Avani Lekhara Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Paralympics Gold Medal, जानिए पूरी डिटेल्स

Published On:

Follow Us:
Avani Lekhara Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Paralympics Gold Medal, जानिए पूरी डिटेल्स

Avani Lekhara Biography in Hindi: अवनि लेखरा एक भारतीय पैरालंपिक निशानेबाज है टोक्यो 2020 के पैरालंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला है जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल करके इतिहास रचा था इसके अलावा अवनि लेखरा को राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है जैसा कि आप सभी को पता है पेरिस ओलंपिक खत्म होने के बाद उसी जगह पैरालंपिक गेम्स कराए जाते हैं।

टोक्यो में अपनी विशिष्ट उपलब्धि के बाद अब अपनी अवनि ने पेरिस 2024 पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है और एक नया इतिहास रच दिया है अगर आप भी अवनि लेखरा के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको अवनि लेखरा का जीवन परिचय (Avani Lekhara Biography in Hindi) की जानकारी देने वाले हैं।

अवनि लेखरा का जीवन परिचय (Avani Lekhara Biography in Hindi)

अवनि लेखरा (Avani Lekhara) का जन्म 8 नवंबर 2001 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था। अवनि के पिता का नाम प्रवीण लहरा और माता का नाम श्वेता लहरा है दोनों ही आयकर अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं प्रेरणा का स्रोत भी उनके माता-पिता ही है।

Avani Lekhara Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Paralympics Gold Medal, जानिए पूरी डिटेल्स
Avani Lekhara Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Paralympics Gold Medal, जानिए पूरी डिटेल्स
नामअवनि लेखरा
जन्म तारीख (Date Of Birth)8 नवंबर 2001 (गुरुवार)
जन्म स्थानजयपुर, राजस्थान, भारत
आयु22 वर्ष
राशि चिन्ह वृश्चिक राशि 
पिता का नाम प्रवीण लेखरा
माता का नामश्वेता लेखरा
खेलपैरा-शूटिंग
कार्यभारतीय शूटर (निशानेबाज)
वर्ग10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1
वर्तमान रैंकिंगविश्व नंबर 1
पुरस्कार (Awards)पद्मश्री पुरस्कार
विकलांगतापैरापलेजिया (दुर्घटनावश)
इंस्टाग्राम अकाउंटClick Me
Avani Lekhara Biography in Hindi

अवनि लेखरा कौन है? (Who is Avani Lekhara?)

अवनि लेखरा (Avani Lekhara) भारत की एक प्रसिद्ध पैरालंपिक निशानेबाज खिलाड़ी है मात्र 12 साल की उम्र में एक दुर्घटना के दौरान वह परप्लेजिया की शिकार हो गई थी दुर्घटना के बाद उनके रीड की हड्डी में चोट लगने से वह खड़े होने और चलने में असमर्थ रही इस परिस्थिति में उनके माता-पिता ने उन्हें इस हाथ से से उभरने के लिए कई अथक प्रयास किया और कहीं जाकर उन्हें आत्मविश्वास जागने की कोशिश की इसके बाद अवनी लहरा अभिनव बिंद्रा की बायोग्राफी से काफी ज्यादा प्रभावित हुई और उन्होंने निशानेबाजी करने का निर्णय लिया।

Avani Lekhara Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Paralympics Gold Medal, जानिए पूरी डिटेल्स
Avani Lekhara Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Paralympics Gold Medal, जानिए पूरी डिटेल्स

अवनि लेखरा परिवार (Avani Lekhara Family)

अवनि लेखरा के परिवार उनके पिता प्रवीण लेखरा, माता श्वेता लेखरा और भाई अर्णव लेखरा है उनके पिता प्रवीण लेखरा और माता श्वेता लेखरा दोनों ही आयकर विभाग के अधिकारी हैं।

अवनि लेखरा करियर (Avani Lekhara Career)

