Gram Suraksha Yojana Kaise Milega, Apply online, benefits, Eligibility (ग्राम सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म, पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना, दस्तावेज, पात्रता, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर, अंतिम तिथि)
Gram Suraksha Yojana Kaise Milega: दोस्तों अगर आप भी अपने वर्तमान खर्चे में से कुछ पैसे भविष्य के लिए बचाना चाहते है तो इसके लिए सबसे अच्छा और स्मार्ट विकल्प है डाकघर योजना जी हाँ ये योजना बिलकुल सुरक्षित है पैसे डूब जाने या पैसे का मूल्य खोने जैसा खतरा बिलकुल नही है आप अपने पैसे डाकघर योजना में डाल सकते है और भविष्य में ये योजना आपको काफी अच्छे पैसे रिटर्न देने का भी वादा करती है काफी सारे लोग इन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं इनमें से ही एक योजना “ग्राम सुरक्षा योजना के नाम से भी है, जिससे आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है।
What is Gram Suraksha Yojana?
भारत में कई लोग जिनकी उम्र 19 से 55 वर्ष के बीच है अपना पैसा Gram Suraksha Yojana के अंतर्गत विशेष बचत कार्यक्रम में डाल रहे हैं। और फायेदा ले रहे है इस योजना में हर साल कम से कम 10,000 रुपये या अधिक से अधिक 10 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है।
आप ये पैसे कई किस्तों में जैसे हर महीने, हर तीन महीने, हर छह महीने या साल में एक बार में ही करना चाहते हैं ये आप पर निर्भर है। आप जब 80 वर्ष के हो जाएंगे, तो ये पैसे आपको अतिरिक्त पैसों सहित वापस मिलेंगे। अगर 80 वर्ष की आयु होने के बीच आपकी मृत्यु होती है तब भी आपके पैसे सुरक्षित होंगें और आपके परिवार को वह पूरा पैसा दिया जायेगा।
Gram Suraksha Yojana के विशेषताएं
अगर ग्राम सुरक्षा योजना में आपको पैसे जमा करते हुए 4 साल हो तो 4 साल बाद ही आप उधार ले सकते है और 5वें वर्ष बचत का अतिरिक्त पैसा भी ले सकते हैं आप चाहे तो पैसे निकलने के पश्चात बचत पैसे जाना करना बंद भी कर सकते हैं
ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने के लिए आपका कम से कम 19 वर्ष का होना अनिवार्य है योजना के तहत 19 वर्ष में जब आप बचत जमा करना शुरू करेंगें तो आपको 55 वर्ष तक हर रोज 50 रुपये जमा राशि के तौर पर देने होंगें जो आपके 80 वर्ष के होते ही पॉलसी के मुताबिक 35 लाख रूपये के रूप में दिए जायेंगें।
ये भी पढ़ें: फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 | मिलेंगे 15000/- रुपए
Gram Suraksha Yojana का पैसा कैसे मिलेगा – Gram Suraksha Yojana Kaise Milega
अगर कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस Gram Suraksha Yojana के तहत पैसा निवेश करता है तो इस जमा राशि के बदले उसे 80 साल का पूरा होने पर 35 लाख रूपये मिलेंगे। लेकिन यह आवश्यक नही है कि आप 80 वर्ष के होने पर ही लाभ ले सकते है इसमें यह भी सुविधा होती है अगर आप बीच के कुछ सालो बाद ही पैसा निकलना चाहे तो यह भी संभव है पैसा निकलने पर आपको 35 लाख तो नही लेकिन जमा पर कुछ अतिरिक्त धन अवश्य दिया जाता है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आप 55 वर्षों के लिए निवेश करते हैं, तो आपको 31 लाख 60,000 रुपये दिए जायेंगे, वहीं अगर 3 साल और यानि 58 वर्षों के लिए निवेश किया जाए तो 33 लाख 40,000 रुपये हो जायेंगें, और अगर 60 वर्षों के लिए जमा करते हैं, तो पूरे 34 लाख 60,000 दिए जायेंगें। यह योजना लोगो के हित में एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका आप लाभ ले सकते है।
Gram Suraksha Yojana Overview
Post Name | Gram Suraksha Yojana Kaise Milega: 50 रूपए बचाकर पाए 35 लाख (Online Apply, Eligibility, Benefits) |
Post Type | Sarkari Yojana/ Govt Scheme/ सरकारी योजना |
Scheme Name | ग्राम सुरक्षा योजना |
Departments | पोस्ट ऑफिस |
Benefit | 35 लाख रूपये |
Apply Mode | Online / Offline |
Years | 2024 |
Official Website | https://www.indiapost.gov.in |
पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
ग्राम सुरक्षा योजना क्या है?
ग्राम सुरक्षा योजना पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट की ऐसी योजना है जिसमें 50 रूपये प्रतिदिन निवेश करने पर 35 लाख रूपये मिलते है।
ग्राम सुरक्षा योजना के लिए उम्र सीमा क्या है?
ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने के लिए 19 से 55 वर्ष का होना अनिवार्य है
ग्राम सुरक्षा योजना का पैसा कब और कैसे मिलेगा?
ग्राम सुरक्षा योजना का पैसा कब और कैसे मिलेगा? का लाभ लेने के लिए 55 वर्ष तक प्रतिदिन 50 रूपये जमा करने पर 80 वर्ष के होने पर 35 लाख रूपये दिए जायेंगे।
Read More:
- पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति का मालिक कौन है जानिए 2024 में
- AICTE Free Laptop Yojana 2024: फ्री लैपटॉप योजना हुई शुरु, देखें प्रक्रिया
- Solar Atta Chakki Yojana 2024: एक लाख महिलाओं को मिलेगी फ्री में आटा चक्की
- जमीन का खाता खसरा कैसे देखें ऑनलाइन मोबाइल से 2024 में