Shubhankar Mishra Net Worth: यूट्यूब की दुनिया में आपने कई सारे पत्रकारों को देखा होगा जिन्होंने न्यूज चैनल के आलावा यूट्यूब पर भी कंटेंट बनाना शुरू किया और आज के समय में उनके यूट्यूब पर भी लाखो करोड़ो में Subscribers हो चुके हैं।
इसलिए हम आज यूट्यूब पत्रकारों में से ऐसे व्यक्ति की बात करने वाले हैं जो अभी फिलहाल काफी ज्यादा चर्चा में है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं Shubhankar Mishra की जिन्हें आपने अक्सर टीवी पर आज तक न्यूज़ चैनल पर एंकरिंग करते हुए देखा होगा पत्रकार के अलावा Shubhankar Mishra अब एक जाने माने और लोकप्रिय Youtuber भी बन चुके हैं।
उनकी पापुलैरिटी लोगों के बीच इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अक्सर लोग Shubhankar Mishra Net Worth के बारे में जानना चाहते है आइये आज के पोस्ट के माध्यम से हम आपको Shubhankar Mishra Net Worth और उनकी इंजीनियरिंग की पढाई से लेकर youtuber बनने तक के पूरे सफर के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं तो लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
शुभंकर मिश्रा का जीवन परिचय | shubhankar mishra net worth | शुभंकर मिश्रा बायोग्राफी (Shubhankar Mishra Biography)
दोस्तों आज तक (Aaj Tak) के साथ बतौर एंकर और सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट के रूप में काम कर चुके शुभंकर मिश्रा अब फेमस Youtubers में से एक बन चुके हैं उनका यूट्यूब चैनल काफी ज्यादा ट्रेडिंग में है वह तीन यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालते हैं जिसमें स्पोर्टस बॉलीवुड और पॉलिटिक्स के वीडियो शामिल है वह वीडियो के माध्यम से फेमस और दिग्गज सेलिब्रिटीज का इंटरव्यू लेकर उनका मोटिवेशन और लक्ष्य प्राप्त करने में हुई उनकी जीवन की कठिनाइयों को लोगों के समक्ष रखते हैं
एक समय था जब शुभंकर मिश्रा एंकर के रूप में आज तक चैनल पर काम किया करते थे अक्सर आपने टीवी पर आज तक चैनल के ऊपर उन्हें एंकरिंग करते हुए देखा होगा फिलहाल शुभंकर मिश्रा ने आज तक को बाय-बाय कर दिया है और अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाखों करोड़ों रुपए कमाते है।
Name | Shubhankar Mishra |
Real Name | mascot |
Date of Birth | 30 April 1993 |
Birth Place | Gonda, Uttar Pradesh |
Rashi (Zodiac) | not known |
Religion | Hindu |
Age (age) | 31 |
Caste | Brahmin |
Initial Qualification (Education) | B.Tech (Mechanical Engineering) |
School School) | St. Xavier’s Senior Secondary School, Gonda, Uttar Pradesh |
Length (college) | 1.73 Meter |
Weight (weight) | 70 Kg (Approx) |
Eye Color | Black |
Hair Color | Black |
Profession | News Anchor / Youtuber / Influencer |
Famous for | News Video |
Girlfriend | NA |
Wife | NA |
Marital Status | Single |
Net Worth | $2 million (2023 as per socail blade) |
Instagram Follower | 7.3 Million Followers |
Facebook Follower | 5.3 Million Followers |
Youtube Subscribers | 2.25 Million Subscribers |
X (twitter) Follower | 324.4k Followers |
शुभंकर मिश्रा का जन्म और पढ़ाई
शुभंकर का वास्तविक और पूरा नाम शुभंकर मिश्रा है शुभंकर का जन्म 10 अप्रैल 1993 में भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित गोंडा जिले के ब्राह्मण परिवार में हुआ था फिलहाल वर्तमान में शुभंकर की उम्र 31 साल है शुभंकर ने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोंडा (उत्तर प्रदेश) से पूरी की उसके बाद वर्ष 2016 में उन्होंने ग्रेटर नोएडा के गलगोटियास कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (जीसीईटी) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर बी.टेक. (B.Tech) की डिग्री प्राप्त की।
इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी होने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग फील्ड में जाने की वजह न्यूज़ एंकरिंग फील्ड को चुना। दरअसल यह बात उन दिनों की है जब शुभंकर इंजीनियरिंग कर रहे थे और उन्हें बीच में इंजीनियरिंग छोड़कर न्यूज़ एंकर बनने का मन हुआ था उसे समय उन्होंने 3 ईडियट्स मूवी देखी थी जिसमें फरमाया गया वह सीन उन्हें काफी ज्यादा पसंद आया जिसमें फरहान अपने पापा को समझाते हुए कहते हैं कि पापा मुझे इंजीनियरिंग की पढ़ाई समझ नहीं आ रही है अगर मैं इंजीनियर बन भी गया तो एक अच्छा इंजीनियर नहीं बन पाऊंगा तो अगर क्या हुआ मैं थोड़े से कम पैसे कमाऊंगा लेकिन मैं खुश तो रहूंगा उसके बाद उसके पापा मान जाते हैं।
शुभंकर को यह सीन बहुत पसंद आया और इस सीन का उनकी जिंदगी पर इतना गहरा प्रभाव पड़ा कि उन्होंने इस फिल्म से यह सीख लेकर कि जिस काम में तुम्हें इंटरेस्ट है वही काम तुम्हें करना चाहिए, फिर काम नहीं वह आपको एक खेल की तरह लगेगा, इसके अलावा ‘काबिल बनो काबिलियत तो झक मार के पीछे आएगी’ यह सभी डायलॉग भी उन्हें काफी ज्यादा पसंद आए इसके बाद क्या था उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद एंकरिंग फील्ड में कदम रखा वह 18-18 घंटे काम किया करते थे लेकिन कभी थकान महसूस नही हुआ करती थी
“अगर मान लो वह इंजीनियरिंग फील्ड में चले जाते तो हमें एक अच्छा एंकर नहीं मिल पाता और वह भी कहीं भीड़ में खो गए होते”।
इंजीनियर से न्यूज़ एंकर तक का सफर
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत शुभंकर ने 2015 में जर्नलिज्म की पढ़ाई की और उसके बाद वह India News चैनल पर लगभग एक साल तक काम करते रहे उन्हें उस समय कोई सैलरी नहीं मिलती थी लेकिन एक साल में उन्होंने अनुभव काफी सारा इकट्ठा किया और एक छोटे से न्यूज़ चैनल पर अपनी पहली जॉब शुरू की उसके बाद क्या था उन्होंने एक के बाद एक कई सारे न्यूज़ चैनल बदले जिसमें छोटे न्यूज़ चैनल से लेकर ZEE News , India News , TV 9 और अंत में Aaj Tak शामिल हैं।
शुभंकर मिश्रा ने क्यों छोड़ा आज तक? (Why Shubhankar Left Aaj Tak)
साल 2022 में शुभंकर मिश्रा को भारत के सबसे बड़े न्यूज़ चैनल आज तक के साथ पत्रकारिता पत्रकार के तौर पर काम करने का सुनहरा अवसर मिला बस फिर क्या था यही से लोगों ने उन्हें जानना शुरू कर दिया आज तक ज्वाइन करने के बाद शुभंकर मिश्रा ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी कंटेंट बनाना शुरू किया जिससे शुभंकर मिश्रा की पहचान ने उन्हें लोगो के बीच एक अलग ही लोकप्रियता का हिस्सा बना दिया।
आज तक चैनल से रिजाइन देने पर उनके घरवालों ने भी उन्हें काफी मन किया लेकिन उन्होंने घर वालों का विरोध करते हुए यूट्यूब चैनल पर पूरे मन से काम करना शुरू किया अब क्योंकि वह एक न्यूज़ एंकर के रूप में पहले काम कर चुके थे तो उन्हें यूट्यूब चैनल पर न्यूज़ वीडियो बनाने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा वह न्यूज़ चैनलों पर जो न्यूज़ संक्षेप में दिया करते थे अब वह अपने यूट्यूब चैनल पर विस्तार से दे पाते हैं उनके इस फैसले से यह तो कंफर्म है कि वह अब एक उड़ते हुए परिंदे बन चुके हैं जिन्हें अब बंदिशों में रहने का शौक नहीं है।
न्यूज़ एंकर से सोशल मीडिया तक का सफर
