Bajaj Pulsar NS400Z Price in India: दोस्तों बजाज मोटर वाहन कंपनी ने काफी लम्बे समय के बाद भारत ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपनी सबसे दमदार और हैवी Pulsar NS400Z को फाइनली ऑफिसियल तौर पर लांच कर दिया है पुराने मॉडल की अपेक्षा नई पल्सर में नए एलिमेंट्स जोड़ने के कारण लुक और भी ज्यादा आकर्षक और प्रीमियम नज़र आता है इस नई पल्सर NS400Z को भारतीय बाज़ार में 1.85 की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लांच किया है आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bajaj Pulsar NS400Z Price in India और इसके सभी Features के बारें में पूरी जानकारी बताते हैं।
Bajaj Pulsar NS400Z Price in India
Bajaj Pulsar NS400Z Price In India की अगर बात करें तो बजाज मोटर्स ने इस बाइक को भारतीय बाजार में 4 कलर वेरिएंट्स के साथ कीमत 1.85 लाख रूपये (एक्स शोरूम) कीमत पर लांच किया है जिसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है अगर आप भी इस मोटरसाइकिल को बुक करना चाहते है तो 5000 रूपये की राशि देकर अधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर बुक कर सकते है।
Bajaj Pulsar NS400Z Launch in India
Bajaj Pulsar NS400Z को आखिरकार बजाज की ओर से भारतीय बाज़ार में आज यानी 3 मई को लांच कर दिया गया है यह बाइक इस सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक में से एक है जिसका इंतज़ार कस्टमर्स काफी समय से कर रहे थे यह बाइक चार कलर विकल्पों में लांच की गई है, जिनमें ब्रुकलिन ब्लैक, ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मेटैलिक व्हाइट, प्यूटर ग्रे कलर शामिल है।
Bajaj Pulsar NS400Z Specification
Bike Name | Bajaj Pulsar NS400Z |
Bajaj Pulsar NS400Z Launch Date | 3 May 2024 |
Bajaj Pulsar NS400Z Price In India | ₹1.85 lakh (Ex Showroom) |
Engine | 373cc |
Power | 40 bhp |
Fuel Tank Capacity | 12L |
Top Speed | 154Km/h |
Weight | 174Kg |
Colors | Brooklyn Black, Glossy Racing Red, Pearl Metallic White, Pewter Grey |
Bajaj Pulsar NS400Z Design
नई पल्सर की डिज़ाइन की बात करें तो ‘NS’ सीरीज की इस बाइक को भी NS200 वाले प्लेटफार्म पर ही तैयार किया गया है जिसकी perimeter frame काफी मजबूत है और यही कारण है की कंपनी द्वारा इसी फ्रेम का उपयोग इस बाइक में किया गया है जब आप इसे पहली बार देखेंगे तो आपको यह NS200 के समान दिखेगी जिसके फ्यूल टैंक से लेकर साइड पैनल और स्प्लिट सीट से लेकर रीस्टाइल्ड टेल सेक्शन तक कई सारी शार्प लाइन्स मौजूद हैं।
इसके अलावा फ्रंट एंड पर एक सिंगल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, दोनों तरफ एलईडी DRLs को दिया गया है इस बाइक में 43mm शैंपेन गोल्ड कलर में USD फोर्क, 320 mm डिस्क ब्रेक और 17-इंच के अलॉय व्हील्स उपलब्ध कराए गये हैं कुल मिलकर राइडिंग करके समय एक अलग ही प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा।
Bajaj Pulsar NS400Z Engine
नई पल्सर NS400Z के इंजन के बारे में बात करें तो इस बाइक में 373cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड पावरफुल इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड गियर बॉक्स और एक स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ जुड़ा हुआ है यह इंजन 40 bhp की पॉवर और 35nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है Pulsar NS400Z की टॉप स्पीड 154Kmp/h है वहीं इस बाइक का वजन 174 किलो और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12 लीटर है।
Bajaj Pulsar NS400Z Features
Bajaj Pulsar NS400Z में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में नए ज़माने के सारे एडवांस तकनीक साथ आने वाले फीचर्स मौजूद हैं जिनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के सारे फीचर, एलईडीहेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर ,डिजिटल टेकोमीटर , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं।
Bajaj Pulsar NS400Z Rival
Bajaj Pulsar NS400Z की सीधी टक्कर इस रेंज में आने वाली बेहतरीन बाइक्स जैसे Bajaj Dominar 400,ट्रायंफ स्पीड 400, Upcoming Royal Enfield Guerrilla 450, KTM RC 390, KTM 390 Duke से होगा।
हमने इस आर्टिकल में Bajaj Pulsar NS400Z Launch Date और इसके Bajaj Pulsar NS400Z Price in India के साथ साथ इसके Specifications के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Mahindra XUV 3XO Price in India: भारत में हुई लांच जानिए कीमत और फीचर्स !
- मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है 2024 Bajaj Pulsar 220F, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में
- Tata Safari EV Price: टाटा सफारी EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, 500km की रेंज के साथ मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स !
- Kia Tasman First PickUp Truck: टोयोटा की खटिया खड़ी करने Kia ला रही है अपना पहला पिकअप ट्रक, जानें कीमत और फीचर्स !
- 2024 Force Gurkha 5 Door Launch Date: कम कीमत में एकदम बबाल है ये कार, जानें इसके दमदार फीचर्स!