दिलों की मल्लिका Audi Q8 Facelift की प्री-बुकिंग शुरू, आधुनिक फीचर्स के साथ 22 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें कीमत

Published On:

Follow Us:
दिलों की मल्लिका Audi Q8 Facelift की प्री-बुकिंग शुरू, आधुनिक फीचर्स के साथ 22 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें कीमत

Audi Q8 Facelift: दोस्तों लग्जरी कारों की लिस्ट में अगर बात की जाए तो Audi को कोन नहीं जानता है Audi की कई कार भारतीय मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है जिनका परफॉर्मेंस काफी उम्दा होता है ऑडी एक बार फिर अपनी न्यू Audi Q8 Facelift लॉन्च करने जा रही है यह कार अगले ही हफ्ते 22 अगस्त तक इंडिया में लॉन्च हो जाएगी ऑडी ने ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग आरंभ कर दी है ।

आप ऑडी के शोरूम पर भी जाकर इस कार की बुकिंग कर सकते हैं और महज 5 लाख में इसकी बुकिंग कर सकते हैं इस शानदार कार में बहुत से बदलाव किए गए हैं अगर आप भी इस कार में अपनी दिलचस्पी रखते हैं और इस कार के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।

Audi Q8 Facelift फीचर्स

Audi Q8 Facelift : यह अपडेटेड कार पहेले से ही बाजार में उपलब्ध ई-ट्रॉन एसयूवी का वर्जन है। इस कार में एक्सटीरियर में बदलाब किये गए हैं न्यू ग्रिल, लाइट्स, और बंपर व टेलगेट के साथ नया बॉडीवर्क पर कम किया गया है। Audi द्वारा अपडेटेड यह कार ज्यादा शार्प और स्पोर्टी बनायीं गयी है।

इस बार ऑडी Q8 SUV को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो की क्रमशः Audi कूप Q8, Audi SQ8 और RS Q8 है। यह कार मौजूदा मॉडल से प्रीमियम है अपडेटेड वर्जन में डे-टाइम रनिंग लाइट्स और नए हेडलैंप और टेललैंप लगाये गए हैं। Audi Q8 Facelift में pentagonal आकार के air drum भी हैं। Q8 Facelift में 20 इंच के स्पोर्टी मिक्स्ड मेटल व्हील और खिड़कियों के चारों तरफ क्रोम गार्निशिंग व डुअल-एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया हैं।

दिलों की मल्लिका Audi Q8 Facelift की प्री-बुकिंग शुरू, आधुनिक फीचर्स के साथ 22 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें कीमत
दिलों की मल्लिका Audi Q8 Facelift की प्री-बुकिंग शुरू, आधुनिक फीचर्स के साथ 22 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें कीमत

Audi Q8 Facelift इंजन

Audi Q8 Facelift : इस कार में मिलने वाले मजबूत इंजन की अगर बात करें तो Audi कंपनी द्वारा इस कार के 2 वेरिएंट 50 और 55 दिए है। पहला 50 ट्रिम में डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है जिससे 338 bhp की पावर मिलती है और 664 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। SUV और Sportback दोनों ही 95 kWh की बैटरी पैक से पावर लेती है।

Audi कंपनी द्वारा दावा किया गया है की इन कार की ड्राइविंग रेंज क्रमशः 491 किलोमीटर व 505 किलोमीटर होगी । दूसरा 55 ट्रिम में 408 bhp का पावर मिलती है और 664 Nm जेनरेट होता है इस कार में ज्यादा पावरफुल डुअल-मोटर सेटअप दिया है यह कार को 5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार प्रदान करती है। Audi द्वारा लगाये गये बड़े 114 kWh बैटरी पैक से एक बार चार्ज करने पर रेंज 600 किलोमीटर से भी ज्यादा मिलती है।

Audi Q8 Facelift कीमत

Audi Q8 Facelift : इस कार के कीमत की अगर बात करें तो Audi कंपनी द्वारा इस कार की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 20 लाख रूपए हो सकती ही। अधिक जानकारी के लिए आप ऑडी के शोरूम पे जा के पूरी जानकारी ले सकते है।

हमने इस आर्टिकल में Audi Q8 Facelift के अपडेटेड वर्जन के सभी फीचर्स और सम्भाबित प्राइस के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।

इन्हें भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rohit Sharma

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित शर्मा है और मैं दतिया (मध्य प्रदेश) का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ मैं इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी के अलावा मनोरंजन और बिजनेस से जुड़ी खबरों के बारे में लिखना काफी पसंद है।, फिलहाल मैं Taazahalchal.com की सहायता से हर ख़बर को आप तक पहुँचाता हूँ। धन्यवाद !

Leave a comment