Hero Xtreme 160R 4V : भारतीय कंपनी हीरो मोटर, भारतीय बाजार में एक बार फिर लेकर आई है अपनी जबरदस्त मोटरसाइकिल जिसका नाम है Hero Xtreme 160R 4V | हीरो की बाइक्स हमेशा से ही शानदार रही है और ग्राहकों को भी इस कंपनी पर बहुत ज्यादा विश्वास होता है हीरो ने अपनी बाइक्स को तीन वेरिएंट के साथ और चार बहुत सुंदर कलर्स में निकाला है कंपनी ने अपनी इस बाइक में 2 फेस Bs6 इंजन इस्तेमाल किया है यह बाइक 45 किलोमीटर पर लीटर का बेहतरीन माइलेज देती है अगर आप भी इस बाइक में रुचि रखते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अर्थ तक अवश्य पढ़िए।
Hero Xtreme 160R 4V Price
Hero Xtreme 160R 4V बाइक की प्राइस की बात करें तो हीरो मोटर को द्वारा इस बाइक को 3 वरिएंट में निकाला है इस बाइक का बेस वेरिएंट 1,51,459 लाख का आता है इसी के साथ इस बाइक का मिड वेरिएंट 1,57,551 लाख का आता है बात करें इस बाइक का टॉप मॉडल का तो इसकी कीमत 1,61,649 लाख रुपय हैं इस बाइक में 4 शानदार कलर्स दिए गए हैं जिसमें मैट स्टेट ब्लैक, पैरेलेल रेड, मैट स्टेट ब्लैक प्रीमियम और शूटिंग नाईट स्टार शामिल हैं।
Specification | Value |
Engine Capacity | 163.2 cc |
Mileage | 45 kmpl |
Transmission | 5 Speed Manual |
Kerb Weight | 144 kg |
Fuel Tank Capacity | 12 litres |
Seat Height | 795 mm |
Hero Xtreme 160R 4V Feature
Hero Xtreme 160R 4V बाइक के फीचर्स की बात करें तो हीरो मोटर को द्वारा इस बाइक में बेहद अत्याधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम, कॉल अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर इसी के साथ एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप, लौ फ्यूल इंडिकेटर आदि फीचर्स का इस्तेमाल किया जोकि आपकी दैनिक दिनचर्या में बहुत काम में आने वाले हैं अगर हम इस बाइक के वजन की बात करें तो इस बाइक का वजन 144 किलो है और इस बाइक की ऊंचाई 795 एमएम की है।
Feature | Description |
Instrument Console | Digital |
Bluetooth Connectivity | Yes |
Navigation | Yes |
Call/SMS Alerts | Yes |
Speedometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Digital |
Additional Features | Swing Arm – Box Type (50*30 mm Rectangle Tube) Connect 2.0 (LIVE TRACKING, REMOTE IMMOBILIZATION, VEHICLE DIAGNOSTIC, FIND MY BIKE, PANIC ALERT + 20 More Features) |
Seat Type | Split |
Body Graphics | Yes |
Passenger Footrest | Yes |
Hero Xtreme 160R 4V Engine Specification
Hero Xtreme 160R 4V बाइक के इंजन की बात करें तो हीरो मोटर को द्वारा इस बाइक में 163 सीसी का 4 स्ट्रोक का एयर कूल्ड दमदार इंजन इस्तेमाल किया गया है यह इंजन 16.9Ps की ज़बरदस्त पावर और 16Nm का शानदार टॉर्क जेनेरेट करता है जो इस बाइक को बेहद पावरफुल बना देता है अगर हम इस बाइक के फ्यूल टैंक की बात करें तो इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी होती है और यह बाइक 45 किलोमीटर तक का बढ़िया माइलेज निकाल सकती है।
Hero Xtreme 160R 4V Suspension and brake
Hero Xtreme 160R 4V बाइक के इंजन की बात करें तो हीरो मोटर को द्वारा इस बाइक में आगे की ओर स्टैण्डर्ड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की ओर 7 स्टेप अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेंशंन इसेमल किये गए हैं इस बाइक में एडवांस ABS दिया गया है और दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
हमने इस आर्टिकल में Hero Xtreme 160R 4V के Price और Features के बारें में सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें और इसे साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करना ना भूलें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे TaazaHalchal को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें।
Read More:
- Mahindra Thar 5 Door: Armada के नाम से लांच होगी नयी Thar 5 डोर, धांसू लुक और फीचर्स के साथ कीमत होगी सिर्फ इतनी
- Toyota Innova Crysta को घर लाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जाने इसके फीचर वेरिएंट और कीमत के बारे में
- Jawa 42 Bobber को बनाइए अपनी हमसफर मात्र 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान और फीचर्स
- Hyundai Alcazar 2024 Launch Date In India: Amazing फीचर्स और लक्ज़री एहसास के साथ कीमत होगी इतनी, देखें डिटेल्स
- Honda Stylo 160: नई होंडा स्टाइलो 160 के सामने Activa भी फेल हो जाएगी, जानिए फीचर्स और कीमत
- Honda CB 300F से Yamaha परेशान, चलाने वाले का कहना मानेगी बाइक, जानिए Honda की इस गजब बाइक के फीचर्स और कीमत
- Hero Xpulse 200 4V के चकाचक फीचर और किफायती कीमत ने यामाहा का लूटा चैन, जानें डिटेल्स
- Honda Shine 100: इसके आगे Splendor की भी होती है हवा टाइट, किफायती कीमत में मिलता है 70km का माइलेज
- Bajaj Pulsar NS 125: नए अवतार में लांच हुई Pulsar में मिलते हैं, इतनी कीमत में ढेर सारे फीचर्स
- 2024 Pulsar F250 Price In India: अपाचे को धोबी पछाड़ देने लांच हुई नई Pulsar, जानिए कीमत और फीचर्स