Bajaj CNG Bike : भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने आखिरकार सपने को सच कर दिखाया है जी हां दोस्तों बजाज की तरफ से दुनिया की पहली CNG बाइक 5 जुलाई को लांच होने वाली है इस बाइक को ‘FREEDOM 125‘ के नाम से लांच किया जायेगा यह यह बाइक 125cc इंजन के साथ आएगी जिसमें सीएनजी का विकल्प भी मौजूद होगा।
वहीं कंपनी द्वारा इस बाइक के टीजर को शेयर किया गया है जिसके मुताबिक इस बाइक के हैंडल पर ही ड्यूल मोड स्विच दिया होगा। जिसे सीएनजी मोड पर दबाने पर बाइक सीएनजी मोड पर हो जाएगी और पेट्रोल मोड पर दबाने पर बाइक पेट्रोल मोड पर चलने के लिए तैयार होगी। आगे आर्टिकल में इस बाइक की सारी डिटेल्स दी गई है इसलिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।
Bajaj CNG Bike का इंजन
बजाज की ओर से आने वाली यह पहली CNG बाइक 125cc इंजन के साथ आएगी। देखने में यह बाइक काफी एडवेंचर लुक के साथ देखने को मिलेगी। युवाओं द्वारा इस बाइक को काफी पसंद किया जाएगा। इस बाइक के अंदर 5 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है, वहीं सीट के नीचे साइड सीएनजी टैंक को भी फिट किया गया है मार्केट में उपलब्ध 125 सीसी की बाकी बाइक्स को यह काफी जोरदार टक्कर देने वाली है।
Bajaj CNG Bike का डिज़ाइन और लुक
Bajaj CNG बाइक के डिजाइन के बारे में अगर बात करें तो यह बाइक एक मस्कुलर टैंक कवर के साथ देखने को मिलेगी। देखने में काफी अट्रैक्टिव लुक देती है बाइक को एक स्पोर्टी लुक दिया गया है इसमें एक गोल हेडलाइट, हेंडलबार ब्रेसेज, एक नकल गार्ड, फ्रंट डिस्क ब्रेक, हैंडलैंप ग्रिल, ब्लॉक पैटर्न टायर जैसे बेहतरीन एलिमेंट्स के कारण डिजाइन काफी जबरदस्त देखने को मिलेगा।
Bajaj CNG Bike के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Bajaj CNG Bike में मौजूद स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इस सीएनजी बाइक में फ्रंट टेलीस्कोप फॉर्क्स, रियर में मोनोशॉक हेडलाइट और टर्न सिग्नल के लिए हैलोजन लाइट दी गई है वही इस सीएनजी बाइक के टीजर के मुताबिक दाएं हाथ के हैंडल पर एक स्विच गियर दिया गया है जिससे बाइक के मोड को स्विच किया जा सकता है सीएनजी मोड़ से पेट्रोल और पेट्रोल से सीएनजी मोड पर स्विच किया जा सकता है इस बाइक में मौजूद इंस्ट्रूमेंट कंसल के अंदर गैर पोजीशन इंडिकेटर और सीएनजी मोड डिस्प्ले होंगें।
Bike Name | Bajaj CNG Bike ‘FREEDOM 125’ |
Price | 1.5 Lakh (Estimated) |
Launch Date | 5 July 2024 |
Engine | 125cc |
Mode | CNG & Petrol (Both) |
Features | Front telescope forks, Rear monoshock headlight, Halogen light for turn signals, A Round headlight, Handlebar Braces, A knuckle guard, Front disc brake, headlamp grille, block pattern tires. |
Bajaj CNG Bike की कीमत
Bajaj CNG Bike की कीमत के बारे में अगर बात करें तो ‘FREEDOM 125’ दुनिया की पहली सीएनजी बाइक रहने वाली है हालांकि बजाज ऑटो की तरफ से बाइक की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
Bajaj CNG Bike होगी 5 जुलाई को लांच
बजाज सीएनजी बाइक के लॉन्च डेट के बारे में अगर बात करें तो बजाज ऑटो की तरफ से इस बाइक का टीजर पहले ही आ चुका है जिसके मुताबिक बजाज सीएनजी बाइक 125cc के साथ 5 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी।
Bajaj CNG Bike से मुकाबला
Bajaj CNG मोटरसाइकिल के बाज़ार में आते ही इसका सीधा मुकाबला TVS Sports और Honda Sine जैसी बाइक्स से रहेगा।
हमने इस आर्टिकल में हमने Bajaj CNG Bike Launch Date in India और Bajaj CNG Bike Price in India के साथ-साथ Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Bajaj Bruzer 125 CNG: लो भैया आ गई बजाज CNG बाइक अब होगी सबकी बोलती बंद, जानिए कीमत और फीचर्स
- Mercedes-Benz EQA इलेक्ट्रिक SUV जल्द होगी लांच, जानें Specifications, Features, Range और Price in India के बारे में !