Ducati Hypermotard 698 Mono: दोस्तों प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी द्वारा बहुत दिनों से चर्चा में बनी हुई बाइक ‘डुकाटी हाइपरमोटार्ड 698 मोनो’ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है यह बाइक देखने में काफी ज्यादा आकर्षक है वहीं इस बाइक में 659cc का दमदार इंजन इस्तेमाल किया गया है दावे के मुताबिक यह इंजन दुनिया का सबसे दमदार सिंगल सिलेंडर इंजन बताया गया है यह बाइक देश के युवाओं को काफी पसंद आने वाली है। आइये विस्तार इस बाइक के बारें में से जानते हैं।
Ducati Hypermotard 698 Mono के फीचर्स
Ducati Hypermotard 698 Mono के फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इस बार डुकाटी की नई बाइक में नया हेंडलबार दिया गया है साथ ही 3.8 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिस्टम, Y-शेप के 5 स्पोक एलॉय व्हील्स, ड्यूल सी एलईडी हेडलाइट, एक ऊंची सीट, ट्रेक्शन कंट्रोल, विली कंट्रोल, पावर लॉन्च और ब्रेक कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स की सुविधा इस बाइक में मौजूद है।
Ducati Hypermotard 698 Mono Price In India | 16.5 Lakhs (Estimate) |
Ducati Hypermotard 698 Mono Delivery Date | End Of July 2024 (Expected) |
Engine Capacity | 659cc |
Power | 77.5 bhp |
Torque | 63 Nm |
Fuel Tank Capacity | 12 L |
Riding Modes | 4 Modes (Sport, Road, Urban & Wet) |
Rear Brake Type | Disk |
Ducati Hypermotard 698 Mono Features | A New Handlebar, 3.8-inch instrument cluster system, Y-shaped 5-spoke alloy wheels, Dual C LED Headlights, A high seat, Traction Control, Wheelie Control, Power Launch and Brake Control. |
Ducati Hypermotard 698 Mono का इंजन
Ducati Hypermotard 698 Mono बाइक में 659ccका दमदार इंजन दिया गया है जो कि दुनिया का पहला सबसे पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन है यह इंजन 77.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 63 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इसके अलावा इस बाइक में 12 लीटर कैपेसिटी का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है वही यह बाइक स्पोर्ट, रोड, अर्बन और वैट जैसे चार राइडिंग मोड्स के साथ उपलब्ध कराई गई है।
Ducati Hypermotard 698 Mono की कीमत
डुकाटी इस स्पोर्टी लुक के साथ आने वाली बाइक की कीमत के बारे में अगर बात करें तो Ducati Hypermotard 698 Mono की भारत में एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 16.5 लाख रुपए तय की गई है वही यह बाइक क्लासिक रेट कलर में पेश की गई है।
Ducati Hypermotard 698 Mono की डिलीवरी
डुकाटी हाइपरमोटार्ड 698 मोनो बाइक युवाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर लॉन्च हुई है जिसमें आधुनिक फीचर्स के साथ-साथ स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन मौजूद है इस बाइक की फ्री बुकिंग जारी है वहीं बाइक की डिलीवरी जुलाई 2024 के अंत तक होने की उम्मीद है।
Ducati Hypermotard 698 Mono का मुकाबला
Ducati Hypermotard 698 Mono बाइक का मुकाबला कावासाकी निंजा, केटीएम 690 एसएमसीआर, Husqvarna 701 Supermoto और GasGas SM 700 जैसी बाइकों से होता है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Ducati Hypermotard 698 Mono’ बाइक के सारे फीचर्स और कीमत की जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Bajaj Freedom 125 CNG Price भौकाल मचाने लांच हुई भारत की पहली CNG बाइक 1 KG में देगी 102 KM की धाकड़ रेंज जानिए कीमत, फीचर्स
- Bajaj CNG Bike का इतंजार ख़त्म, 5 जुलाई को लांच होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, जानें कीमत और फीचर
- Bajaj Bruzer 125 CNG: लो भैया आ गई बजाज CNG बाइक अब होगी सबकी बोलती बंद, जानिए कीमत और फीचर्स
- Mercedes-Benz EQA इलेक्ट्रिक SUV जल्द होगी लांच, जानें Specifications, Features, Range और Price in India के बारे में !
- 2024 Kawasaki KLX230 S: भारतीय मार्केट में धूम मचाने आने वाली है Kawasaki की ये धाकड़ बाइक, जानें कीमत