Ducati Multistrada V4 RS: साल 2008 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बेहतरीन एंट्री करने वाली इटालियन कंपनी डुकाटी ने अपनी भारतीय वेबसाइट डुकाटी इंडिया पर अपनी नई बाइक Ducati Multistrada V4 RS को टीज कर दिया है यह बाइक देखने में काफी ज्यादा आकर्षक और दमदार नजर आ रही है यह बाइक ऑफ रोड भी काफी अच्छी परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगी आज के इस आर्टिकल में डुकाटी की आगामी बाइक के सारे फीचर्स की जानकारी हम विस्तार से देने वाले हैं।
Ducati Multistrada V4 RS Features
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 आरएस में काफी स्टाइलिश लुक दिया गया है इसके अलावा कई हल्के कॉम्पोनेंट्स का इस्तेमाल बाइक के भार को कम करता है जिस कारण यह बाइक पाइक्स पीक बाइक से लगभग 3 किलोग्राम कम बजनी होगी, साथ ही टाइटेनियम सब फ्रेम, फ्रंट और बैक में डिस्क ब्रेक, ट्रेक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, 4 राइट मोड्स Full, High, Medium & Low जैसे बेहतरीन फीचर्स बाइक में मौजूद होंगे।
Ducati Multistrada V4 RS Price In India | 30 Lakhs (Estimate) |
Ducati Multistrada V4 RS Launch Date In India | In The Coming Few Weeks |
Engine Capacity | 1103cc |
Power | 177 bhp @12,250 rpm |
Torque | 118 Nm @ 9,500 rpm |
Front Brake Type | Disk |
Rear Brake Type | Disk |
Ducati Multistrada V4 RS Engine – 177 bhp की पावर
Ducati Multistrada V4 RS बाइक में इंजन के बारे में अगर बात की जाए तो इस बाइक में 1103cc के Desmosedici stradale v4 इंजन का इस्तेमाल किया जाने वाला है जिसमें 12,250 rpm पर 177 bhp की मैक्स पावर और 9,500 rpm पर 118 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है यह इंजन इस बाइक को और अधिक दमदार बना देता है।
Ducati Multistrada V4 RS Price In India
Ducati Multistrada V4 RS बाइक के कीमत के बारे में अगर बात की जाए तो फिलहाल कंपनी की तरफ से बाइक की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की माने तो इस बाइक की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
Ducati Multistrada V4 RS Launch Date In India
Ducati Multistrada V4 RS बाइक के इंडिया लॉन्च डेट के बारे में अगर बात करें तो इस बाइक को डुकाटी इंडिया वेबसाइट पर शो किया गया है इसके मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ सप्ताहों के अंदर ही इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
Ducati Multistrada V4 RS Rival
Ducati Multistrada V4 RS एक ऑफ रोड पर चलने वाली बाइक है डुकाटी की बाइक्स को युवाओं द्वारा बेहद पसंद किया जाता है इस बाइक के लांच होते ही इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम 1000 एक्सआर से होने वाला है।
हमने इस आर्टिकल में ‘Ducati Multistrada V4 RS’ बाइक के सारे संभावित फीचर्स और कीमत की जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- टाटा की दुनिया हिलाने Toyota Corolla Cross कार जल्द करेगी भारतीय बाज़ार में एंट्री, जानें फीचर
- बुलेट को धूल चटाने आ रही है Mahindra BSA Gold Star 650, कातिलाना लुक के साथ होंगें जहरीले फीचर्स
- TVS Apache RTR 310 2024 में कार से ज्यादा Amazing Features देकर हिला डाला मार्केट, जानें कीमत!
- Ola और TVS की वाट लगाने लांच हुआ Bajaj Chetak 2901 स्कूटर, मिलेगी 123Km की शानदार रेंज