अक्सर लोगों का यह प्रश्न होता है कि शुभंकर मिश्रा टिकटोक और बाकी सोशल मीडिया पर कैसे फेमस हुए हैं दरअसल शुभंकर ने टिकटोक और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट फरवरी 2020 में बनाया था वह टिकटोक पर बिल्कुल यूनीक कंटेंट बनाते थे जिसे दर्शक भी काफी ज्यादा पसंद किया करते थे वह न्यूज़ अपडेट, मोटिवेशनल वीडियो, और शायरी वीडियो जैसी पोस्ट किया करते थे जब शुभंकर का एक विडियो जिसमें वह केदारनाथ बाबा के दर्शन करने गए हुए थे काफी ज्यादा वायरल हुआ उसके बाद उनके टिकटोक पर लगभग 2.6 मिलियन फॉलोअर पूरे हो गए थे।
टिकटोक बैन होने के बाद उन्हें अपने फॉलोअर्स से कनेक्ट रहने के लिए एक प्लेटफार्म की आवश्यकता महसूस हुई उसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर एक चैनल बनाया और वहीं साथ में इंस्टाग्राम पर भी वह अब एक्टिव रहने लगे इसके बाद उनके टिकटोक पर मौजूद फॉलोअर्स उन्हें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर सब्सक्राइब और फॉलो करने लगे और इस तरह आज उनके यूट्यूब चैनल पर 2.25 मिलियन फॉलोअर पूरे हो चुके हैं।
इनकम ऑफ शुभंकर मिश्रा (Shubhankar Mishra Income)
शुभंकर मिश्रा की इनकम के बारे में अगर बात करें तो पहले यह न्यूज़ चैनल पर एंकर का काम किया करते थे उन्होंने 2022 में आज तक जो देश का नंबर वन चैनल है उसमें एंकर न्यूज़ एंकर के रूप में काम किया जिसके लिए उन्हें आज तक से 2.5 lakh/month सैलरी मिलती थी।
आज तक के बाद जब उन्होंने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाई तूने अच्छी खासी कमाई होती है सोशल ब्लेड की रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें महीने के 34 से 50 लख रुपए आसानी से मिल जाते हैं जिसके अनुसार उनकी सालाना इनकम 10 से 12 करोड़ के आसपास सोशल मीडिया से होती है शुभंकर के कुल तीन चैनल है उनके में चैनल पर लगभग 2.26 मिलियन सब्सक्राइबर है वहीं दूसरे चैनल पर 1.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स और जो तीसरा नया चैनल है उसे पर लगभग 8000 सब्सक्राइबर मौजूद है।
Shubhankar Mishra Net Worth
अगर शुभंकर मिश्रा की Income Sources की बात की जाए तो उन्हें यूट्यूब, इंस्टाग्राम, न्यूज़ एंकरिंग और ब्रांड डील से काफी मोटी कमाई होती है अगर शुभंकर मिश्रा के एक महीने की कमाई के बारे में बात करें तो वह हर महीने लगभग 8 से 12 लाख रुपए कमाते हैं। वही शुभंकर मिश्रा नेट वर्थ के बारे में बात की जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभंकर मिश्रा की कुल संपत्ति लगभग 4 से 5 करोड़ रुपए है।
Shubhankar Mishra Monthly Income | Per Month ₹8 to ₹12 Lakhs |
Shubhankar Mishra Net Worth | Approx. ₹4 to ₹5 Crore |
ये भी जानें: Ullu Net Worth in Hindi: आखिर कितना अमीर है उल्लू एप
Shubhankar Mishra Salary
शुभंकर मिश्रा फिलहाल अभी किसी न्यूज़ चैनल के लिए काम नहीं करते बल्कि वह सोशल मीडिया पर विडियो के जरिये जानकारियां देकर और यूट्यूब चैनल के माध्यम से पैसा कमाते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर आने से पहले वह देश के नंबर 1 न्यूज़ चैनल आज तक पर एंकर के रूप में काम किया करते थे आज तक से उन्हें 2.5 lakh/month सैलरी मिलती थी।
Shubhankar Mishra Youtube Income
अगर शुभंकर मिश्रा की अगर शुभंकर मिश्रा यूट्यूब इनकम की बात की जाए तो शुभंकर के यूट्यूब चैनल पर लगभग 2.5 मिलियन सब्सक्राइबर मौजूद है वह अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादातर पॉडकास्ट वीडियो बनाते हैं जिसमें वह बड़ी सेलिब्रिटी के इंटरव्यूज लेते हैं।
शुभंकर मिश्रा यूट्यूब इनकम लगभग हर महीने 4 से 5 लाख रुपए होती है अगर वह किसी ब्रांड डील प्रमोशन या फिर स्पॉन्सरशिप लेते हैं तो उसके लिए लगभग 5 से 6 लाख रुपए चार्ज किया करते हैं।
Shubhankar Mishra Instagram Income
