जल्द लांच होगी!
- Triumph Trident 660 Feature जानें इस बाइक की Price और Specification डिटेल्स !