अवनि लेखरा ने शूटिंग के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत 2015 में की थी स्थानीय शूटिंग क्लब के माध्यम से वह इस खेल से रूबरू हुई थी उसके बाद उन्होंने इस खेल को अपने करियर के तौर पर चुना और प्रशिक्षण की शुरुआत की शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने कोच के माध्यम से अपने उत्कृष्ट कौशलता को निखार साथ ही साथ फोकस और सटीकता में भी इजाफा किया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें वह अपनी प्रतिभा को दिखाने में कामयाब रही धीरे-धीरे जल्दी उन्होंने पैराशूट के क्षेत्र में अपनी उच्च कोटि की पकड़ बना ली।

Avani Lekhara Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Paralympics Gold Medal, जानिए पूरी डिटेल्स
Avani Lekhara Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Paralympics Gold Medal, जानिए पूरी डिटेल्स

टोक्यो 2020 पैरालंपिक की उल्लेखनीय उपलब्धि

अवनि लेखरा की जीवन में उन्हें सबसे बड़ी सफलता जब मिली जब उन्होंने टोक्यो 2020 पैरा ओलंपिक में 2021 में COVID-19 महामारी के के दौरान महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग HF1 स्पर्धा में हिस्सा लिया और प्रतिस्पर्धा करते हुए 249.6 के बेहतरीन स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया यह पल न सिर्फ उनके बल्कि भारत के लिए भी एक अनमोल पल था उन्हें पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर पहली महिला होने की ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त है।

इस उपलब्धि ने उन्हें न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता का भी हिस्सा बनाया। वही स्वर्ण पदक प्राप्त करके अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को दिखाते हुए एक नया पैरा ओलंपिक रिकार्ड तैयार किया इस रिकार्ड को कायम करने के बाद दुनिया के सिर्फ पैरालंपिक शीर्ष पैराशूट में उनका नाम शामिल हो गया है इससे उनकी मानसिक स्थिति और भी अधिक मजबूत हुई है।

अवनि लेखरा ने पेरिस 2024 पैरालंपिक में जीता स्वर्ण पदक

टोक्यो पैरालंपिक में अपनी बेहतरीन सफलता के उपरांत लेखरा ने अपनी प्रतिस्पर्धा के स्तर को ऊंचाइयों पर रखा जिसके साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पोडियम प्राप्त कर प्रशंसा हासिल की है भारत के इतिहास में दो स्वर्ण पदक प्राप्त करना उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है इसी प्रतिभा के साथ उन्होंने पेरिस 2024 पैरा ओलंपिक के दौरान महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में हिस्सा लेकर प्रतिस्पर्धा करती हुई स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

Avani Lekhara Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Paralympics Gold Medal, जानिए पूरी डिटेल्स
Avani Lekhara Biography in Hindi: Age, Family, Career, Boyfriend, Caste, 2024 Paralympics Gold Medal, जानिए पूरी डिटेल्स

इसके साथ ही वह है पैरालंपिक में निशानेबाजी के क्षेत्र की पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। और देश का नाम गौरवान्वित किया है। पेरिस 2024 पैरालंपिक में अवनी लहरा के प्रदर्शन से कई एथलीट प्रेरित हुए हैं वहीं उन्हें यह भी सीखने को मिला कि की कड़ी मेहनत और मजबूत संकल्प के साथ किसी भी उपलब्धि को हासिल किया जा सकता है।

अवनि लेखरा बॉयफ्रेंड (Avani Lekhara Boyfriend)

अवनि लेखरा के बॉयफ्रेंड के बारे में भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा सर्च किया जाता है तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें अवनि लेखरा के बॉयफ्रेंड या रिलेशनशिप को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है फिलहाल अवनि लेखरा का लक्ष्य अपने खेल के प्रति पूरी तरह समर्पित होना और भारत का नाम रोशन करना है।

अवनि लेखरा नेट वर्थ (Avani Lekhara Net Worth)

अवनि लेखरा की नेटवर्थ के बारे में अगर बात करें तो प्रतियोगिताएं, विज्ञापन और अन्य स्रोत अवनि लेखरा की कमाई के जरिये हैं विकीपीडिया की जानकारी के अनुसार अवनि लेखरा की कुल संपत्ति लगभग $1 मिलियन डॉलर है।

