Google के ये सभी URL हो जाएंगे बंद, जानिए किस पर पड़ेगा असर?

Published On:

Follow Us:
Google के ये सभी URL हो जाएंगे बंद, जानिए किस पर पड़ेगा असर?

Google URL Shortening Service Will Stop: गूगल की तरफ से हाल ही में एक बड़ा फैसला सुनाया गया है जिसके तहत लाखों goo.gl यूआरएल बंद होने वाले हैं जानकारी के लिए हम आपको बता दें अगर आपने शॉर्ट यूआरएल का नाम सुना है तो गूगल की ओर से goo.gl शॉर्ट यूआरएल सर्विस को पूर्णतः बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है।

शार्टनर की मदद से लंबी यूआरएल को शॉर्ट करने की आवश्यकता इसलिए पड़ती है ताकि उसे आसानी से किसी भी पोस्ट के साथ Link किया जा सके उदाहरण के तौर पर अगर किसी वेव URL लिंक को फेसबुक पर शेयर किया जाता है तो उसके लंबे यूआरएल के कारण वह देखने में काफी भद्दा नजर आता है वहीं शॉर्ट लिंक के साथ वह आकर्षक दिखाई देता है।

Google URL Shortening Service Will Stop

गूगल ने हालांकि अपनी goo.gl सर्विस की मदद से लम्बे लिंक को शॉर्ट लिंक में बदलने की सुविधा को बंद करने का ऐलान वर्ष 2018 में किया था जिसके बाद साल 2019 में इस फैसले पर अमल किया गया और शॉर्ट लिंक की सुविधा को बंद कर दिया गया गूगल की तरफ से अपडेट या फिर सर्विसेज में बदलाव किया जाना कोई बड़ी बात नहीं है यह कई बार हो चुका है जिसके लिए गूगल पूर्णतः स्वतंत्र है।

शोर्ट URL लिंक 25 अगस्त से पूरी तरह बंद

गूगल के घोषणा के मुताबिक 25 अगस्त 2025 के बाद गूगल यूआरएल की सुविधा बंद कर दी जाएगी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी और यूआरएल पर और यूआरएल ओपन करने पर 404 एरर दिखाई देगी जानकारी के मुताबिक गूगल पर लाखों की संख्या में शॉर्ट यूआरएल मौजूद है जिन्हें पूर्ण तरह बंद करने का फैसला गूगल की तरफ से लिया गया है।

Google से मिलेगा Alert

गूगल की इस घोषणा किम ने तो उसकी तरफ से यूजर्स को 23 अगस्त 2024 से एक अलर्ट नोटिफिकेशन पहुंचाया जाएगा उसके बाद जब भी कोई यूजर गूगल लिंक से बनी शॉर्ट लिंक पर क्लिक करेगा उसे ‘यह फीचर जल्दी काम करना बंद कर देगा‘ यह नोटिफिकेशन दिखाई देगा। हालांकि यह नोटिफिकेशन शुरुआती दिनों में सीमित यूजर्स के लिए भेजा जाएगा। लेकिन जैसे-जैसे goo.gl URL सर्विस को बंद करने की तारीख करीब आएगी, गूगल की तरफ से यह नोटिफिकेशन बाकी यूजर्स को भी भेज दिया जाएगा।

Google के ये सभी URL हो जाएंगे बंद, जानिए किस पर पड़ेगा असर?
Google के ये सभी URL हो जाएंगे बंद, जानिए किस पर पड़ेगा असर?

गूगल की तरफ से डेवलपर और वेबसाइट मलिक को इन शोर्ट लिंक्स को जल्द से जल्द अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं अगर समय रहते इन्हें अपडेट नहीं किया जाता है तो 25 अगस्त 2025 के बाद गूगल इन URL’s को पूरी तरह से बंद कर देगा।

Google Short URL Shutdown का लाखों यूजर्स पर होगा असर

Google के इस ऐलान के बाद इसका सीधा असर इंटरनेट पर मौजूद लाखों डेवलपर ओर वेबसाइट ओनर पर पड़ेगा। इसलिए गूगल की तरफ से पहले ही इस जानकारी को लोगों के बीच शेयर किया गया है ताकि लोगों को पर्याप्त समय मिल सके जिन यूजर्स ने लंबे लिंग को शर्तें शार्टनर के जरिए छोटे लिंक बनाकर इस्तेमाल किया है उनके लिए यह एक आवश्यक सूचना है।

आज के इस लेख में हमने आपको आसान शब्दों में Google URL Shortening Service Will Stop के बारे में जानकारी विस्तार से दी है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो और हमारी साइट Taaza Halchal को सब्सक्राइब कर सकते हैं, धन्यवाद!

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mr. Jeet

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Jeet है और मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

Leave a comment