Bajaj Pulsar RS200: बजाज बैसे तो अपनी एक से एक बाइक्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के लिए जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी है लेकिन आज हम जिस मोटरसाइकिल के बारे में बात करने जा रहे हैं उसने मार्केट में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ रखी है इस बाइक का नाम है बजाज पल्सर आरएस 200 यह बाइक देखने में जितनी आकर्षक है उतने ही अच्छे फीचर्स इस बाइक में मौजूद है अगर आप इस बाइक को लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो बजाज द्वारा इस बाइक पर डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे आप काफी आसान EMI किस्तों पर इसे खरीद सकते हैं।
Bajaj Pulsar RS200 Engine
Bajaj Pulsar RS200 का नाम तो आपने अवश्य सुना होगा यह बाइक अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है इस बाइक में 199.5cc का लिक्विड कूल्ड bs6 इंजन दिया जाता है जो कि 9750 rpm पर 24.1 bhp की पॉवर और 8000 rpm पर 18.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सिक्स स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है वही यह बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देती है।
ये भी पढ़ें Bajaj Bruzer 125 CNG: लो भैया आ गई बजाज CNG बाइक अब होगी सबकी बोलती बंद, जानिए कीमत और फीचर्स
Bajaj Pulsar RS200 जानिए इसके फीचर्स के बारे में
दोस्तों अगर Bajaj Pulsar RS200 के फीचर्स के बारे में बताएं तो इस बाइक में डुअल एलईडी डीआरएल और डुअल-प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप दिया गया है वहीं कुछ अन्य फीचर्स के बारे में जाने तो यहां पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एक एलईडी टेल लैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टूथ, फ्यूल गेज दो ट्रिप मीटर एक ओडोमीटर समय देखने के लिए घड़ी और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर दी गई है वहीं इस बाइक का वजन 166 किलोग्राम है।
Engine Capacity | 199.5 cc |
Mileage | 35 kmpl |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 166 kg |
Fuel Tank Capacity | 13 litres |
Seat Height | 810 mm |
Bajaj Pulsar RS200 कलर ऑप्शन और सेफ्टी फीचर्स
Bajaj Pulsar RS200 में सुरक्षा के उद्देश्य से आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है यह ब्रेक एक बड़ा हादसा होने से बचा सकते हैं अगर बाइक के कलर विकल्पों की बात करें तो यह बाइक तीन कलर विकल्पों में बाजार में उपलब्ध है जिसमें सफेद लाल और , Pewter Grey शामिल है ।
ये भी पढ़ें Bajaj Pulsar NS400Z Price in India: कंटाप लुक के साथ हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स!
Bajaj Pulsar RS200 Price and Down Payment
Bajaj Pulsar RS200 कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.71 लाख रुपये है लेकिन अगर आप इसे नगद रुपए देकर खरीदने में असमर्थ हैं तो आप इसे आसान सी EMI किस्तों पर भी ले सकते हैं जिसमें आपको ₹20,000 का डाउन पेमेंट करना होगा, उसके बाद 3 साल तक आपको हर महीने 5,852 रुपए किस्त के तौर पर देने होंगे यह बाइक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है इसके अलावा एक स्पोर्टी लुक के साथ आती है इस कारण इस बाइक के भारतीय बाजार में आते ही इस सेगमेंट की बाकी बाइक्स की मानो धज्जियां सी उड़ गई है।
हमने इस आर्टिकल में हमने Bajaj Pulsar RS200 के Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- KTM Duke 200 के जलवे देख पसीने छूट जायेंगे HERO के, सिर्फ इतनी कीमत में उपलब्ध!
- 2024 Bajaj Pulsar 125 पहुँचने लगी है डीलरशिप पर जल्द होगी लांच, जानिये कीमत, इंजन और पूरे फीचर्स के बारें में
- Maruti Fronx SUV 2024: TATA को मात देने Maruti लॉन्च करेगा नयी SUV सिर्फ 8 लाख के बजट में, जानिये फीचर्स!
- Tata Altroz EV Launch Date and Price: टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लांच, जानिए कीमत और फीचर्स !
- Mahindra XUV 3XO Price in India: भारत में हुई लांच जानिए कीमत और फीचर्स !
- मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- Tata Safari EV Price: टाटा सफारी EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, 500km की रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स !
- Kia Tasman First PickUp Truck: टोयोटा की खटिया खड़ी करने Kia ला रही है अपना पहला पिकअप ट्रक, जानें कीमत और फीचर्स !