Avani Lekhara Net Worth$1 million USD
Avani Lekhara Income SourceCompetitions, Brand Deals & More
Avani Lekhara Biography in Hindi

अवनि लेखरा की उपलब्धियां (Avani Lekhara Achievements)

प्रतियोगिताआयोजक स्थलउपलब्धियां
2018 वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट वर्ल्ड कपदुबई10 मीटर राइफल प्रोन एवं 3पी इवेंट में स्वर्ण पदक
63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप 2023भोपालस्वर्ण पदक, कांस्य पदक
XIX कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप 2019दिल्लीस्वर्ण पदक, रजत पदक
WSPS विश्व कप अल ऐन 2021रजत पदक
WSPS विश्व कप में R2 इवेंट 2019ओसिजेकरजत पदक
WSPS वर्ल्ड कप Al Ain 2017रजत पदक
WSPS विश्व कप में R2बैंकॉककांस्य पदक
Avani Lekhara Biography in Hindi

अवनि लेखरा सम्बन्धी रोचक तथ्य (Avani Lekhara Related Interesting facts)

  • यंग अचीवर (Young Achiever) : टोक्यो 2020 पैरा ओलंपिक के दौरान अवनि लेखरा मात्र 19 साल की थी जब उन्होंने पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला का खिताब अपने नाम किया।
  • रिकॉर्ड धारक (Record Holder) : अवनि लेखरा ने अपनी असाधारण प्रतिभा को दिखाते हुए पैरालिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड कायम किया है।
  • विकलांगता अधिकारों की वकालत (Advocate for Disability Rights) : अवनि लेखरा अपने मंच के जरिए सभी विकलांग व्यक्तियों की जागरूकता को बढ़ाने का कार्य करने के साथ-साथ खेलों में उनकी समावेश्ता का मार्ग भी तैयार करती हैं।
  • सोशल मीडिया उपस्थिति (Social Media Presence) : अवनि लेखरा सोशल मीडिया पर काफी अधिक एक्टिव रहती हैं वही अपने प्रशंसकों के साथ वह खेल यात्रा प्रशिक्षण आदि से संबंधित अपडेट्स को शेयर करती हैं ।
  • रोल मॉडल (Role Model) : अवनि लेखरा उन सभी एथलीटों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है जो विकलांग होने के बाद भी बुलंदियों पर पहुंचाना चाहते हैं वह सभी युवा एथलीट अवनि लेखरा को अपना रोल मॉडल मानते हैं और उनसे प्रोत्साहित होते हैं ।

अवनि लेखरा परुस्कार (Avani Lekhara Awards)

पुरुस्कार (Awards)वर्ष (Year)
मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार (भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान)2021
पद्म श्री2022
Avani Lekhara Biography in Hindi

Avani Lekhara Social Media Accounts

Avani Lekhara InstagramClick Here
Avani Lekhara Twitter (X)Click Here
Avani Lekhara Biography in Hindi

अवनि लेखरा उम्र (Avani Lekhara Age)

अवनि लेखरा का जन्म नवम्बर 2001 में हुआ था जिसके मुताबिक वर्तमान में उनकी उम्र 22 वर्ष है।

Avani Lekhara – FAQs

अवनि लेखरा की कुल संपत्ति कितनी हैं?

अवनि लेखरा की कुल संपत्ति लगभग $1 मिलियन डॉलर है।

अवनि लेखरा ने पेरिस पैराओलिंपिक में कौन सा पदक जीता?

अवनि लेखरा ने पेरिस ओलिंपिक में स्वर्ण मेडल (Gold Medal) जीता।

अवनि लेखरा की कास्ट क्या है?

अवनि लेखरा की कास्ट (Caste) ‘चौहान’ है।

आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में अवनि लेखरा का जीवन परिचय (Avani Lekhara Biography in Hindi) की जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment