Surbhi Khatun Air Hostess: दोस्तों एयर होस्टेस नाम सुनने में बहुत ही लोकप्रिय लगता है आप में से कई सारे लोग भी एयर होस्टेस बनने की चाह रखते होंगे एयर होस्टेस दरसल हवाई जहाज परिवहन की ओर से उपलब्ध कराई गई स्टाफ सुविधा होती है इनका कार्य हवाई जहाज में यात्रा कर रहे व्यक्तियों की जरूर का ध्यान रखना होता है साथ ही हवाई जहाज के जरूरी सेफ्टी फीचर्स की जानकारी देना भी इनका कार्य है इस स्टाफ सुविधा के लिए ज्यादातर फीमेल कैंडिडेट्स को रखा जाता है।
हाल ही में एक एयर होस्टेस जिनका नाम सुरभि खातून है और कोलकाता की रहने वाली है उनके द्वारा अपने अधिकारों का गलत उपयोग कर पेशे को शर्मसार किया गया है उनका नाम 1 किलो सोने की तस्करी करने के संबंध में सामने आया है। आगे इस आर्टिकल में हम आपको सुरभि खातून एयर होस्टेस द्वारा उस शर्मसार कारनामें और सोने की स्मगलिंग के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं इसलिए आर्टिकल में अंत तक बने रहिए।
Surbhi Khatun Air Hostess
हम आपको बता दें कुछ दिन पहले राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा केरल राज्य के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस जिनका नाम सुरभि खातून बताया जा रहा है उनके द्वारा 1 किलो सोने की तस्करी करने के संबंध में मामला सामने आया है इस मामले के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया साथ ही उनसे काफी कड़ी पूछताछ भी करी गई है।
Surbhi Khatun Air Hostess ने किया नारी देह का दुरुपयोग
Surbhi Khatun Air Hostess द्वारा अपने पेशे का गलत उपयोग कर अपने रेक्टम के अंदर करीब 960 ग्राम सोना स्मगलिंग करके ले जा रही थी अगर आप यह नहीं जानते कि रेक्टम क्या होता है तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें रेक्टम शरीर का एक ऐसा अंग है जिसमें मानव शरीर का अपशिष्ट पदार्थ एकत्रित होता है जिसे आमतौर पर मलाशय के नाम से जाना जाता है।
उनका मानना था कि वह एक महिला है तो उन पर किसी तरह का कोई शक नहीं किया जा सकेगा साथ ही वह आसानी से इस स्मगलिंग के कार्य को अंजाम दे सकेंगे लेकिन एयर होस्टेस के बारे में पहले से ही राजस्व खुफिया निदेशालय को संगीत मिल चुके थे संकेत मिल चुके थे और इसके तहत ही उन्हें बिना किसी परेशानी के पकड़ा गया है सुरभि खातून एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस की पोस्ट पर तैनात हैं।
पूछताछ के दौरान ऐसा मालूम चला की सुरभि खातून ने मौजूद सोने को ओमान की राजधानी मस्कट से खरीदा और इसे यौगिक रूप दिया जिससे वह इसे आसानी से अपने रेक्टम में रख सकें।
Surbhi Khatun Air Hostess ने कबूला अपना सच
28 मई 2024 मंगलवार को इस घटना को अंजाम दिया गया दरसल राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों को पहले से ही सोना स्मगलिंग की भनक हो चुकी थी जिसके मुताबिक मस्कट से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की छानबीन की गई जिससे फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रु की सदस्य सुरभि खातून के संबंध में पाया गया कि वह यौगिक रूप में सोने की स्मगलिंग करके ले जा रही हैं उनसे उनके शरीर से कुल 960 ग्राम सोना बरामद हुआ है इसके पश्चात जरूरी कार्यवाही करने के उपरांत उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिसके फैसले के अनुसार उन्हें 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया गया।
सुरभि खातून से हुई पूछताछ के दौरान उन्होंने यह कबूल किया कि वह पहले भी सोने की तस्करी करने में भाग ले चुकी है साथ ही ऐसा करने का उन्हें कमीशन भी मिलता है राजस्व खुफिया निदेशालय यह पता करने में जुटी हुई है कि सुरभि खातून के साथ तस्करी में कौन सा नेटवर्क शामिल है इसके अलावा उन्हें क्रू मेंबर्स के बाकी सदस्यों पर भी शक है और उनकी भी जांच की जा रही है।
इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है कुछ दिन पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस केनन व सांसद शशि थरुर के असिस्टेंस शिवकुमार को इस मसले सोने की स्मगलिंग करने के संबंध में गिरफ्तार किया गया था जस्सी सवाल जीते जब सफी थरुर जी से बांग्ला गया उन्होंने कहा कि वह उनके स्टाफ फिलहाल अभी सदस्य नहीं है लेकिन पूर्व में रह चुका है साथ ही उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और कार्यवाही में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की बात की।
