Panchayat Season 3 Release Date: OTT प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है इस वेब सीरीज के दो सीजन पहले ही हिट हो चुके हैं अब फैन्स पंचायत 3 का इंतज़ार काफी समय से कर रहे थे।
Panchayat Season 3 Release Date
इसकी रिलीज डेट का खुलासा प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिस इंस्टाग्राम हैंडल पर बड़े ही अलग ढंग से किया उन्होंने उन्होंने पंचायत 3 टीजर वीडियो साँझा किया है जिसमें कहा गया है कि panchayat3date.com पर जाएं और लोकियाँ हटाके रिलीस डेट जान लें उनके इस तरीके से अटपटे ढंग से रिलीस डेट का खुलासा करने पर फैंस मेकर्स के इस माजक के कारण बहुत चिढ़ गये है और काफी अधिक भड़के हुए नजर आ रहे हैं।
Panchayat Season 3 Release Date के प्राइम विडियो की पोस्ट पर कमेंट
गुस्साये फैंस ने काफी अतरंगे कमेंट भी लिखे:-
- जिसमें एक शख्स ने लिखा डेट जन के लिए जीमेल एक्सेस चाहिए सच में प्राइम वीडियो अगली बार बेहतर तरीके से चढ़ाना।
- इसके दूसरा शख्स लगता है बैठ के लौकी चलवा रहे हो और कितना तड़पाओगे यार!
- एक यूजर कमेंट करता है कितना बड़ा चोमू है प्राइम सबसे दिमाग खराब कर रखा है डेट बड़ा नौटंकी मत कर देख रहा है ना विनोद कैसे सताया जा रहा है।
- वही एक शख्स द्वारा लिखा गया प्राइम को अनफॉलो करने का समय आ गया है।
- इन सभी कमेंट से ऐसा जाहिर होता है कि लोग प्राइम वीडियो के इस मजाक से बिल्कुल नाखुश है।
पंचायत 2 के बाद सीजन 3 की रिलीज़ डेट – Panchayat Season 3 Release Date
Panchayat 3 का इंतजार लोगों को काफी बेसब्री से है क्योंकि पंचायत 2 के पिछले सीजन में आखिरी एपिसोड के वक्त कुछ ऐसे सवाल छोड़े गए जिससे लोग मन ही मन पंचायत 3 का इंतजार करने के लिए उत्सुक हो गए पंचायत सीजन 3 पहले मार्च 2024 में रिलीज होने की खबर सामने आई थी लेकिन इसकी रिलीज डेट किन्हीं कारणों से पोस्टपोन कर दी गई।
जब इसकी रिलीज डेट की खबर सामने आई थी तो दर्शकों के बीच काफी ज्यादा खुशी का माहौल था लेकिन रिलीज डेट आगे बढ़ाने के बाद आखिरकार फाइनली पंचायत सीजन 3 रिलीज होने जा रही है रिपोर्ट से मिली रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 28 मई को रिलीज किया जा सकता है।
पंचायत 3 की कहानी (Panchayat 3 Story)
पंचायत 3 की कहानी के बारे में बताएं तो इसमें एक शख्स इंजीनियरिंग डिग्री से ग्रेजुएट होकर शहर से गांव में नौकरी करने आता है और अपने आप को जड़ों ले बाहर अनुभव करता है दरसल उसे इंजीनियरिंग डिग्री करने के बाद उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव फुलेरा में ग्राम पंचायत के सचिव के पद पर नौकरी मिलती है वेब सीरीज गांव के रीति-रिवाजों और जिन्दगी से अनजान इस शख्स का अनुभव दिखाती है।
इस लेख में हमने Panchayat Season 3 Release Date के बारे में आपको पूरी जानकारी दी है अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें और ऐसे ही रोमांचक खबरें पाने के लिए आप हमारे हमारी आप हमारे सोशल हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024 जानिए श्रद्धा कपूर की आने वाली इन 3 धमाकेदार फिल्मों के बारे में!
- Ajay Devgn Raid 2 Photo Viral: अजय देवगन एक बार फिर से तैयार, फिल्म रेड 2 की सेट से वायरल हुईं तस्वीरें
- Crew Movie Review: करीना, कृति और तब्बू ने हमें एक ऐसा सपना दिखाया जो कभी सच नहीं होगा
- Kia Tasman First PickUp Truck: टोयोटा की खटिया खड़ी करने Kia ला रही है अपना पहला पिकअप ट्रक, जानें कीमत और फीचर्स !