Mumbai Bomb Threats: बीएमसी मुख्यालय समेत 50 नामी अस्पतालों को बम से उड़ने की धमकी मिली है जिसके चलते मुंबई में हड़कंप मचा हुआ है मुंबई पुलिस के मुताबिक मुंबई स्थित जसलोक हॉस्पिटल, रहेजा हॉस्पिटल, सेवन हिल हॉस्पिटल, कोहिनूर हॉस्पिटल, केईएम हॉस्पिटल, जेजे हॉस्पिटल, सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल, वॉकहार्ट अस्पताल सहित 50 से भी ज्यादा हॉस्पिटलों को बम से उड़ने की धमकी दी गई है यह धमकी भरी ईमेल वीपीएन नेटवर्क के जरिए Beeble.com से भेजे गए है इस वेबसाइट किस सर्वर की जानकारी निकालने पर साइप्रस जगह का नाम सामने आया है हालांकि जिस इंसान द्वारा धमकी भेजी जा रही है उसका मकसद अभी तक मालूम नहीं चला है।
Mumbai Bomb Threats: 50 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी
मुंबई के वीपी रोड पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक यह सारे ईमेल 17 जून को VPN (Virtual Private Network) नेटवर्क के जरिए भेजे गए हैं इन धमकी भरे ईमेल्स में अस्पतालों की बेड के नीचे और बाथरूम वगैरा आदि में बम लगाने जैसी धमकी दी गई है हालांकि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करने में लगी हुई है।
Mumbai Bomb Threats: बीएमसी मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी
इन भेजी गई ईमेल में बीएमसी मुख्यालय मुंबई को भी बम से उड़ने उड़ने संबंधी ईमेल भेजा गया है ईमेल प्राप्त हुआ है मुंबई पुलिस द्वारा भेजने वाले संदिग्ध व्यक्ति के बारे में और उसके मकसद की जानकारी लेने के लिए सतर्कता से जांच की जा रही है।
Mumbai Bomb Threats: नागपुर एयरपोर्ट समेत 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
Mumbai Police से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले दिन भारत में स्थित 40 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी संबंधी ईमेल भेजा गया था ख़बरों के मुताबिक यह ईमेल दोपहर 2:00 नागपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को मिला जिसमें लिखा हुआ था की एयरपोर्ट पर बम लगाया गया है इसके अलावा यह ईमेल पटना, कोयंबटूर, वडोदरा और जयपुर सहित 40 बड़े एयरपोर्ट्स को भी मिला है हालांकि ईमेल प्राप्त होने के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया था साथ ही सुरक्षा बल भी बढ़ाया गया था जब इस मामले की गहराई से जांच की गई तो फिलहाल कुछ भी संदिग्ध हाथ नही लगा।
Mumbai Bomb Threats: हिंदूजा कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स को बम से उड़ाने धमकी
Mumbai Bomb Threats के दौरान भेजे गये ईमेल में हिंदूजा कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स को भी बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है और सिर्फ यही कॉलेज नहीं बल्कि स्कूलों तक को धमकी भरी ईमेल भेजे गए हैं पुलिस इस मामले की हर एक पहलू को टटोल रही है।
इस लेख में हमने आपको “Mumbai Bomb Threats” की जानकारी शेयर की है। जिसमें वीपीएन नेटवर्क के जरिये भेजे गये ईमेल में BMC हेड कॉर्टर समेत 50 नामी अस्पतालों, 40 बड़े हवाई अड्डों, कॉलेजों आदि को बम से उड़ने की धमकी मिली है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी आगे भी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Surbhi Khatun Air Hostess अपने प्राइवेट पार्ट में छुपा कर लायी 1 किलो सोना, केरल एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तार, सच कबूल कर हुईं सोशल मीडिया पर वायरल
- Alka Yagnik Rare Sensory Hearing Loss: Alka Yagnik को इस वायरल संक्रमण के कारण सुनाई देना हुआ बंद, जानिए क्या है ये संक्रमण और इसके लक्षण?
- Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: Beautiful सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को करने वाली हैं, जहीर इक़बाल से शादी
- Kangana Ranaut Thappad Case: Kangana Ranaut को CISF कॉन्स्टेबल Kulwinder Kaur ने मारा थप्पड़, विडियो हुआ वायरल, नाराज मीका सिंह बोले
- Ramoji Rao Passes Away: कंगना रनौत और अनुपम खेर सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि!