2024 Bajaj Pulsar 125: भरतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में अपना दबदबा कायम रखने वाली वाहन निर्माता कंपनी बजाज मोटर्स ने Bajaj Pulsar NS400Z को देश में लांच करने के बाद अब Bajaj Pulsar 125 के 2024 मॉडल को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर ली है इस नए पल्सर वेरिएंट को कई अपडेट्स के साथ उतारा जायेगा फ़िलहाल बजाज की नई पल्सर डीलरशिप तक पहुँचने लगी है और जल्द ही लांच हो सकती है आइये आगे इस बाइक के सभी फीचर्स और कीमत के साथ साथ यह भारत कब तक आयेगी इस बारे में आपको बताते है।
2024 Bajaj Pulsar 125 Design
2024 Bajaj Pulsar 125 की डिज़ाइन की बात करें तो देखने में और भी ज्यादा आकर्षक होगी जिसमें मस्कुलर बॉडीवर्क और नये एलिमेंट के साथ यह काफी बोल्ड दिखाई देती है, इसके साथ ही फ्रंट में DRL के साथ हैलोजन हेडलाइट, सुविधाजनक स्प्लिट सीट और स्प्लिट ग्रैब रेल एक बढ़िया लुक प्रदान करते हैं। वहीं टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और फ्रंट डिस्क डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक और रियर स्प्रिंग्स को जैसे का तैसा रखा गया गया है इसमें कोई संसोधन नही मिलेगा।
2024 Bajaj Pulsar 125 Engine
बजाज अपनी Pulsar लाइनअप की इस शानदार बाइक 2024 Pulsar 125 में 124.4cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन देता है इसके इंजन में कोई बदलाव नही किया गया है वर्तमान मॉडल वाला ही इंजन मिलता है जो कि 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। हालाकिं यह एक पावरफुल इंजन है जिसे 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें Bajaj Pulsar NS400Z Price in India: कंटाप लुक के साथ हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स!
2024 Bajaj Pulsar 125 Updated Features
नए ज़माने की आगामी Pulsar 125 को 2024 के अनुसार अपग्रेड किया गया है। सूत्रों से मिली नयी जानकारी के मुताबिक Bajaj Pulsar 125 का अपडेटड वेरिएंट एक नए अवतार के साथ आने वाला है यह बाइक बजाज डीलरशिप पर पहुँचना शुरू हो चुकी है। यह नया वेरिएंट पूरी तरह डिजिटल कंसोल के साथ आएगा साथ ही लेफ्ट स्विच-क्यूब और ABS जैसी सुविधाए भी देखने को मिलेंगीं।
2024 Bajaj Pulsar 125 Rival
आगामी 2024 Bajaj Pulsar 125 का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में इस सेगमेंट की मौजूदा बाइक्स जैसे Honda SP 125, TVS Raider 125 और Hero Glamor से होता है।
2024 Bajaj Pulsar 125 Price in India
2024 Bajaj Pulsar 125 की कीमत की बात करें तो जहाँ मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 90,003 रुपये हैं। वहीं आगामी पल्सर अगले महीने मार्केट में उतारी जा सकती है जिसकी कीमत में बढोत्तरी देखने को मिलेगी।
हमने इस आर्टिकल में 2024 Bajaj Pulsar 125 Launch Date in India और इसके 2024 Bajaj Pulsar 125 Price in India के साथ साथ इसके Specifications के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Maruti Fronx SUV 2024: TATA को मात देने Maruti लॉन्च करेगा नयी SUV सिर्फ 8 लाख के बजट में, जानिये फीचर्स!
- Mahindra XUV 3XO Price in India: भारत में हुई लांच जानिए कीमत और फीचर्स !
- मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- Tata Safari EV Price: टाटा सफारी EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, 500km की रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स !
- Kia Tasman First PickUp Truck: टोयोटा की खटिया खड़ी करने Kia ला रही है अपना पहला पिकअप ट्रक, जानें कीमत और फीचर्स !
- 2024 Force Gurkha 5 Door Launch Date: कम कीमत में एकदम बबाल है ये कार, जानें इसके दमदार फीचर्स!