Suzuki Gixxer SF 250: दोस्तों अगर आप एक नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं जिससे आप लंबी दूरी तय कर सकें वहीं बाइक के लिए आपको ज्यादा खर्चा भी ना करना पड़े तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी पूरी चिंताएं दूर होने वाली है क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसी गाड़ी लेकर आए हैं जो कि आपके बजट में होगी और इससे आप लॉन्ग ड्राइव पर भी आसानी से जा सकेंगे।
जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं Suzuki Gixxer SF 250 बाइक की, जिसमें आधुनिक फीचर्स और दमदार इंजन दिया गया है वहीं इस बाइक का लुक देखने में काफी स्टाइलिश है जिससे बाइक युवाओं को बेहद आकर्षित कर रही है आईए जानते हैं इस बाइक के सारे फीचर्स के बारे में और साथ ही यह भी जानेंगे कि यह बाइक आप सस्ती EMI किस्त पर कैसे खरीद सकते हैं।
Suzuki Gixxer SF 250 फीचर डिटेल्स
Suzuki Gixxer SF 250 मोटरसाइकिल में मौजूद फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इस बाइक में कंपनी की ओर से LED हेडलैंप, LED टेललैंप, सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम, Bluetooth एनेबल्ड डिजिटल कंसोल, Dual चैनल ABS, स्प्लिट सीट व ग्रैब रेल, Twin मफलर, Side स्टैंड इंटरलॉक, क्लिप-ऑन हैंडलबार, ब्रश्ड फिनिश अलॉय व्हील्स, पास स्विच और इंजन किल स्विच जैसे शानदार फीचर्स मौजूद है जो की राइडर के लिए बेहद उपयोगी हैं।
Suzuki Gixxer SF 250 इंजन और माइलेज
Suzuki Gixxer SF 250 बाइक में दिए गए दमदार इंजन की बात करें तो इसमें 249cc का एयर कूलर सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 9300 rpm पर 26.5 PS की मैक्स पावर और 7300 rpm पर 22.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वही इस इंजन को 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है वहीं यह बाइक 38 Kmpl का माइलेज आराम से निकालकर दे देती है।
Suzuki Gixxer SF 250 पर 20 हज़ार का डिस्काउंट
Suzuki Gixxer SF 250 पर कम्पनी की ओर से इन दिनों 20 हज़ार रूपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है इसके अलावा बाइक पर 10 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है तो जल्दी कीजिये और Suzuki Gixxer SF 250 पर 20 हज़ार की छूट पाएँ, अगर आप इस बाइक को EMI क़िस्त पर लेना चाहते हैं तो इसकी हमने आगे जानकारी दी हैं।
Suzuki Gixxer SF 250 कीमत और EMI प्लान
Suzuki Gixxer SF 250 की कीमत की बात करें तो इस बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम के मुताबिक कीमत ₹1.92 लाख से लेकर ₹2.06 लाख रूपये तय की गई है. वहीं बाइक की ऑन रोड़ कीमत ₹2,19,388 लाख रूपये है। अगर आप इस बाइक को नगद पैसे देकर नहीं ले सकते तो चिंता मत करिये अब आप इस स्टाइलिश बाइक को मात्र 35000 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं दरसल शुरुआत में आपको 35000 हजार रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगें और बाकी बचे 1,84,388 रुपये का आपको लोन लेना पड़ेगा लोन मंजूर होने बाद 36 महीनों तक 6% ब्याज दर पर हर महीने 5,609 रूपये बतौर EMI जमा करने होंगें।
हमने इस आर्टिकल में Suzuki Gixxer SF 250 के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- 2025 BYD Seagull Electric Car धूम मचाने जल्द होगी लांच, 405 किलोमीटर की मिलेगी शानदार रेंज
- Gurkha की हेकड़ी निकाल देगी 5-डोर वाली Mahindra Thar Roxx, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ
- पहली देसी एसयूवी कूप Tata Curvv से जल्द उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में
- Tata Curvv EV 2024 Launch Date In India: Price, Specifications, Features, Safety & More
- Baleno को नानी याद दिलाने आ रही है Tata Punch Facelift रापचिक कार, नए अवतार में होगी लांच
- Royal Enfield Guerrilla 450: दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जानें फीचर्स
- Tata Sumo 2024 नए अवतार में होगी लॉन्च, सबसे कम बजट की 8 सीटर कार जिसमें होगे Amazing फीचर्स और प्रीमियम लुक
- Bajaj Freedom 125 CNG Price भौकाल मचाने लांच हुई भारत की पहली CNG बाइक 1 KG में देगी 102 KM की धाकड़ रेंज जानिए कीमत, फीचर्स