मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में

Published On:

Follow Us
मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में

2024 Bajaj Pulsar 220F: बजाज पल्सर लगातार अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार करने लगी हुई है। उन्होंने हाल ही में पल्सर NS 150 को लॉन्च किया है जिससे ऑटोमोबाइल कार बाजार में हलचल मची हुई है। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक बजाज अपनी नयी आगामी मोटरसाइकिल 2024 Bajaj Pulsar 220F पर काम कर रही है जो जल्द ही भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली है।

मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
2024 Bajaj Pulsar 220F

2024 Bajaj Pulsar 220F जो कि भारतीय बाजार में चल रहे बजाज की पल्सर N250 से प्रभावित होने वाली है। यह मॉडल बजाज की ओर से बंद कर दिया था इसके स्थान पर बजाज पल्सर N250 को लेकर आई थी। लेकिन बाज़ार में इस बाइक की मांग के कारण कम्नान्य ने पिछले साल 2023 में फिर से इसे मार्केट में उतारा, यह स्पोर्ट लुक और शानदार फीचर्स के साथ बजाज लाइनअप की 200 सीसी सीरीज वाली स्पोर्ट बाइक होने वाली है।

2024 Bajaj Pulsar 220F Launch Date in India

2024 Bajaj Pulsar 220F Launch Date in India के बारें में फ़िलहाल कोई ऑफिसियल इनफार्मेशन शेयर नही की गई है लेकिंग ऑफिसियल लांच होने से पहले ही यह बाइक डीलरशिप स्टोर तक पहुंच चुकी है सूत्रों की माने तो यह बाइक जून 2024 में भारतीय बाज़ार में लांच की जा सकती है।

2024 Bajaj Pulsar 220F Price in India

2024 Bajaj Pulsar 220F Price in India के बारें बताएं तो यह मोटरसाइकिल पहले से ज्यादा फीचर्स लेके आयेगी पिछले मॉडल से इस आगामी Pulsar 220F की कीमत में 2500 रूपये तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है जहाँ मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1,38,560 रुपये हैं जिसमें एक्स्ट्रा 2500 रूपये जोड़ने के बाद आने वाली नई Pulsar 220F की कीमत 1.41 लाख रूपये के करीबन होने की उम्मीद है।

मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
2024 Bajaj Pulsar 220F

2024 Bajaj Pulsar 220F Specification

SpecificationsDescription
Launch In IndiaJune 2024 (Expected)
Price In India1.41 lakh rupees (Expected)
Engine220 cc, Single-cylinder Air-Cooled, BS6 2.0
Power20.4 bhp @ 8,500 rpm
Torque18.55 Nm @ 7,000 rpm
Transmission5-speed manual, chain drive, slip and assist clutch
Top speed135 kmph
Riding range400 km
Fuel Tank Capacity15 liters, reserve fuel capacity 1.5 – 1.8 liters
Mileage40 kmpl, owner reported 38 kmpl
Colors AvailableRacing Red, Blue
SuspensionTelescopic Front Forks, Dual Rear Suspension
Forks37 mm upside down at front, USD instead of telescopic
BrakesDisk on front and rear, mounted on 17 inch wheels
More FeaturesLED headlights, DRLs, sharp angular tank, Bluetooth connectivity, Single ABS modes, traction control system, fully digital instrument console

ये भी पढ़ें Tata Safari EV Price: टाटा सफारी EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, 500km की रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स !

2024 Bajaj Pulsar 220F Design

Bajaj Pulsar 220F 2024 मॉडल की डिज़ाइन की बात करें तो यह बाइक देखने में बहुत ही स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक के साथ आती है। इसमें एक केंद्र-सेट पर आक्रामक दिखने वाला एलईडी प्रोजेक्टर लाइट और दोनों किनारे पर डीआरएल, अंडरबेली फेयरिंग, साइड स्लंग एग्जॉस्ट और एक मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसे स्टाइलिंग तत्वों को शामिल किया गया है। बजाज पल्सर 220F दो कलर रेड और ब्लू कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है।

मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
2024 Bajaj Pulsar 220F

2024 Bajaj Pulsar 220F Engine

2024 Bajaj Pulsar 220F को पॉवर देने के लिए 220cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड दमदार इंजन दिया गया है जो कि 8500rpm पर 20.4 Bhp की पॉवर और 7000rpm पर 18.55 Nm का Torque जेनरेट करने में सक्षम है इस पावरफुल इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन के साथ बाइक 40 Kmpl का शानदार माइलेज निकलकर देती है बाइक की अधिकतम स्पीड 135 kmph है इसके साथ ही इसमें उपलब्ध फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 15 लीटर है।

2024 Bajaj Pulsar 220F Features

2024 बजाज पल्सर 220F के फीचर्स को इस बार संसोधन कर काफी एडवांस किया गया है इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जो कालिंग, SMS अलर्ट, नेविगेशन, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर और एक यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स सुविधा दी गई है।

मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
2024 Bajaj Pulsar 220F

2024 Bajaj Pulsar 220F Suspension And Brakes ygy

2024 Bajaj Pulsar 220F में 17 इंच के व्हील दिए गए है बाइक में सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिलता है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। जिससे बाइक की स्पीड को जल्दी से कम किया जा सके और इसके सुरक्षा सुविधा में सिंगल-चैनल ABS जैसी सुविधा दी गई है।

2024 Bajaj Pulsar 220F Rival

2024 Bajaj Pulsar 220F की सीधे तौर पर टक्कर इसी सेगमेंट में आने वाली बेहतरीन बाइक्स जैसे Suzuki Gixxer 250, TVS Apache RTR 200 4V, Yamaha MT-15, KTM 250 Duke से होगा।

हमने इस आर्टिकल में 2024 Bajaj Pulsar 220F Price in India और इसके Launch Date in India के साथ साथ इसके Specifications के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment