Google URL Shortening Service Will Stop: गूगल की तरफ से हाल ही में एक बड़ा फैसला सुनाया गया है जिसके तहत लाखों goo.gl यूआरएल बंद होने वाले हैं जानकारी के लिए हम आपको बता दें अगर आपने शॉर्ट यूआरएल का नाम सुना है तो गूगल की ओर से goo.gl शॉर्ट यूआरएल सर्विस को पूर्णतः बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है।
शार्टनर की मदद से लंबी यूआरएल को शॉर्ट करने की आवश्यकता इसलिए पड़ती है ताकि उसे आसानी से किसी भी पोस्ट के साथ Link किया जा सके उदाहरण के तौर पर अगर किसी वेव URL लिंक को फेसबुक पर शेयर किया जाता है तो उसके लंबे यूआरएल के कारण वह देखने में काफी भद्दा नजर आता है वहीं शॉर्ट लिंक के साथ वह आकर्षक दिखाई देता है।
Google URL Shortening Service Will Stop
गूगल ने हालांकि अपनी goo.gl सर्विस की मदद से लम्बे लिंक को शॉर्ट लिंक में बदलने की सुविधा को बंद करने का ऐलान वर्ष 2018 में किया था जिसके बाद साल 2019 में इस फैसले पर अमल किया गया और शॉर्ट लिंक की सुविधा को बंद कर दिया गया गूगल की तरफ से अपडेट या फिर सर्विसेज में बदलाव किया जाना कोई बड़ी बात नहीं है यह कई बार हो चुका है जिसके लिए गूगल पूर्णतः स्वतंत्र है।
शोर्ट URL लिंक 25 अगस्त से पूरी तरह बंद
गूगल के घोषणा के मुताबिक 25 अगस्त 2025 के बाद गूगल यूआरएल की सुविधा बंद कर दी जाएगी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी और यूआरएल पर और यूआरएल ओपन करने पर 404 एरर दिखाई देगी जानकारी के मुताबिक गूगल पर लाखों की संख्या में शॉर्ट यूआरएल मौजूद है जिन्हें पूर्ण तरह बंद करने का फैसला गूगल की तरफ से लिया गया है।
Google से मिलेगा Alert
गूगल की इस घोषणा किम ने तो उसकी तरफ से यूजर्स को 23 अगस्त 2024 से एक अलर्ट नोटिफिकेशन पहुंचाया जाएगा उसके बाद जब भी कोई यूजर गूगल लिंक से बनी शॉर्ट लिंक पर क्लिक करेगा उसे ‘यह फीचर जल्दी काम करना बंद कर देगा‘ यह नोटिफिकेशन दिखाई देगा। हालांकि यह नोटिफिकेशन शुरुआती दिनों में सीमित यूजर्स के लिए भेजा जाएगा। लेकिन जैसे-जैसे goo.gl URL सर्विस को बंद करने की तारीख करीब आएगी, गूगल की तरफ से यह नोटिफिकेशन बाकी यूजर्स को भी भेज दिया जाएगा।
गूगल की तरफ से डेवलपर और वेबसाइट मलिक को इन शोर्ट लिंक्स को जल्द से जल्द अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं अगर समय रहते इन्हें अपडेट नहीं किया जाता है तो 25 अगस्त 2025 के बाद गूगल इन URL’s को पूरी तरह से बंद कर देगा।
Google Short URL Shutdown का लाखों यूजर्स पर होगा असर
Google के इस ऐलान के बाद इसका सीधा असर इंटरनेट पर मौजूद लाखों डेवलपर ओर वेबसाइट ओनर पर पड़ेगा। इसलिए गूगल की तरफ से पहले ही इस जानकारी को लोगों के बीच शेयर किया गया है ताकि लोगों को पर्याप्त समय मिल सके जिन यूजर्स ने लंबे लिंग को शर्तें शार्टनर के जरिए छोटे लिंक बनाकर इस्तेमाल किया है उनके लिए यह एक आवश्यक सूचना है।
आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में Google URL Shortening Service Will Stop के बारे में जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!
Read More:
- BSNL 5G Launch : बीएसएनल लाया 5G SIM सिर्फ ₹10 में खरीदें सब कुछ फ्री
- Xiaomi Mix Fold 4 and Mix Flip लॉन्च डेट कन्फर्म, 19 जुलाई को देंगें दस्तक, जानें सारे स्पेसिफिकेशन!
- Samsung Galaxy Z Fold 6 Price जान रह जाओगे दंग, इस फोल्डेबल फोन ने iphone के भी उड़ा दिए होश!
- Oneplus Pad 2 टैबलेट 6 स्पीकर्स और 9510mAh की तगड़ी बैटरी के साथ इस दिन होगा लांच!
- Motorola Razr 50 Ultra Price in India: 50MP OIS कैमरे के साथ लांच हुआ मोटोरोला का मुड़ने वाला स्मार्टफ़ोन, जानिए फीचर्स!
- Meta AI Chat Bot In India 2024: Meta AI Chat Bot भारत में हुआ लांच, WhatsApp, Facebook और Instagram पर मिलेगा फ्री एक्सेस
- OPPO Reno 12F: 12GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरे के साथ जल्द लॉन्च होगा OPPO का ये धांसू फ़ोन!