Surbhi Khatun Air Hostess सोशल मीडिया पे हो गयी वायरल
घटना के उपरांत एयर होस्टेस सुरभि खातून (Surbhi Khatun Air Hostess) का नाम हर एक सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है इस घटना के बारे में संपूर्ण जानकारी लेने के लिए लोग सुरभि खातून का नाम कई तरह से सर्च भी कर रहे हैं।
किस तरह से होती है सोने की स्मगलिंग, जानें
सोने की स्मगलिंग करने की बात आपने फिल्मों में तो अक्सर सुनी ही होगी दरसल सोने की तस्करी आज का काम नहीं है यह वर्षों से होती आ रही है सोने की स्माइलिंग देश-विदेश में की जाती है सोना एक ऐसी चीज है इसके अलावा सोना एक ऐसी चीज है जिसे लोग काफी ज्यादा मात्रा में पाना चाहते हैं साथ ही बेहद कीमती भी है।
सोने की इस नकली करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके के एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं पहले की समय सोनी जी तस्करी सर ने के लिए लोग सोने को अपने सामान के साथ छुपा कर ली जाए करती थी लेकिन वर्तमान समय में सोने की कीमत आसमान छूने की वजह से लोक इसकी तश्तरी करने के लिए अपने शरीर जैसे बहुल जिससे को भी नहीं छोड़ते फिर भी खातून सुरभि सुरभि खातून के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है जो कि पूरी तरह शर्मसार कर देने वाली घटना है।
Who is Surbhi Khatun?
सुरभि खातून एयर इंडिया एक्सप्रेस में एक एयर होस्टेस के रूम में कार्य करती हैं, वह मात्र 26 साल की हैं जिनका जन्म कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत में 1998 में हुआ था, सुरभि खातून के ऊपर सोने की तस्करी सम्बन्धी आरोप सिद्ध किए गए हैं साथ ही उनको मजिस्ट्रेट. कनूर की सुनवाई के बाद को 14 दिन के रिमांड के लिए जेल भेजा गया हैं।
पूरा नाम | Surabhi Khatun |
उपनाम | Surbhi |
जन्म स्थान | कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत |
पेशा | एयर इंडिया एक्सप्रेस केबिन क्रू सदस्य |
आयु | 26 साल |
घटना | मलाशय में सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार |
सोना जब्त | लगभग 960 ग्राम |
घटना की तिथि | 28 मई 2024 |
जगह | कन्नूर हवाई अड्डा, केरल, भारत |
गिरफ़्तारी विवरण | न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और कन्नूर की महिला जेल में 14 दिन की रिमांड दी गई |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
गृहनगर | कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत |
Surbhi Khatun Air Hostess Video
Surbhi Khatun Air Hostess video भी काफी viral हो रहा है जिसमें सोने को यौगिक रूप में सुरभि द्वारा कैसे रखा गया के बारें में दिखाया गया है।
Reel To Real फिल्म क्रु (CREW)
साल 2024 की शुरुआत में ही लॉन्च होने वाली बॉलीवुड फिल्म क्रु (CREW) का नाम तो आपने सुना ही होगा और आप में से कई सारे लोगों ने इस फिल्म को देखा भी होगा यह सुरभि खातून का केस भी इस फिल्म से काफी मेल खाता है क्रु (CREW) मूवी में तीन एयर होस्टेस सोने की तस्करी करती हुई दिखाई गई है जिनके जीवन में काफी परेशानियों और उतार-चढ़ाव बने हुए हैं और जिसके चलते वह सोने की तस्करी जैसे घिनौने काम को भी करने के लिए तैयार हो जाती हैं इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में कृति सेनन करीना कपूर और तब्बू जैसे दिग्गज अभिनेत्री ने भूमिका निभाई है।
आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में Surbhi Khatun Air Hostess के सोने स्मगलिंग के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Micromax Owner Rahul Sharma Net Worth: Age, Family, Biography, Income, Assest, Asin’s Husband की जानिए पूरी जानकारी
- Hermosa Furniture Net Worth: सिर्फ 25 साल का ये लड़का कैसे बना गौरी खान का बिज़नेस पार्टनर और कमाए करोड़ो रुपए!
- Anjali Arora Net Worth: कितना कमाती हैं अंजलि अरोड़ा Instagram से, जानें Age, Family, Assets, Income 2024 पूरी जानकारी!
- Manish Kashyap Net Worth: Age, Income, Education, Girlfriend, Wife, Career, Youtube Earning 2024, Biography। मनीष कश्यप का जीवन परिचय
- Shubhankar Mishra Net Worth: कितना कमाते हैं शुभांकर मिश्रा Youtube से, जानें Age, Wife, Lifestyle, Income 2024 पूरी जानकारी!