Shubhankar Mishra इंस्टाग्राम प्लेटफार्म के माध्यम से भी काफी अच्छी कमाई करते है वे इन्स्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहाँ Shubhankar Reels बनाकर न्यूज और पॉडकास्ट से जुड़ा कंटेंट लोगो के साथ शेयर करते हैं। आज के समय में Shubhankar के इंस्टाग्राम पर 8.2 मिलियन से ज्यादा Followers हैं।
अगर Shubhankar Mishra Instagram Income की बात करें तो मीडिया न्यूज़ के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड डील करने का Shubhankar करीब 8 से 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
Shubhankar Mishra Faacebook Income
Shubhankar Mishra ने फेसबुक प्लेटफार्म को भी कमाई का जरिया बनाया हुआ है वे फेसबुक पर भी इन्स्टाग्राम की तरह एक्टिव रहते हैं, जहाँ Shubhankar Reels बनाकर न्यूज और पॉडकास्ट से जुड़ा कंटेंट लोगो के साथ शेयर करते हैं। आज के समय में Shubhankar के फेसबुक पर 5.3 मिलियन से ज्यादा Followers हैं।
अगर Shubhankar Mishra Faacebook Income की बात करें तो मीडिया न्यूज़ के अनुसार फेसबुक ऐडस (Ads) के अलावा बोनस भी फेसबुक से मिलता है इसके साथ ही एक ब्रांड डील करने का Shubhankar करीब 6 से 7 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
shubhankar mishra Girlfriend
शुभंकर मिश्रा के फैंस अक्सर उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछते हैं तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उनकी फिलहाल अभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है वह अपनी जिंदगी में अभी अकेले हैं जब भी उनसे मीडिया के सामने गर्लफ्रेंड और शादी के बारे में बात की जाती है तो वह मजेदार तरीके से उत्तर देके बात को टाल देते हैं रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी पहले एक गर्लफ्रेंड थी जिसका कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है।
Shubhankar Mishra Wife
शुभंकर मिश्रा वाइफ के बारे में अगर बात करें तो फिलहाल शुभंकर मिश्रा की अभी शादी नहीं हुई है इंटरनेट पर उनके बारे में और उनकी वाइफ है इस बात को लेकर काफी ज्यादा अपवाहें फैली हुई हैं जिन पर आपको ध्यान नहीं देना चाहिए।
Shubhankar Mishra Age
शुभंकर मिश्रा का जन्म 1993 में हुआ था अभी शुभंकर मिश्रा की उम्र 31 वर्ष है जो यूट्यूब सहित इन्स्टाग्राम, फेसबुक आदि पर अधिकतर समय एक्टिव रहते हैं।
Q.क्या शुभंकर मिश्रा की शादी हुई है?
अब तक शुभंकर मिश्रा की शादी नहीं हुई है वह सिंगल है।
Q.शुभंकर मिश्रा कौन है?
शुभंकर मिश्रा एल फेमस न्यूज़ एंकर, Youtuber और इन्फ़्लुएन्सर है।
Q.क्या शुभंकर मिश्रा अभी आज तक में काम करते हैं?
शुभंकर मिश्रा ने आज तक से अगस्त 2023 में रिजाइन कर चुके है।
Q.शुभंकर मिश्रा की पत्नी कौन है?
शुभंकर मिश्रा की फिलहाल कोई पत्नी नहीं है।
Q.शुभंकर मिश्रा की गर्लफ्रेंड कौन है?
शुभंकर मिश्रा की अभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।
Q.शुभंकर मिश्रा के कितने यूट्यूब चैनल है ?
शुभंकर मिश्रा के कुल 3 यूट्यूब चैनल है।
Q.शुभंकर मिश्रा की कुल संपत्ति कितनी है?
शुभंकर मिश्रा की कुल संपत्ति लगभग 4 से 5 करोड़ रुपए है।
आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में Shubhankar Mishra Net Worth के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- Gram Suraksha Yojana Kaise Milega: 50 रूपए बचाकर पाए 35 लाख
- पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति का मालिक कौन है जानिए 2024 में
- AICTE Free Laptop Yojana 2024: फ्री लैपटॉप योजना हुई शुरु, देखें प्रक्रिया
- Solar Atta Chakki Yojana 2024: एक लाख महिलाओं को मिलेगी फ्री में आटा चक्की