Bajaj Bruzer 125 CNG: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पेट्रोल वाहनों के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की होड़ लगी हुई है लेकिन हम आपको बता दें बजाज ऑटो बाहर वाहन निर्माता कंपनी इससे ऊपर की तैयारी कर चुका है कंपनी ना तो पेट्रोल और ना ही इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाले हैं बल्कि इसकी जगह है सीएनजी से चलने वाली पहली बाइक भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं उनकी इस सीएनजी बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है
बजाज पल्सर NS400Z के लॉन्च के समय बजाज कंपनी के डायरेक्टर राजीव बजाज ने बताया कि आगामी सीएनजी बाइक का नाम Bajaj Bruzer 125 CNG होगा जिसकी लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है बजाज अपनी इस बाइक को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 18 जून को लॉन्च करने वाली है।
CNG से चलने वाली बाइक्स की खास बात यह है कि यह पेट्रोल वाहनों से आधे दामों में चल सकती हैं इससे आम आदमी को काफी ज्यादा फायेदा पहुंचाने वाला है क्योंकि यह हम सब जानते हैं कि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं इस समय बजाज की CNG वाली बाइक एक बेहतरीन विकल्प सभी कस्टमर के लिए रहने वाली है आइये आगे जानते हैं यह बाइक किन फीचर्स के साथ में आएगी और इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में क्या हो सकती है।
Bajaj Bruzer 125 CNG Launch Date in India
Bajaj Bruzer 125 CNG Launch Date in India केबारे में बात करें तो इस बाइक की कथित तौर पर लॉन्च डेट बाहर आ चुकी है और यह CNG से चलने वाली पहली बाइक 18 जून 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है।
Bajaj Bruzer 125 CNG Price in India
Bajaj Bruzer 125 CNG Price in India के बारे में अगर बात करें तो फिलहाल कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मीडिया सूत्रों की माने तो इस सीएनजी बाइक की शुरुआती कीमत ₹80,000 एक्स शोरूम होने की उम्मीद है
ये भी पढ़ें Bajaj CNG Bike का इतंजार ख़त्म, 5 जुलाई को लांच होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, जानें कीमत और फीचर
Bajaj Bruzer 125 CNG Specification
Bike Name | Bajaj Bruzer 125 CNG |
Bajaj Bruzer 125 CNG Price in India | ₹80,000 (Approx) |
Bajaj Bruzer 125 CNG Launch Date in India | 18 June 2024 |
Engine | 110cc-125cc (Expected) |
Features | Telescopic Front Forks, Fully digital console, USB charging port and connectivity |
Fuel Mode | CNG |
Bajaj Bruzer 125 CNG Engine
बजाज की ओर से आने वाली पहली सीएनजी बाइक Bajaj Bruzer 125 CNG में 110 सीसी से 125cc तक का पावरफुल इंजन दिया जा सकता है वही है बाइक पेट्रोल इंजन से दोगुना माइलेज देने में सक्षम होगी हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की बाइक में कितने सीसी का इंजन दिया जाएगा
ये भी पढ़ें Bajaj Pulsar NS400Z Price in India: कंटाप लुक के साथ हुई लांच, जानिए कीमत और फीचर्स!
Bajaj Bruzer 125 CNG Features
आगामी Bajaj Bruzer 125 CNG मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में वह सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे जो एक आम पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध होते हैं टेस्टिंग के दौरान मिली छवियों से ऐसा प्रतीत होता है कि इस CNG बाइक में Bulky फ्यूल टैंक देखने को मिल सकता है जिसमें ड्यूल फ्यूल सिस्टम मौजूद होगा वही 17 इंच व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ एक मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक एवं ड्रम ब्रेक सेटअप दिया जा सकता है सुरक्षा की दृष्टि से इस बाइक में सिंगल चैनल ABS या कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिल सकता है इसके अलावा फुली डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट और कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।
हमने इस आर्टिकल में हमने Bajaj Bruzer 125 CNG Launch Date in India और Bajaj Bruzer 125 CNG Price in India के साथ-साथ Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Maruti Fronx SUV 2024: TATA को मात देने Maruti लॉन्च करेगा नयी SUV सिर्फ 8 लाख के बजट में, जानिये फीचर्स!
- Tata Altroz EV Launch Date and Price: टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लांच, जानिए कीमत और फीचर्स !
- Mahindra XUV 3XO Price in India: भारत में हुई लांच जानिए कीमत और फीचर्स !
- मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- Tata Safari EV Price: टाटा सफारी EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, 500km की रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स !
- Kia Tasman First PickUp Truck: टोयोटा की खटिया खड़ी करने Kia ला रही है अपना पहला पिकअप ट्रक, जानें कीमत और फीचर्स !
- 2024 Force Gurkha 5 Door Launch Date: कम कीमत में एकदम बबाल है ये कार, जानें इसके दमदार फीचर्स!
- Hero Electric Eddy: मोबाइल से भी सस्ती कीमत में ले जाइये Hero की दमदार स्कूटी जो देती है 85 किलोमीटर की रेंज और धुँआधार फीचर्स
- Yamaha ADV Motorcycle भारतीय बाजारों में यामाहा जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई एडवेंचर 150cc सेगमेंट बाइक, जाने डिटेल